Booking Coach For Baaraat : बारात के लिए ट्रेन ऐसे करें बुक

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Indian Railway, Booking Coach For Baaraat, Baaraat ke liye train book kaise kare?

Indian Railway, Booking Coach For Baaraat, Baaraat ke liye train book kaise kare? : शादी हर किसी के लिए एक खूबसूरत लम्हा होता है। इस दिन को कई लोग यादगार बनाने के लिए कई तरह के प्रयोग करते हैं। अगर आपकी शादी कहीं दूर हो रही है तो सबसे बड़ी परेशानी होती है बारातियों को ले जाना। कार से उतनी दूरी तय करना बड़ा ही टेंशन वाली बात हो जाती है। कभी-कभी आप सोचते होंगे कि क्या हम ट्रेन को बारात के लिए रिजर्व कर सकते हैं। जी हां बिल्कुल आपका सोच अब पूरा हो रहा है क्योंकि इंडियन रेलवे में ऐसी सुविधा है जिससे आप ट्रेन के कोच को आसानी से बारात के लिए बुक कर सकते हैं। आइए समझते हैं कि आप किस प्रकार ट्रेन को बारात के लिए बुक कर सकते हैं।

Indian Railway booking Coach for baaraat

जानकारी नहीं होने के कारण कई लोगों को इस प्रकार की बुकिंग करवाना काफी मुश्किल काम लगता है। ट्रेन की कोच को बुक कराने के लिए सबसे पहले आपको रेलवे के आईआरसीटीसी विभाग से संपर्क करना होगा। हालांकि ट्रेन का कोच बुक करवाना काफी आसान है, लेकिन आपको बता दूं की इसके लिए आईआरसीटीसी द्वारा तय की गई कीमत से 40 से 45 फीसदी किराया आपको अधिक देना होगा। इसके अतिरिक्त आपको सिक्योरिटी के तौर पर एक निश्चित राशि रेलवे के सुरक्षा निधि में डिपाजिट करना होगा। यह राशि बाद में आपको वापस कर दी जाएगी। हाल के कुछ दिनों में आंकड़े यह कहती है कि बारात के लिए ट्रेनों का बुकिंग करवाने की संख्या में ज्यादा तेजी देखने को मिल रहा है। प्रतिवर्ष 100 से अधिक कोच बारातियों के लिए बुक किए जा रहे हैं।

booking coach for baaraat
booking coach for baaraat

booking Coach for baaraat के लिए जरूरी दस्तावेज

अगर आप इंडियन रेलवे के कोच को बारात अथवा अन्य किसी समारोह के लिए बुक करना चाहते हैं तो आपको निम्नलिखित दस्तावेजों की आवश्यकता होगी।

  1. सबसे पहले आपको आईआरसीटीसी से अपना आईडी और पासपोर्ट बनवाना पड़ेगा।
  2. वेरिफिकेशन के लिए आपको मोबाइल नंबर देनी होगी। इसी नंबर पर वेरिफिकेशन प्रक्रिया पूरी की जाएगी।
  3. पेमेंट का लेखा जोखा के लिए पैन नंबर की आवश्यकता होगी।
  4. मोबाइल नंबर पर ओटीपी आने के बाद आपकी वेरीफिकेशन पूरी हो जाएगी।
  5. जैसे ही आप ओटीपी डालते हैं आप अगले प्रक्रिया के लिए तैयार हो जायेंगे।
  6. पहचान के लिए आधार कार्ड की आवश्यकता होगी। यह वेरीफिकेशन के वक्त दर्ज करना होता है।

कौन-कौन से कोच आते हैं बुकिंग के अंतर्गत

इंडियन रेलवे में कई प्रकार के कोच होते हैं। लेकिन सभी कोच बुकिंग के लिए उपलब्ध नहीं होते हैं। इसमें फर्स्ट एसी, सेकंड एसी थर्ड एसी एसी चेयरकार एक्सक्लूसिव चेयर कार SA, HB, सेकंड क्लास जनरल पैंट्री कार नॉन एसी सैलून एसी सैलून स्लीपर एसएलआर हाई कैपेसिटी पार्सल वेन जनरल व अन्य कोच शामिल हैं। इसमें चुनिंदा कोच आपके बुकिंग के लिए उपलब्ध होंगे।

बुकिंग करने में लगने वाली खर्च

आईआरसीटी इस पर एक मोटा रकम लेती है। आपको बता दें कि जिस ट्रेन को आप बुक करना चाहते हैं, उसके एक कोच के आपको करीब 50 हजार रुपये देने होंगे। इसके अतिरिक्त अगर आप 18 डिब्बों की पूरी ट्रेन बुक करवाना चाहते हैं तो आपको 9 लाख रुपए के साथ हाल्टिंग चार्ज 7 दिन के बाद 10 हजार रुपए प्रति कोच अतिरिक्त लगेंगे।

बुकिंग करवाने के लिए नियम एवं शर्तें

अगर आप इंडियन रेलवे से ट्रेन की बुकिंग (booking Coach for baaraat) करवाना चाहते हैं तो आपको 1 से 6 महीने पहले इसकी बुकिंग प्रक्रिया पूरी कर देनी होगी। जिस ट्रेन के कोच को आप बुक करना चाहते हैं उसमें 18 से 24 कोच होंगे जहां 3 SLR कोच जरूरी है। ट्रेन में दो स्लीपर कोच भी अनिवार्य है। अगर आपको इतने कोच की जरूरत नहीं है। आप कम कोच लेना चाहते हैं फिर भी आपको 18 कोच के बराबर सुरक्षा निधि का भुगतान करने ही पड़ेंगे। अगर किसी कारणवश आप इस बुकिंग को कैंसिल करना चाहते हैं तो यात्रा से 48 घंटे पहले कर सकते हैं। यात्रा के दौरान ट्रेन किसी भी स्टेशन पर 10 मिनट से अधिक नहीं रुकेगी।

बुकिंग कराने की प्रक्रिया

अगर आप की भी शादी कहीं दूर ऐसी जगह पर हो गई हो जहां बारातियों को लेकर जाना चुनौती है। तो आज ही अपने बारातियों के लिए ट्रेन का कोच बुक कराएं। इसके लिए आप दिए गए स्टेप्स को ध्यान ध्यान पूर्वक समझे-

  1. सबसे पहले आपको आईआरसीटीसी के ऑफिशियल वेबसाइट में जाना होगा।
  2. आपके पास एक होमपेज खुल जाएगा।
  3. यहां से आप AFTER Service में जाएं।
  4. यहां आपको लॉगिन के लिए कहा जाएगा जहां आप अपना आईडी और पासवर्ड डालकर लॉगइन करना होगा।
  5. यहां आपको पूछे जाने वाली सभी जानकारियों को सही सही भरना होगा।
  6. जिस दिन आपको सफर करना है उस दिन की तिथि तथा दस्तावेज सबमिट करने के बाद ऑनलाइन पेमेंट करना होगा।
  7. इसके बाद आपकी बुकिंग प्रक्रिया पूरी हो जाएगी और आपको बुकिंग की तिथि में ट्रेन आपके सर्विस के लिए उपलब्ध होगी।

रेलवे का यह नियम (Booking Coach For Baaraat) काफी शानदार है। अब कोई भी अपनी शादी को इस तरह से यादगार बना सकते हैं। यह जानकारी आपको कैसा लगा हमें कमेंट करके जरूर बताइएगा।

यह भी पढ़ें-

आयुष्मान कार्ड 2022- जानिए रजिस्ट्रेशन करवाने का पूरा तरीका Step by Step

प्रधानमंत्री मुद्रा योजना क्या है? इसका फायदा आप कैसे ले सकते हैं जानिए विस्तार से

SWOT Analysis क्या है? अपनी ताकत को पहचानिए और कैरियर को दीजिए एक नई उड़ान..

योग क्या है? चैलेंज है इसे पढ़ने के बाद आप कल से ही योग करना शुरू कर देंगे।

ताल ठोकते हुए दंगल का एक सितारा अब हमारे बीच नहीं है जानिए टीवी के मशहूर एंकर रोहित सरदाना के जीवन के बारे में।

खुल गया राज ! जानिए खान सर कौन है और उनका पूरा नाम क्या है?

पति के प्रधानमंत्री बनने तक चावल का एक दाना तक ग्रहण न करने वाली जशोदाबेन मोदी का जीवन परिचय.. जानिए उन्हें करीब से

इस मंदिर को विदेशी आक्रांताओं ने कई बार लूटा.. लेकिन फिर भी यह अपने विराट स्वरूप में टिका रहा.

अटल पेंशन योजना क्या है? बस थोड़ा सा काम करके आप भी उठा सकते हैं इसका फायदा जानिए कैसे?

Share with Love

Comments are closed.