Images Business : न प्रोडक्शन, न सेल्स, लाखों में कमाना है तो रोज घूमने निकलिए

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Images Business : जब बिजनेस करने की बात आती है तब हमारे मन में सबसे पहली बात यह आती है की पैसा कहां से लाएं। अब यह बीते जमाने की बात हो गई है, जब बिजनेस करने के लिए किसी प्रोडक्ट की जरूरत होती थी।

बिना पैसे लगाए अपना प्रोडक्शन ना हो तो लोग उसे बिजनेस नहीं मानते थे। किसी और के प्रोडक्ट को बेचकर करके पैसे कमाने का बिजनेस भी अब पुराना हो चुका है।

आजकल के टेक्नोलॉजी के जमाने में कई ऐसे नए बिजनेस आइडिया है जहां जीरो इन्वेस्टमेंट करके मोटा इनकम कमाया जा सकता है।

images business
images business

आज हम फ्री स्टॉक इमेजेस (Free Stock Images business) के बारे में बात करेंगे। इसे करने के लिए आपको सिर्फ इतना करना होगा कि रोज अपने घर से नई-नई जगह पर घूमने के लिए निकलना है और अपने मोबाइल के कैमरा से अच्छी अच्छी फोटो क्लिक करनी है।

Free Stock Images Business

21वीं सदी का जमाना इंटरनेट का है। यहां करोड़ों लोग इंटरनेट पर प्रतिदिन कुछ ना कुछ पढ़ने, देखने और सीखने के लिए आते हैं।

हर रोज लाखों ऐसे पब्लिशर्स होते हैं जिन्हें कई प्रकार की कॉपीराइट इमेज की जरूरत होती है। कई बड़े ऐसे पब्लिशर्स होते हैं जो मंथली सब्सक्रिप्शन पर इमेजेस की पूरी लाइब्रेरी प्राप्त करते हैं।

यह लाइब्रेरी प्रतिदिन अपडेट होती रहती है। इसके लिए लोगों को एक मोटा पैसा पेमेंट करना होता है। कई ऐसे छोटे पब्लिशर्स होते हैं जिन्हें फोटो लाइब्रेरी की यह सब्सक्रिप्शन महंगा लगता है।

आज मैं आपको जो बिजनेस आईडिया बताने जा रहा हूं वह कुछ अलग तरीके का होगा। इसके लिए सबसे पहले हमें एक वेबसाइट की जरूरत होगी।

हम इस वेबसाइट को फ्री में लोगों को स्टॉक इमेजेस उपलब्ध करवाएंगे। इसमें कोई सब्सक्रिप्शन चार्ज नहीं लिया जाएगा। हमारे द्वारा डाली गई इमेजेस लोग फ्री में डाउनलोड कर सकेंगे।

अब आप सोच रहे होंगे कि इसके लिए इमेजेस (Images) कहां से आएंगे। इसके बारे में ही बात कर लेते हैं-

कहां से मिलेंगे Stock Images

इसके लिए हमें कुछ भी करने की जरूरत नहीं है, सिर्फ हमें नए-नए जगहों पर घूमने की जरूरत है। हमारे देश में कई ऐसे स्थान है जहां बेहतरीन आर्किटेक्ट का नमूना देखने को मिलते हैं।

साथ ही कभी-कभी आसमान में बादलों से कई ऐसे दृश्य बनते हैं जो बेहद ही खूबसूरत होता है। उन दृश्यों को अपने कैमरे में कैद करें।

आजकल मोबाइल में कैमरे की क्वालिटी बहुत अच्छी होती है। यह बड़े से बड़े कैमरों को भी मात दे देती है। इसीलिए इमेज को कैप्चर करने के लिए मोबाइल का उपयोग करें।

इस इमेज में अच्छी सी टाइटल और डिस्क्रिप्शन डालकर अपनी वेबसाइट में अपलोड करना है। फेसबुक तथा इंस्टाग्राम में ऐसे ग्रुप बनाएं जहां लोग इमेज चैलेंज रख सकते हैं।

इससे कई तरह की नई इमेज प्राप्त होंगे, जिसे वेबसाइट में अपलोड कर उपयोग किया जा सकता है। नए-नए फोटोग्राफर को ग्रुप में लिस्ट कर सकते हैं, जहां अपनी पापुलैरिटी बढ़ाने के लिए वे आपको कई प्रकार के दर्जनों फोटो उपलब्ध करवाएंगे। यह एक स्मार्ट आइडिया है।

Free Stock Images business से पैसा कैसे कमाए?

  • फ्री स्टॉक इमेजेस के कई ऐसी वेबसाइट है जहां पर गूगल ऐडसेंस अप्रूव्ड है। इसका मतलब यह है कि गूगल भी फ्री स्टॉक इमेजेस वेबसाइट को अप्रूवल देती है। गूगल ऐडसेंस गूगल का ही एक सर्विस है। वेबसाइट में जितनी ज्यादा ट्रैफिक होगी गूगल ऐडसेंस के द्वारा अर्निंग भी उतनी ही ज्यादा होगी।
  • फ्री स्टॉक इमेजेस की फ्री सुविधा देने के कारण हम लोगों से आग्रह कर सकते हैं, उनसे अनुरोध कर सकते हैं कि अगर फोटो पसंद आया तो हमें एक कप कॉफी जरूर गिफ्ट करें। कई लोगों को सुविधाएं पसंद आती है तो ₹10 ₹20 यहां तक कि ₹200 से भी अधिक डोनेट कर देते हैं।
  • कई ऐसे फ्री इमेजेस के वेबसाइट होते हैं जहां पर अच्छी ट्रैफिक होने के कारण Paid स्टॉक इमेजेस के वेबसाइट द्वारा ऐड दिया जाता है। इसके लिए वह वेबसाइट अच्छी खासी मोटी रकम भी तो लेते हैं। आपने Pixels अथवा Pixabay फ्री स्टॉक इमेजेस वेबसाइट को देखा होगा। वहां पर कई paid images उपलब्ध करवाने वाले वेबसाइट का ऐड चलता है।

Free Stock Images वेबसाइट बनाने में लगने वाला खर्च

इस प्रकार के वेबसाइट को बनाने के लिए एक भी पैसे खर्च करने की जरूरत नहीं है। कई ऐसे प्लेटफार्म है जहां पर आज भी फ्री में वेबसाइट बनाए जा सकते हैं।

गूगल का ब्लॉगर प्लेटफार्म में जाकर फ्री में वेबसाइट बना सकते हैं। इसके लिए वर्डप्रेस के फ्री प्लेटफार्म का भी उपयोग कर सकते हैं। यहां आपको अनलिमिटेड स्पेस भी मिल जाएंगे।

किसी भी प्रकार की सहायता के लिए आप हमें ईमेल कर सकते हैं हमारा ईमेल आईडी है -mailmeraj35@gmail.com.

इस प्रकार से आप बिना एक पैसे खर्च किए प्रति महीने हजारों रुपए कमा सकते हैं। बस थोड़ा सा मेहनत करके आप इसे हासिल कर सकते हैं।

Free Stock Images Business आइडिया आपको कैसा लगा? अगर अच्छा लगा तो इसे अपने मित्रों के साथ शेयर जरूर करें।

ये भी पढ़ें:-

Share with Love