YouTube Se Paise Kaise Kamaye 2022 in Hindi : दोस्तों अगर आप यूट्यूब देखते हैं, वैसे यूट्यूब तो आप देखते ही होंगे। लेकिन आपने कभी यह सोचा है कि इतने सारे Youtubers आ रहे हैं, इतनी सारी Channels बन रहे हैं। भर भर के Videos आ रहे हैं।
घुमा फिरा कर ये जो लोग हैं वीडियो अपलोड कर रहे हैं यानी कि जो Youtubers है। वह अपना टाइम अगर यूट्यूब को दे रहे हैं तो रिटर्न में यूट्यूब उन सब को क्या वापिस करता है? घुमा फिरा के बात करें तो यह Youtubers पैसे कमाने के लिए ही यह सब करते हैं।
यहां जो यूट्यूब है एक तरह से बोल सकते हैं कि यह एक वेबसाइट है जो कि Google का प्रोडक्ट है। मतलब Google ने ही यूट्यूब को खरीद कर रखा हुआ है। अब यूट्यूब लोगों को अलग-अलग ऑप्शन देता है।
ऑप्शन का मतलब लोगों को बोलता है या तो आप दर्शक बन जाए या फिर आप एक वीडियो Creator बन जाएं या तो खुद की चैनल बना ले और खुद की वीडियो अपलोड करें।
Youtube Se Paise Kaise Kamaye in Hindi
अभी यहां जो अपलोड करने वाली बात है, चैनल बनाने वाली बात है तो यूट्यूब यहां परमिशन देता है कि आप कुछ भी तरीके की वीडियो बना सकते हैं।
चाहो तो एनीमेशन वीडियो बना लो, चाहो तो कार्टून वीडियो बनाओ, चाहे तो ब्लॉग बनाओ या कुछ भी समझ में ना आए तो आप दिन भर में कुछ भी करते हो उसका वीडियो बनाओ।
इससे होगा यह कि आपकी वीडियो अपलोड होते जाएंगे यूट्यूब पर एक तरफ से वीडियोस की भरमार लग जाएगी यूट्यूब पर और दूसरी तरफ से जो लोग वह वीडियो देखने आएंगे।
जो वीडियो देख रहे हैं लोग, उनको बोला जाता है Viewers. जो Viewers है यह फ्री में वीडियो देखेंगे। लेकिन जिनका वीडियो था यानी कि जिन्होंने वीडियो अपलोड किया था, उसको यूट्यूब पैसा देगा.
यहां यूट्यूब जो पैसा दे रहा है वह अपनी जेब से नहीं दे रहा है, बल्कि यूट्यूब के पास है बहुत सारे advertisers.
गूगल ऐडसेंस (How to Earn Money from Google adsense)
एडवरटाइजर्स मतलब ऐसी कंपनियां जो पैसा देने के लिए तैयार है। उनका प्रोडक्ट प्रमोट करने के लिए वह एडवरटाइजर जाता है गूगल के पास।
यह जो एडवरटाइजर का पैसा एडवरटाइजर्स के ऐड है, यूट्यूब अपने हिसाब से अलग-अलग चैनल सिलेक्ट करेगा। अलग अलग कैटिगरीज की उनकी वीडियो के खुलने से पहले वह ऐड दिखाए जाएंगे।
मान लो ₹100 एडवरटाइजर ने दिए यूट्यूब को तो यूट्यूब उसका 45% अपने पास रखेगा यानी कि 45 रुपया खुद रखेगा और बाकी 55 रुपया उसको देगा जिसकी वीडियो पर यह ad दिखाया जा रहा है।
जितने भी आप वीडियोस देखते हैं, यूट्यूब पर जितने भी आपको ऐड्स दिखता है तो यह सोच लीजिए कि एड्स का पैसा जितना भी है उसका 55% उसको मिला है, बाकी यूट्यूब ने रखा है।
यहां बैठे बिठाए जितने भी व्यूज हम लोग दे रहे हैं जितने वीडियो अपलोड हो रहे हैं बैठे-बिठाए ऑटोमेशन में यूट्यूब की कमाई होती जा रही है 45%. तो यह जो 45% है इस 45% से यूट्यूब पूरे सर्वर की कॉस्टिंग खुद के एडवरटाइजर्स लाना यह सब चीज का पैसा यूट्यूब ले रहा है बैठे-बिठाए।
वीडियो में ad दिखाने के मिलते हैं पैसे
यहां पर जो यूट्यूब पर है वह अपना वीडियो अपलोड करेंगे। वीडियो पर ऐड दिखेंगे उनको पैसा मिलेगा। यहां पर अगर सिंपल लॉजिक में देखें तो एडवरटाइजर्स यूट्यूबर तक पैसा तो पहुंचा रहा है, पर बीच में जो यूट्यूब है वह जो 45% शेयर है वह डायरेक्टली रख रहा है।
इतने सारे जो चैनल बनते हैं जिससे यूट्यूब की मेजर कमाई उसके क्रिएटर्स से ही मिलते हैं। सारे यूट्यूबर को अपना बैंक अकाउंट पहले से ही दे कर रखना पड़ता है, ताकि हर महीने कि 22 तारीख को गूगल क्रिएटर्स के पैसे उसके अकाउंट में भेज सकें।
आपके चैनल में जितने सारे व्यूज आते हैं उसका 45% शेयर काट कर महीने की 21 या 22 तारीख को गूगल आपके अकाउंट में पैसे ट्रांसफर कर देती है। तो जितने सारे यूट्यूबर है घर बैठे पैसे कमा लेते हैं इसके द्वारा। ऐड यूट्यूब चैनल पर गूगल ऐडसेंस के द्वारा संचालित होता है। अब आइए जानते हैं गूगल ऐडसेंस से पैसे कैसे कमाते हैं।
Youtube Monetize Kaise Kare
हालांकि अगर आप एक वीडियो क्रिएटर हैं तो ऐडसेंस से पैसे कमाना काफी आसान है। लेकिन इसके लिए आपको अपने चैनल को Monetize करना होगा। चैनल को मोनेटाइज करने के लिए यूट्यूब की पॉलिसी के अनुसार 2 शर्त रखी गई है। आइए इन दोनों शर्तों को बारी-बारी से जान लेते हैं-
- यूट्यूब की गाइड लाइन के अनुसार आपका चैनल तभी मोनेटाइज होगा जब आपके 1000 सब्सक्राइबर्स पूरे हो जाएंगे।
- इसके अलावा आपके पूरे यूट्यूब चैनल में 1 साल में 4000 घंटे वॉच टाइम पूरे होने चाहिए।
आपके यूट्यूब चैनल में किसी भी प्रकार की कम्युनिटी गाइडलाइन का वायलेंस अथवा कॉपीराइट स्ट्राइक नहीं होनी चाहिए। जैसे ही इन शर्तों को आप पूरा करते हैं आपका चैनल मोनेटाइजेशन के लिए एलिजिबल हो जाएगा। अब इसे आप अपने ऐडसेंस अकाउंट के साथ लिंक कर सकते हैं।
Note: यूट्यूब की सेवा शर्तों को जानने के लिए उनकी पॉलिसी गाइडलाइन को अच्छे से जरूर पढ़ें।
YouTube प्रीमियम कंटेंट द्वारा (Youtube Premium Content)
आज भी यूट्यूब में दो तरह के चैनल आपको दिखाई देंगे। एक तरफ जहां लोग फ्री में वीडियो देख सकते हैं। वहीं दूसरी तरफ लोग पैसे देकर उनका सब्सक्रिप्शन लेते हैं। उसके बाद वे प्रीमियम कंटेंट का आनंद लेते हैं।
ऐसे कंटेंट जो प्रीमियम होते हैं वे काफी शानदार होते हैं। तभी लोग पैसे देकर उन्हें देखते हैं। इससे जो प्रॉफिट मिलती है वह काफी ज्यादा होता है। हालांकि ऐसे चैनलों पर ऐड नहीं लगे होते हैं।
अगर आप भी यूट्यूब में मेहनत कर रहे हैं तो मेरा आपसे यही कहना होगा कि आप प्रीमियम लेवल का कंटेंट बनाएं। यह कई गुना आपको फायदा देगा। मैंने इस वेबसाइट में कई ऐसे टिप्स और ट्रिक्स बताए हैं जिसके द्वारा आप ऑनलाइन अच्छे पैसे कमा सकते हैं।
आसपास का Local Ad चलाकर
दोस्तों अगर आप का यूट्यूब चैनल क्षेत्रीय न्यूज़ अथवा कंटेंट प्रदर्शित करता है तो आपके लिए यह काफी सुनहरा मौका है। ऐसे चैनलों में अपने यहां के लोकल बिजनेसमैन अथवा संस्थान अपने लिए ऐड दिलवाना चाहते हैं।
इस मौके का आप फायदा उठा सकते हैं। यहां लोग एक ऐड चलाने के लिए 5 से 10 हजार रुपए तक ऑफर करते हैं। क्योंकि यह चैनल लाखों लोकल लोगों द्वारा देखा जाता है इसीलिए ऐड देने वाले ऐसे चैनलों को ज्यादा महत्व देते हैं।
ऐसे ऐड वीडियो कंटेंट के शुरुआत अथवा अंत में दिखाए जाते हैं। इस ऐड का रेवेन्यू यूट्यूब के अन्य रिवेन्यू से अलग होता है। इससे दोनों को फायदे हो जाते हैं आपको पैसे मिल जाते हैं और उन्हें लोकल कस्टमर मिल जाते हैं। इस प्रकार से ऐसे चैनल अतिरिक्त कमाई कर सकते हैं।
चैनल को बैकलिंक देकर (Youtube Backlink)
ब्लॉग की तरह यूट्यूब में भी बैक लिंक देने की सुविधा होती है। बैकलिंक्स दरअसल वे लिंक होते हैं जिन्हें किसी उच्च अथॉरिटी वाले वेबसाइट से किसी अन्य वेबसाइट के लिए लिंक दिए जाते हैं।
कई ऐसे यूट्यूब चैनल होते हैं जिनके सब्सक्राइबर और Views कम होते हैं। ऐसे में उनके चैनल मोनेटाइज होने की संभावना कम होती है। जल्दी मोनेटाइज करने के चक्कर में लोग पैसे देकर अपने चैनल के लिए एक बैकलिंक ले लेते हैं।
इससे उनके सब्सक्राइबर और व्यूज पूरे हो जाते हैं। इसके बाद वे आसानी से अपने चैनल को मोनेटाइज कर सकते हैं। यह धंधा भारत में काफी बढ़ रहा है। बड़े-बड़े यूट्यूबर ऐसा कर रहे हैं। यूट्यूब भी इसके लिए कई फीचर लेकर आए हैं।
स्पॉन्सरशिप (Sponsorships)
अब दूसरा जो सबसे बड़ा तरीका है सारे Youtubers के लिए पैसा कमाने का वह है Sponserships. अब हो क्या रहा था कि एडवरटाइजर्स अपने प्रोडक्ट का प्रमोशन कराना चाहता था यूट्यूब के वीडियोस में।
लेकिन बीच में यूट्यूब को परसेंटेज देना पड़ता है और जो एडवरटाइजर्स है उसको हर व्यूज का पैसा देना पड़ता है। यानी कि जितने भी ब्यूस आएंगे इस हिसाब से गूगल, यूट्यूब उसकी भी बिलिंग करेगा।
उनको वह पैसा देना पड़ेगा तो यहां पर लोगों ने दिमाग लगाया। स्पॉन्सर ने दिमाग लगाया कि अगर हम गूगल को बाईपास कर दे और हम अगर डायरेक्ट क्रिएटर से कांटेक्ट करें तो हमारे 45% जो गूगल को देना पड़ता है वह बच जायेंगे।
तो जो एडवरटाइजर्स है वो डायरेक्टली कांटेक्ट करेगा चैनल ऑनर्स को उससे डील करेगा कि बॉस मुझे एक वीडियो बनवाना है। मुझे मेरा प्रमोशन करवाना है आप का रेट बोलो जो भी रेट होगा 200, 500 या 1000 डॉलर मैं डायरेक्टली आपके अकाउंट में दूंगा।
तो एडवरटाइजर्स को यह फायदा हो जाता है कि अब उसे हर व्यूज उसका पैसा नहीं देना पड़ेगा जो यूट्यूब लेता है जो गूगल लेता है। अब यहां डायरेक्टली बात हो जाएगी कि मैं हजार डॉलर देता हूं।
यह अगर 5 हजार 10000 या 1 मिलीयन व्यूज भी मुझे ला कर देता है। मुझे हजार डॉलर में 1 मिलियन व्यूज मिल गए मतलब अगर 1 मिलीयन व्यूज अगर मैं गूगल के प्रोग्राम के थ्रू लेता तो हमें ज्यादा पैसा देना पड़ता।
क्योंकि यूट्यूब की बिलिंग पर व्यू के हिसाब से होती है। लेकिन अगर मैं डायरेक्टली यूट्यूब को कांटेक्ट करूं उसको पैसा दूं और एक डेडीकेटेड वीडियो बनवाउ।
अलग अलग तरीके की वीडियो बनवाऊ जैसे आपने देखा होगा अलग अलग तरीके की स्पॉन्सरशिप मिलती है। यूट्यूबर को कुछ वीडियो में देखने को मिलेगा दिस वीडियो इस पावर्ड बाय दिस वीडियो इस स्पॉन्सर्ड बाय तो यह जो चीजें होती है डायरेक्ट यूट्यूब पर और एडवरटाइजर के बीच में होती है।
इसमें गूगल का कोई हस्तक्षेप नहीं होता तो जो परसेंटेज देना रहता था अब वह नहीं देना पड़ता है तो जो दूसरी सबसे बड़ी कमाई होती है Youtubers की वह Sponsorship से होती है।
एफिलिएट मार्केटिंग (Earn Money from Affiliate Marketing)
एक जमाना था जब लोग बिना पूंजी के कोई भी बिजनेस स्टार्ट नहीं कर पाते थे। बिना प्रोडक्ट बनाए बिजनेस करना हो तो उसे बिजनेस ही नहीं माना जाता था।
जैसे-जैसे समय बीतता गया लोगों के बिजनेस करने के तरीके भी बदल गए। एफिलिएट मार्केटिंग भी एक प्रकार का बिजनेस है। Affiliate marketing के द्वारा प्रोडक्ट को ऑनलाइन प्रमोट किया जाता है। इसके लिए जिस कंपनी के प्रोडक्ट को Promote किया जाता है, उनके द्वारा उन्हें उसका कमीशन मिलता है।
आइए जानते हैं यूट्यूब के द्वारा एफिलिएट मार्केटिंग कैसे कर सकते हैं? अगर आप एफिलिएट मार्केटिंग के बारे में नहीं जानते हैं. बताना चाहूंगा की जितने भी ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट हैं उन्होंने एक खास तरह का लिंक प्रोवाइड कर रखा है जिसे लोग अपने वेबसाइट या फिर यूट्यूब में डाल कर पैसे कमाते हैं।
इसके लिए अमेजॉन या फ्लिपकार्ट या स्नैपडील जैसे ई-कॉमर्स साइट युटयुबर्स या ब्लॉगर्स को प्रोडक्ट का कुछ परसेंट पैसे देती है।
Youtube Affiliate Marketing Se Paise Kaise Kamaye
यूट्यूब से एफिलिएट मार्केटिंग करना सबसे आसान है। इसके लिए जिस कंपनी के प्रोडक्ट को आप प्रमोट करना चाहते हैं उसके एफिलिएट प्रोग्राम को ज्वाइन करना होगा। कई ऐसे एफिलिएट प्रोग्राम है जो अच्छा कमीशन देती है।
इनमें से Amazon, Flipkart, Ebay, Shopclues, Jio Mart, Clickbank, Digistore24 इत्यादि कई ऐसी कंपनियां है जो लोगों को एफिलिएट करने के लिए एक विशेष लिंक प्रदान करती है। इसमें इस विशेष लिंक को ही यूट्यूब के द्वारा प्रमोट करना होता है।
Affiliate Program ज्वाइन करने तथा यूट्यूब के द्वारा उसके प्रोडक्ट को प्रमोट करने के लिए नीचे दिए गए Steps को फॉलो करें।
- सबसे पहले जिस कंपनी के एफिलिएट प्रोग्राम को आप ज्वाइन करना चाहते हैं उसके वेबसाइट को ओपन करें।
- अब उस वेबसाइट में आप अपना एक अकाउंट बनाएं। उसके बाद उसके Affiliate Program को भी ज्वाइन करें।
- अब इसके एफिलिएट प्रोग्राम को ओपन कर लेना है। यहां से आप मनपसंद प्रोडक्ट का लिंक बना सकते हैं।
- अब इस लिंक को यूट्यूब के Description में लगा सकते हैं।
अगर आपके द्वारा दिए गए लिंक से कोई Viewer ऑनलाइन खरीदारी करता है तो एक निश्चित रकम आपको कमीशन के रूप दिया जाएगा।
Youtube चैनल की सदस्यता सेवा द्वारा
यह तरीका यूट्यूब से पैसे कमाने का एक अच्छा तरीका है। यूट्यूब से पैसे कमाने का यह तरीका शायद आपको अभी तक किसी ने नहीं बताया होगा। लेकिन आपने ऐसे तरीके पहले भी देखे होंगे, परंतु उस पर ध्यान नहीं दिया होगा।
आप जब कभी यूट्यूब का वीडियो देखते होंगे तब यूट्यूब के चैनल के नाम के पास एक “Join” बटन दिखाई देता होगा। बस यही Join बटन यूट्यूबर को पैसे कमाने का मौका देता है।
इसमें चैनल का जो मालिक होता है वह अपने चैनल पर Join ऑप्शन को इनेबल करता है। इस फीचर के लिए लोग पैसे देकर इसकी सदस्यता लेते हैं। इससे उनके जितने सारे प्रीमियम कोर्स होते हैं उन्हें वह सदस्यता लेकर आसानी से access कर सकते हैं।
यह सुविधा ज्यादातर Education से संबंधित यूट्यूब चैनल में दिखाई देता है। क्योंकि लोग शिक्षा के साथ कोई समझौता नहीं करना चाहते हैं इसीलिए अपने बच्चों के प्रीमियम कोर्स के लिए इसकी सदस्यता लेते हैं।
यूट्यूब कि कुछ पॉलिसी है जिसके द्वारा यूट्यूब की सदस्यता वाला ऑप्शन इनेबल किया जा सकता है। इसके लिए यूट्यूब क्रिएटर को 3 कंडीशन को पूरी करनी होती है।
- यूट्यूब क्रिएटर की उम्र 18 साल या उससे अधिक हो।
- कम से कम उनके यूट्यूब चैनल में 30,000 सब्सक्राइबर हो।
- उस चैनल का मोनेटाइजेशन इनेबल होना चाहिए अर्थात वे यूट्यूब के द्वारा एडसेंस से पैसे कमाने योग्य हो।
मर्चेंडाइज (How to Earn Money from Merchandise)
यूट्यूब से पैसे कमाने का चौथा तरीका है मर्चेंट डाइस। यानी कि जो बड़े-बड़े यूट्यूबर होते हैं उनको लोग फॉलो करते है।
वे कहते हैं कि भैया मेरे पास मेरे चैनल का लोगो लगा टीशर्ट, कैप, की रिंग इत्यादि उपलब्ध है अगर आप लेना चाहो तो मेरे लिंक में क्लिक करके ले सकते हो और लोग खरीदते भी हैं। इससे यूट्यूबर को डायरेक्ट पैसा जाता है।
दोस्तों दुनिया में ऐसे लोगों की कमी नहीं है जो अपने पसंदीदा यूट्यूबर को फॉलो करते हैं। वह उनके जैसा बनना भी चाहते हैं। उनकी सारे स्टाइल कॉपी करते हैं। यह सोच कर कि कभी ना कभी हम भी उनके जैसा बन पाए उनके जैसे पैसे कमा पाए।
यूट्यूब सुपर चैट डोनेशन (YouTube superchat Donation se Paise Kaise Kamaye)
YouTube se paise kaise kamaye 2022 : Youtube से पैसे कमाने का पांचवा तरीका यह है की अगर कोई व्यक्ति यूट्यूब का चैनल बनाता है।
उसका कंटेंट लोगों को पसंद आता है लेकिन उसके पास वीडियो क्वालिटी और साउंड क्वालिटी को सुधारने के लिए अच्छे कैमरे नहीं होते हैं तथा अच्छी माइक नहीं होती है तो उस समय वह रिक्वेस्ट करता है कि अगर आपको मेरा कंटेंट पसंद आता है तो कृपया मुझे कुछ रुपए डोनेट करें ताकि मैं इन सारे इक्विपमेंट को खरीद सकूं तथा आपके लिए एक बेहतर वीडियो ला सकूं।
इस आर्टिकल में मैंने आप लोगों को यूट्यूब से पैसे कमाने का (YouTube se paise kaise kamaye 2022) 5 तरीका बताया है। इस आर्टिकल से संबंधित आपके पास अगर कोई सुझाव या शिकायत हो तो हमें कृपया कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।
YouTube Short se Paise Kaise Kamaye
मशहूर शॉट वीडियो कंपनी टिक टॉक बंद होने के बाद लगभग सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म शॉर्ट वीडियो लेकर आए हैं। ऐसे में यूट्यूब कहां पीछे रहने वाले थे। इसके लिए यूट्यूब ने अपने शार्ट वीडियो क्रिएटर के लिए 100 Million Dollar का शार्ट फंड लॉन्च किया है।
हालांकि इसे लॉन्च किए कई महीने हो गए लेकिन आज भी यूट्यूब ऐसे वीडियो को ज्यादा प्रमोट करते हैं। ऐसे वीडियो में भर भर कर Views आते हैं। इसमें ध्यान देने वाली बात यह है कि शॉर्ट वीडियो को मोनेटाइज नहीं किया जा सकता है।
लेकिन यूट्यूब शार्ट वीडियो के लिए शॉर्ट फंड समय समय पर जरूर देती है। इसके अलावा शॉर्ट वीडियो बनाकर कई क्रिएटर एफिलिएट मार्केटिंग के द्वारा अच्छे पैसे कमा रहे हैं।
यूट्यूब लॉन्ग वीडियो की तरह शॉर्ट वीडियो से भी स्पॉन्सरशिप लेकर आप अच्छा पैसा कमा सकते हैं। इसके अलावा कई ऐसे तरीके हैं जिससे शॉट वीडियो के द्वारा पैसे कमाए जा सकते हैं। इसके लिए मैं डिटेल में एक आर्टिकल आप लोगों के लिए जरूर लाऊंगा।
YouTube Se Paise Kaise Kamaye संबंधित पूछे गए प्रश्न एवं उनके उत्तर
इस विषय में कोई भी व्यक्ति सही आंकड़े नहीं दे सकता है। यह उनके Key Word पर निर्भर करता है। जिस की-वर्ड के ज्यादा CPC होते हैं वे यूट्यूब वीडियो ज्यादा अच्छा Earning देती है। देखा गया है कि इंश्योरेंस से संबंधित यूट्यूब वीडियो अन्य की तुलना में ज्यादा पैसे देती है।
हालांकि औसत 1000 Views के ऊपर 1 से लेकर $2 तक बन जाते हैं। यह भारतीय रुपए में 80 से लेकर ₹160 तक [July 2022] होती है।
यूट्यूब Views के पैसे देते हैं ना की सब्सक्राइबर के। अगर आपके पास सब्सक्राइबर बहुत हैं और Views नहीं आ रहे हैं तो आपको बिल्कुल पैसे नहीं मिलेंगे। हालांकि 1000 स्क्राइबर और 4000 घंटे वॉच टाइम होने के बाद यूट्यूब का मोनेटाइजेशन इनेबल हो जाता है।
यूट्यूब द्वारा पैसे कमाने का मुख्य स्त्रोत विज्ञापन है। गूगल के पार्टनर वेबसाइट ऐडसेंस के द्वारा ही विज्ञापन दिखाए जाते हैं। ऐसे में ऐडसेंस से पैसे कमाने के लिए आपका Adsense मोनेटाइजेशन इनेबल होना चाहिए।
एक रिपोर्ट के अनुसार यूट्यूब की 1 दिन की इनकम 4.25 करोड अमेरिकी डॉलर है। यह रिपोर्ट 2019 को प्रकाशित किया गया था।
अगर आपके यूट्यूब चैनल में 2000 वीडियो अपलोड हो चुके हैं तब आप प्रतिदिन सिर्फ 50 वीडियो अपलोड कर सकते हैं। इससे पहले इसकी कोई सीमा नहीं है।
यूट्यूब से पैसे कमाने का कोई सीमा नहीं है। यूट्यूब 1 अरब उपयोगकर्ताओं तक प्रतिदिन वीडियो पहुंचाता है। जहां प्रतिदिन 15 अरब पेजव्यूज आते हैं। इस अनुसार से देखा जाए तो 12 अरब यूएस डॉलर बनते हैं।
टेक्निकल गुरुजी के नाम से मशहूर गौरव चौधरी यूट्यूब में सबसे ज्यादा पैसे कमाने वाले क्रिएटर में से एक है। इनकी अनुमानित संपत्ति 327 करोड़ है। दुबई में इनके कई कंपनियां हैं जो लोगों के लिए सिक्योरिटी सर्विस प्रोवाइड करती है।
अंत में दो शब्द
दोस्तों हमने इस आर्टिकल के द्वारा आपको बताया कि YouTube se paise Kaise kamaye 2022. यूट्यूबर के मन में कई सारे सवाल होते हैं। जिन सवालों का जवाब हमने इस आर्टिकल के माध्यम से दिया है।
आशा करता हूं यह आर्टिकल आपको पसंद आया होगा। इससे आपको कुछ नई जानकारी सीखने को मिली होगी। अगर नई-नई जानकारी से अपडेट रहना चाहते हैं तो आप हमारे वेबसाइट को सब्सक्राइब कर सकते हैं। इससे जैसे ही मैं नई आर्टिकल पब्लिश करूंगा वैसे ही आपके पास तुरंत नोटिफिकेशन जाएगी। जिसे आप सबसे पहले देख पाएंगे।
यह भी पढ़ें-
- Ayushman Card 2022 | pmjay 2021 की तुलना में मिलेंगे 3 अधिक फायदे
- 2022 में मोबाइल से पैसे कमाने के 10 बेहतरीन तरीके | Mobile se paise kaise kamaye
- Smartphone best Buying Tips 2022 | अगर इन 10 बातों का ध्यान नहीं रखा तो पछताओगे
- How to Get confirm ticket in train | ऐसे पाएं किसी भी ट्रेन में confirm ticket.
- Petrol Diesel price : क्यों होती है सरकार के नियंत्रण से बाहर
- Business Idea-बेरोजगार हैं? तो मेल पढ़कर हर महीने कमा सकते हैं मोटी रकम
- Tiranga : भारतीय राष्ट्रीय ध्वज का इतिहास, महत्व तथा निबंध
- Images Business : न प्रोडक्शन, न सेल्स, लाखों में कमाना है तो रोज घूमने निकलिए
- Village Business Ideas : गांव से शुरू करें यह बिजनेस, होगी लाखों में कमाई
- Small Business Ideas-बिना कुछ किए घर के छत से हर महीने करें लाखों की कमाई