UPI Transaction tips : ऑनलाइन पेमेंट भले ही हमारे दैनिक जीवन को आसान बनाती है लेकिन दूसरी तरफ हमारी थोड़ी सी गलती के कारण हमें बहुत नुकसान उठाना पड़ सकता है। आजकल की ऑनलाइन फ्रॉड की घटनाएं बढ़ती जा रही है। ये लोग उन लोगों को अपना शिकार बनाते हैं जिन्हें साइबर फ्रॉड के बारे में मालूम नहीं है। अगर आप भी यूपीआई से संबंधित कोई भी upi पेमेंट एप (UPI payment app) इस्तेमाल करते हैं तो आप सावधान हो जाइए, क्योंकि इनके फ्रॉड करने के तरीके अब बदल चुके हैं। इस प्रकार के नए-नए फ्रॉड के तरीकों से बचने के लिए आप इन 5 बातों का ख्याल रखेंगे तो आपका ऑनलाइन लेनदेन बिल्कुल सुरक्षित रहेगा।
UPI Transaction tips (ऑनलाइन पेमेंट के लिए जरूरी बातें)
आजकल टेक्नोलॉजी के बढ़ते जमाने में जहां एक तरफ यह लोगों के काम को आसान कर देते हैं, वहीं दूसरी तरफ यह परेशानियों का सबब भी बन जाता है। ऑनलाइन ठगी के मामले दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। खून पसीने एक कमाए हुए पैसे को ठग एक झटके में उड़ा ले जाते हैं।
यह सब कानून के नाक के नीचे होता है, लेकिन इस पर अंकुश लगा पाने में सरकार भी असमर्थ है। साइबर युद्ध को दुनिया का अगला युद्ध माना जाता है। इससे निपटना किसी चुनौतियों से कम नहीं है। आज हम आपको पांच ऐसे टिप्स बताएंगे जिससे आप आसानी से और सुरक्षित लेनदेन कर पाएंगे।
Strong Pasaword for upi Transaction (मजबूत पासवर्ड बनाएं)
जिस payment app का आप हमेशा उपयोग करते हैं उस पर मजबूत पासवर्ड या स्क्रीन लॉक सेट करके रखना चाहिए। एक ही पासवर्ड ज्यादा दिनों तक नहीं रखना चाहिए। समय-समय पर पासवर्ड बदलते रहना चाहिए। इससे किसी भी प्रकार की लेन-देन में आसानी होगी तथा आपका पेमेंट एप सुरक्षित रहेगा।
अगर आप यूपीआई आधारित पेमेंट कर रहे हैं तो यूपीआई से संबंधित फोन नंबर, यूपीआई ऐड्रेस, क्यूआर कोड, वर्चुअल पेमेंट ऐड्रेस इत्यादि शेयर करना चाहिए। इसके अलावा UPI में उपयोग होने वाली किसी भी आंतरिक गतिविधियों को लोगों के साथ शेयर नहीं करना चाहिए।
Verify before payment (पेमेंट से पहले वेरीफाई करें)
अगर आप किसी भी व्यक्ति या संस्था को यूपीआई पेमेंट के माध्यम से लेनदेन कर रहे हैं। पेमेंट करने से पहले वेरीफाई जरूर कर ले की पेमेंट के लिए दिया गया यूपीआई नंबर फोन नंबर अथवा क्यूआर कोड संबंधित व्यक्ति या संस्था का है या नहीं।
जब आप क्यूआर कोड, यूपीआई अथवा फोन नंबर से पेमेंट करते हैं, तो रिसीवर का रजिस्टर्ड नाम स्क्रीन पर दिखाई देना चाहिए। अगर ऐसा नहीं करते हैं तो यूपीआई से गलत व्यक्ति को भेजा गया पैसा वापस नहीं होता है। इससे आपको नुकसान उठाना पड़ सकता है।
Give importance to UPI ID (यूपीआई आईडी को महत्व दें)
किसी भी ऑनलाइन पेमेंट में यूपीआई आईडी अथवा क्यूआर कोड को ज्यादा महत्व देना चाहिए। यह काफी सुरक्षित होता है। कभी-कभी फोन नंबर के द्वारा भी पैसे का ट्रांसफर किया जाता है।
इसमें गड़बड़ी होने की संभावना ज्यादा रहती है क्योंकि एक फोन नंबर कई यूपीआई एड्रेस के साथ लिंक रहते हैं। यूपीआई आईडी तथा क्यूआर कोड लोगों के साथ आसानी से शेयर किया जा सकता है। यह बिल्कुल सेफ होता है।
Avoid using more UPI apps (कम से कम यूपीआई ऐप का इस्तेमाल करें)
किसी भी प्रकार की ऑनलाइन पेमेंट के लिए एक यूपीआई ऐप पर्याप्त होता है। ज्यादा ऐप के इस्तेमाल से आपको पासवर्ड याद रखने संबंधी कई प्रकार की दिक्कतें आ सकती है। आजकल किसी भी प्रकार की यूपीआई आधारित पेमेंट प्लेटफार्म से किसी भी दूसरे ऐप के यूपीआई पर ट्रांसफर किया जा सकता है।
यूपीआई आधारित कंपनियों की ओर से अब इंटरोऑपरेबिलिटी उपलब्ध कराई जाती है। यह सभी प्रकार के बैंक, एप्स तथा अन्य प्लेटफार्म को सपोर्ट करती है जिससे वित्तीय लेनदेन में किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं होती है।
Update UPI app (यूपीआई एप को अपडेट रखें)
यूपीआई संबंधित मोबाइल ऐप को समय-समय पर अपडेट करते रहना चाहिए। यूपीआई पेमेंट एप को अपडेट करने के लिए एंड्राइड वाले गूगल प्ले स्टोर तथा आईफोन वाले एप स्टोर से ही ऐप को अपडेट करना चाहिए।
जब कंपनी द्वारा ऐप को अपडेट किया जाता है तो उसमें कई तरह के सिक्योरिटी फीचर्स मौजूद होते हैं। यह आपके ऐप के इस्तेमाल को सुरक्षित बनाते हैं तथा कई प्रकार के नए फीचर भी उपलब्ध करवाते हैं। किसी भी थर्ड पार्टी से ऐप को अपडेट न करें।
उम्मीद करता हूं यह जानकारी आपको अच्छी लगी होगी। इसे ज्यादा से ज्यादा लोगों के साथ शेयर करें ताकि लोग इसके बारे में जान सकें।
यह भी पढ़ें-
Indian Railway – अब कार नहीं ट्रेन से जाइए बारात, जानिए बुकिंग प्रक्रिया.
मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना 2022 : जानिए बिहार के बुजुर्ग कैसे उठा पाएंगे इसका लाभ?
इस मंदिर को मुगलों ने कई बार तोड़ा, फिर भी आज तक अपने विराट स्वरूप में खड़ा है।
Rohu Fish | रोहू मछली खाने के फायदे जानकर आप दांतो तले उंगली दबा लेंगे
ऐसे ले सकते हैं राजस्थान के लोग अपनी भूलेख जमाबंदी भू नक्शा खसरा खतौनी इत्यादि की संपूर्ण जानकारी।
E-Shram Card Registration 2021 : इतने फायदे हैं सुनकर यकीन नहीं होगा