Exit Poll 2023: पांच राज्यों के विधानसभा का एग्जिट पोल आउट, बीजेपी ने पलट दी खेल
तेलंगाना विधानसभा चुनाव (Telangana Election) आज गुरुवार को खत्म हो जाएगी। इससे पहले चार राज्यों में मतदान कराए जा चुके हैं। इन राज्यों में राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ तथा मिजोरम शामिल है। तेलंगाना का वोटिंग खत्म होते ही सभी को Assembly Election Exit Pole 2023 का बेसब्री से इंतजार रहेगा।
ये है चुनाव आयोग की गाइडलाइन
Exit Poll 2023 के लिए आपको थोड़ा सा इंतजार करना पड़ेगा क्योंकि चुनाव आयोग ने गुरुवार 30 नवंबर को 6:30 बजे से पहले किसी भी प्रकार के एग्जिट पोल पर रोक लगा रखी थी। लेकिन अब यह रोक हटा ली गई है और अब यह 5:30 बजे तक ही लागू रहेगी।
इसके बाद सभी एजेंसियां अपना एग्जिट पोल प्रस्तुत कर सकेंगे। सभी पांच राज्यों के नतीजे 3 दिसंबर को घोषित किए जाएंगे। पांच राज्यों के विधानसभा के नतीजे बेहद महत्वपूर्ण है क्योंकि आने वाले 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए यह महत्वपूर्ण संकेत होंगे।
पांच राज्यों में से तीन राज्य ऐसे हैं जहां पर कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी के बीच सीधी टक्कर है। बाकी दो राज्यों में त्रिकोणीय मुकाबले देखे जा सकते हैं। तेलंगाना में भारतीय जनता पार्टी और BRS तथा कांग्रेस के साथ त्रिकोणीय मुकाबला है।
ये पार्टियों भी आजमा रही है किस्मत
मिजोरम में मिजो नेशनल फ्रंट राज्य में प्रमुख राजनीतिक दलों में से एक है। इसके अलावा कई राजनीतिक पार्टियों भी अपनी किस्मत आजमा रही है। इनमें प्रमुख है समाजवादी पार्टी, आम आदमी पार्टी बहुजन समाज पार्टी, AIMIM इत्यादि हैं।
अभी कांग्रेस राजस्थान तथा छत्तीसगढ़ में सत्ता पर काबिज है वहीं मध्य प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार है। MNF Zoramthanga मिजोरम के मुख्यमंत्री हैं वहीं BRS के के. चंद्रशेखर राव तेलंगाना के मुख्यमंत्री हैं।
Exit Pole 2023 में अभी वक्त है लेकिन जनता के रुझान बता रही है कि बीजेपी के हाथ में कई बड़े राज्य आ सकते हैं। एग्जिट पोल के साथ Pole Of Pole के भी नतीजे आज आपको देखने को मिलेंगे।
एग्जिट पोल 2023 से संबंधित जानकारी तुरंत प्राप्त करने के लिए आप हमारे वेबसाइट के नोटिफिकेशन को ऑन कर लें।