Smartphone best Buying Tips 2023 | अगर इन 10 बातों का ध्यान नहीं रखा तो पछताओगे

Smartphone best Buying Tips : स्मार्टफोन अब लोगों की सबसे ज्यादा जरूरत बन चुका है। हम 3 घंटे बिना खाए पिए रह सकते हैं लेकिन  मोबाइल फोन के बगैर नहीं रह सकते। स्मार्ट एप्लीकेशन, प्रोसेसिंग पावर, मेमोरी पावर, नेट कनेक्टिविटी पावर में बढ़ोतरी और बेहतर होता बैटरी का पावर और नए तकनीकी बदलाव के कारण हम नया फोन खरीदने के लिए मजबूर हो जाते हैं। ऐसे में जब हम एक नया Smartphone लेने Market में जाते हैं तो वहां पर उपलब्ध कई ऑप्शन में से एक बेहतरीन फोन को चुनना हमारे लिए चैलेंजिंग हो जाता है। लेकिन अगर आप कुछ फीचर्स पर ध्यान देंगे तो आपको कंफ्यूज नहीं होना पड़ेगा और आपके लिए यह काम काफी आसान हो जाएगा। जानिए क्या है यह फीचर्स जो आपको एक सही Android Phone खरीदने में आपकी मदद कर सकते हैं।

लंबे समय तक साथ

एक अच्छा स्मार्टफोन खरीदने के लिए टाइमिंग बहुत जरूरी होती है। आजकल नए-नए स्मार्टफोन हर दिन लॉन्च होती है। और ऐसे में आज खरीदा गया आपका फोन कल तक पुराना हो सकता है। लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि आप इसे खरीदने का प्लान ही कैंसल कर दें। बल्कि जरूरी यह है कि आप टाइम निकालकर रिसर्च करें और यह भी सोचे कि जो स्मार्टफोन आप आज खरीद रहे हैं उसकी जरूरत आपको हमेशा होगी।

बेहतर नेटवर्क ऑपरेटर

आज देश के लगभग सभी नेटवर्क ऑपरेटर Android फोन ऑफर करते हैं। जब आप नया स्मार्टफोन खरीदने जाते हैं तो आपके लिए फोन Select करने से ज्यादा जरूरी एक सही नेटवर्क ऑपरेटर का चुनाव करना होता है। ऐसा इसलिए क्योंकि अगर आपके एरिया में नेटवर्क ऑपरेटर की सर्विस बेहतर नहीं होगी तो आपका महंगे से महंगा और बेहतरीन Android फोन भी आपको डब्बा लगेगा और आपको संतुष्टि नहीं मिलेगी।

कई बार आपके एरिया में ऐसे डेड स्पॉट होते हैं, जहां नेटवर्क नहीं रहता है। ऐसे में Android फोन खरीदने से पहले यह जरुर देख लें कि कौनसी सर्विस आपके लिए बढ़िया काम करेगी। इसीलिए अपने एरिया में नेटवर्क की कंडीशन को जानने के लिए आप अपने पड़ोसियों और दोस्तों से भी बात कर सकते हैं और उनके अनुभव जान सकते हैं।

लेटेस्ट सॉफ्टवेयर

Smartphone best Buying Tips : अगर आपने कभी iPhone खरीदा होगा तो आपने देखा होगा उसमें आईओएस का लेटेस्ट वर्जन मिलता है। लेकिन Android फोन के साथ हमेशा ऐसा नहीं होता एक्चुली सभी Android फोन android os एक ही वर्जन पर रन नहीं करते और ना ही वह सभी ओएस के लेटेस्ट वर्जन के उपलब्ध होने पर अपडेट होते हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि मोबाइल फोन बनाने वाली कंपनी अक्सर Android के ऊपर अपना इंटरफ़ेस अप्लाई कर देते हैं।

जिससे वह लेटेस्ट अपडेट में समय लगाता है या फिर वह ग्राहकों को  प्रोवाइड कर ही नहीं पाता है।
सिर्फ Google के स्टॉक एंड्राइड फ़ोन जैसे कि पिक्सेल 2 में इन अपडेट्स के तुरंत होने की गारंटी होती है। ऐसे में जब भी आप Android फोन खरीदने जाएं तो पूछे कि वह कौन से Os पर ऑपरेट करेगा और कब तक अपडेट होगा।

परफॉर्मेंस के लिए अच्छा प्रोसेसर और RAM

अगर आप एक Best परफॉर्मेंस वाला फोन खरीदना चाहते हैं, तो आपको एक बात अवश्य याद रखना पड़ेगा कि यह मुख्य रूप से प्रोसेसर और रैम पर निर्भर करती है। प्रोसेसर सबसे जरूरी होता है और आजकल  के जमाने में  आने वाली नए प्रोसेसर, स्पीड और पावर एफिशिएंसी के मामले में पहले से बेहतर होता है।

इस कंपटीशन में एप्पल के ए सीरीज चिपसेट सबसे बेहतर हैं। Android फोन के लिए फिलहाल क्वालकॉम का स्नैपड्रैगन 845 सबसे अच्छा है। जहां तक RAM की बात करें, तो यह आपके जरूरत पर निर्भर करता है। लेकिन यह कम से कम 4 GB की जरूर होनी ही चाहिए।

हर मोबाइल फोन बनाने वाली कंपनी का अलग इंटरफ़ेस

Smartphone best Buying Tips : Android प्लेटफार्म में Operating System के लुक और अनुभव में बदलाव किया जा सकता है। और इसी वजह के कारण एचटीसी का फोन Samsung के फोन से थोड़ा अलग तरीके से ऑपरेट होता है। दरअसल कुछ मोबाइल बनाने वाली कंपनियां Android ओएस के ऊपर ओवरलेज लगा देते हैं। जिसके कारण उसके इंटरफ़ेस में थोड़ा बदलाव हो जाता है।

उदाहरण के लिए Samsung के टचवीज इंटरफ़ेस में विडगेट्स आपको फोन के फीचर्स और ऑनलाइन रिसोर्सेज को आसानी से एक्सेस करने की सुविधा देता है। यह इंटरफ़ेस अलग-अलग मैन्युफैक्चरर और फोन के लिए अलग होते हैं। ऐसे में फोन खरीदने से पहले इनका अनुभव लेकर एक बार जरूर देखें।

4G और 5G सर्विस सपोर्ट करें

वैसे तो ज्यादातर android ऑपरेटर 4जी नेटवर्क को सपोर्ट करते हैं। लेकिन अब बाजार में जितने भी स्मार्टफोन आ रहे हैं लगभग सभी में 5G इनेबल्ड सर्विसेज दे रहे हैं। लेकिन कई Android फोन 5G सपोर्ट नहीं करते। ऐसे में बदलते जमाने के साथ अगर सुपर फास्ट स्पीड आपकी जरूरत है तो 4G नेटवर्क आपके लिए जरूरी है। इसीलिए आप फोन खरीदते वक्त इसका ध्यान  जरूर रखें।

साइज

आज कल ज्यादातर फोन 4 इंच या उससे भी बड़ी स्क्रीन ऑफर कर रहे हैं। बड़ी स्क्रीन के फोन को जेब में रखना मुश्किल हो सकता है और लंबी फोन कॉल के दौरान इन्हें पकड़ना भी मुश्किल होता है। इसीलिए आप अपनी सुविधा के अनुसार ही फोन खरीदें।

कैमरा

कैमरा मेगापिक्सल के अलावा अपर्चर, आईएसओ लेवल और ऑटोफोकस जैसे सारे फीचर अच्छी फोटोग्राफी के लिए जरूरी होते हैं। अतः इनकी जानकारी करके ही फोन लें।

रेजोल्यूशन

फोन में रेजोल्यूशन जितना ज्यादा होगा फोन का डिस्प्ले उतना ही क्लियर होगा। 1920×1080 P रेजोल्यूशन सही रहता है। अगर आप सक्षम हैं और ज्यादा खर्च कर सकते हो तो 2507×1440 क्वाड HD रेजोल्यूशन वाला फोन लें।

गारंटी और वारंटी

आज लगभग सभी स्मार्टफोन में साल भर की वारंटी मिलती है। अगर कोई कंपनी गारंटी और वारंटी देने में आनाकानी करता हो तो ऐसे जगह पर मोबाइल नहीं खरीदनी चाहिए। हो सकता है वह पायरेटेड मोबाइल बेचता हो। स्मार्टफोन खरीदने से पहले इन जरूरी बातों का ध्यान अवश्य रखें।

उम्मीद करता हूं स्मार्टफोन खरीदने से पहले जो टिप्स मैंने आपके साथ शेयर की (Smartphone Buying Tips) उनसे आपको कुछ सीखने को जरूर मिली होगी। आर्टिकल से संबंधित कोई सुझाव हो तो कृपया हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।

यह भी पढ़ें-

How to Get confirm ticket in train | ऐसे पाएं किसी भी ट्रेन में confirm ticket.

सत्ता मत्ता मटका | Satta Matta Matka क्या है तथा इसे कैसे खेलते हैं?

Petrol Diesel price : क्यों होती है सरकार के नियंत्रण से बाहर

How to make unique team in Dream11 | ड्रीम11 में यूनिक टीम कैसे बनाएं | Dream11 Tips and Tricks

Share with Love