वोटर लिस्ट में अपना नाम कैसे चढ़ाएं?-How to Register to Vote #India?
How to Register to Vote #India : लोकतंत्र के सबसे बड़े पर्व की शुरुआत हो चुकी है। ऐसे में वोटर कार्ड बनाने तथा सुधारने संबंधी कार्य तेज गति से हो रहे हैं। जब चुनाव की बात आती है तो ऐसे मतदाता जिन्हें पहली बार वोटिंग करना होता है, वे इस बात की उलझन में रहते हैं कि आखिर वोटिंग के लिए रजिस्टर कैसे करें? आज मैं आपको वोटिंग के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे करना है तथा वोटर आईडी कार्ड आपको कैसे मिलेगी इसकी पूरी जानकारी इस आर्टिकल में देने वाला हूं। इसके अलावा (Other than) घर बैठे ऑनलाइन वोटिंग card के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे करें तथा वोटर आईडी कैसे प्राप्त करें इसकी जानकारी भी दूंगा।
How to Register to Vote #India
भारत का संविधान 18 साल की उम्र में वोट डालने का अधिकार (Right to Vote in India) देता है। इससे पहले वोट डालने की उम्र 21 साल थी। भारत देश का कोई भी युवा जिनकी उम्र 18 साल हो चुकी है वे वोट डालने के योग्य हो जाते हैं। पहली बार वोट डालने वाले युवाओं में अलग ही उत्साह देखा जाता है। लेकिन उन्हें इस बात का कन्फ्यूजन होता है कि आखिर वोटिंग के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे करवाएं (How to register to vote #India). उन्हें वोट करने की पूरी प्रक्रिया के बारे में जानकारी नहीं होती है। चलिए आज इसी प्रक्रिया के बारे में जानते हैं-
Voters Id | Register to vote #india
वोट डालने के लिए वोटर आईडी कार्ड (voterid card) एक जरूरी दस्तावेज होता है। इसके बगैर कोई भी व्यक्ति वोट नहीं कर सकता है। वोटर आईडी कार्ड निर्गत कराने के लिए चुनाव आयोग (Election Commission) द्वारा सभी पंचायतों में एक अधिकारी नियुक्त करते हैं। उस अधिकारी को बूथ लेवल ऑफिसर (BLO) के नाम से जाना जाता है। इनका काम नए वोटरों का वोटर आईडी कार्ड बनवाना है। इसके साथ ही (as well as) पुराने वोटरों का जिनकी वोटर आईडी खराब हो गई हो अथवा गुम हो गई हो उनको नए वोटर आईडी कार्ड उपलब्ध करवाना है।
Voter id registration-प्रक्रिया
वोटर आईडी कार्ड बनवाने अथवा वोटर आईडी रजिस्ट्रेशन (Voter id registration) प्रक्रिया दो प्रकार से होती है। ऑनलाइन तथा ऑफलाइन। यह दोनों ही प्रक्रियाएं काफी सरल होती है। ऑनलाइन प्रक्रिया में आप घर बैठे वोटर आईडी कार्ड अथवा वोटर आईडी के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। वही ऑफलाइन प्रक्रिया में आप डॉक्यूमेंट के साथ संबंधित बूथ लेवल ऑफिसर (BLO) से संपर्क कर सकते हैं। आइए दोनों प्रक्रियाओं को बारी-बारी से जानते हैं।
Voterid apply offline (ऑफलाइन प्रक्रिया)
- ऑफलाइन प्रक्रिया के द्वारा वोटर आईडी कार्ड बनवाने के लिए अथवा अपना नाम वोटर लिस्ट में जुड़वाने के लिए अपने पंचायत के बूथ लेवल ऑफिसर से जाकर मिले।
- यहां आपको मतदाता सूची में नाम जोड़ने के लिए एक फॉर्म दिया जाएगा। इस फॉर्म में सभी जानकारी को सही-सही भरे।
- जन्मतिथि के सत्यापन के लिए स्कूल का एडमिट कार्ड अथवा जन्म प्रमाण पत्र संलग्न करने की आवश्यकता होगी।
- उस फॉर्म में एक पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ (हाल ही का खींचा हुआ) चिपकाना है और उसे बीएलओ को जमा कर देना है।
- 1 महीने के अंदर आपका वोटर आईडी कार्ड बनकर आ जाएगा। जिसे अपने एरिया के बूथ लेवल ऑफिसर से प्राप्त कर सकते हैं।
Voter id apply online (ऑनलाइन प्रक्रिया)
ऑनलाइन वोटर आईडी (voter id online) कार्ड बनवाने की प्रक्रिया काफी सरल है। इसे आप घर बैठे भी बना सकते हैं। अगर आप थोड़ा टेक्निकल है तो इसे बनाना आपके लिए बहुत आसान है। आइए ऑनलाइन प्रक्रिया द्वारा वोटर आईडी कार्ड बनाने के बारे में पूरी प्रक्रिया जानते हैं-
सबसे पहले आपको भारतीय निर्वाचन आयोग के आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। आप यहां क्लिक करके भी राष्ट्रीय मतदाता सेवा पोर्टल में सीधे जा सकते हैं।
इसके बाद (after this) आपको Register as new Elector/Voter के विकल्प पर जाकर लॉगिन पर क्लिक करना होगा।
यहां आपको Register as a new user पर क्लिक करना होगा।
आपके पास यहां एक छोटा सा फॉर्म खुलेगा जहां अपना मोबाइल नंबर डालकर ओटीपी के साथ वेरीफाई करना होगा।
अगर आपके पास Epic नंबर है तो I have epic Number पर क्लिक करें अन्यथा I don’t have epic number पर क्लिक करें।
यहां पर आप अपना नाम, ईमेल आईडी तथा पासवर्ड चुनने के बाद रजिस्टर पर क्लिक कर दें।
इतना करने के बाद आपको लॉगइन होने के लिए कहा जाएगा। यहां आप अपना ईमेल आईडी अथवा मोबाइल नंबर और पासवर्ड डालकर लॉगइन कर ले।
अब आपके पास Fresh Inclusion/Enrollment का विकल्प दिखाई देगा उसे क्लिक करना होगा।
यहां से आपके रजिस्ट्रेशन करने की प्रक्रिया शुरू हो जाती है। अब फोन में जैसे जैसे आप से पूछा जाए सभी चीजों को सही-सही भरें।
पहचान के लिए आधार कार्ड, जन्म प्रमाण पत्र, ड्राइविंग लाइसेंस इत्यादि को स्कैन करके अपलोड करना होगा।
सभी प्रक्रियाएं पूरी होने के बाद 1 महीने के अंदर आपकी वोटर आईडी कार्ड बन जाएगी।
उसके बाद आपको वोटर आईडी कार्ड ऑनलाइन डाउनलोड करने का ऑप्शन मिल जाएंगे। वहां से आप अपना वोटर आईडी कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
Conclusion
अब आप जान गए होंगे How to Register to Vote #India. इस प्रकार से आप वोटर लिस्ट में अपना नाम जोड़कर वोटर आईडी प्राप्त कर सकते हैं। उसके बाद आप वोट देने के लिए पूरी तरह से योग्य हो जाएंगे। चुनाव के वक्त यही वोटर आईडी आपके लिए काम देगा।
यह जानकारी आपको कैसा लगा हमें कमेंट करके जरूर बताइएगा। ऐसे ही नई नई जानकारी के लिए Info Tak को विजिट कर सकते हैं।
You May Like-
बिना इंटरनेट Google Pay, Phonepe Upi पेमेंट का ऐसे करें इस्तेमाल
Bhagwa Lehrayenge Caller Tune कैसे सेट करें
Omicron Variant First Symptom-सावधान! ये है ओमीक्रॉन का पहला लक्षण, आज जान लो
Katla Fish Benefits : कतला मछली खाने के इतने फायदे सुनकर हैरान हो जाएंगे
New Year पर घर में लगाएं ये lucky plants, चुंबक की तरह खिंचा चला आएगा पैसा
UPI Transaction करते हैं, तो इन पांच Tips का हमेशा रखें ख्याल
Booking Coach For Baaraat : बारात के लिए ट्रेन ऐसे करें बुक
Mukhyamantri Vridhjan Pension Yojana 2022-योजना का लाभ कैसे लें
अपना खाता 2022 : राजस्थान भूलेख, जमाबंदी तथा भू-नक्शा की संपूर्ण जानकारी