UPI 123pay services : तकनीक की दुनिया में अगर कोई उपेक्षित है तो उन्हें भी टेक्नोलॉजी से जोड़ा जाना सरकार का दायित्व होता है। आज हम उन 40 करोड मोबाइल धारकों (Features phone Users) के बारे में बात कर रहे हैं जो आज भी बटन वाले फोन उपयोग करते हैं।
तकनीक की दुनिया में अगर कोई उपेक्षित है तो उन्हें भी टेक्नोलॉजी से जोड़ा जाना सरकार का दायित्व होता है। आज हम उन 40 करोड मोबाइल धारकों के बारे में बात कर रहे हैं जो आज भी बटन वाले फोन उपयोग करते हैं।
आज ऑनलाइन लेन देन का आंकड़ा 76 लाख करोड़ के पार पहुंच चुका है। वही देश में ऐसे तबके भी हैं जो आज भी बटन वाले मोबाइल फोन उपयोग करते हैं।
वे ना ही इंटरनेट का यूज कर पाते हैं और ना ही डिजिटल भुगतान कर पाते हैं। ऐसे में देश के प्रतिष्ठित वित्तीय संस्थान आरबीआई (RBI) ने समाज के निचले तबके को ध्यान में रखकर एक जबरदस्त सर्विस की शुरुआत की है।
इस सर्विस को यूपीआई 123पे (UPI 123pay) का नाम दिया गया है। इस आर्टिकल में आज हम आपको भारत सरकार द्वारा जारी किए गए UPI 123pay (यूपीआई 123पे) सर्विस के बारे में पूरी जानकारी देंगे।
इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें क्योंकि यहां हम इस सर्विस से होने वाले लाभ तथा हानि के बारे में भी बताएंगे।
UPI 123Pay क्या है?
हाल ही में भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने एक सर्विस की शुरूआत की है। यह सर्विस उन 40 करोड़ मोबाइल उपभोक्ताओं को ध्यान में रखकर शुरू की गई है जो आज भी बटन वाले फोन का इस्तेमाल करते हैं।
इसके जरिए फीचर फोन यूज करने वाले सामान्य व्यक्ति भी सुरक्षित तरीके से डिजिटल भुगतान कर सकेंगे। जिन मोबाइल उपभोक्ताओं के पास इंटरनेट कनेक्शन नहीं है, वे यूपीआई 123पे (UPI 123pay) सर्विस के द्वारा डिजिटल भुगतान कर सकेंगे।
यह सेवा सामान्य फोन पर भी काम करता है और बिल्कुल मुफ्त भी है। अब तक ऐसी सेवाओं का लाभ सिर्फ स्मार्टफोन उपभोक्ताओं को ही मिलती थी।
ऐसे में निचले तबके के लोग जिनके पास स्मार्टफोन नहीं है वह इस सर्विस का लाभ नहीं ले पाते थे। ऐसे लोग ज्यादातर ग्रामीण क्षेत्रों से आते हैं।
वित्त वर्ष 2021-22 में कुल ऑनलाइन लेन-देन
आरबीआई के अनुसार वित्त वर्ष 2021-22 में अब तक 76 लाख करोड रुपए का लेन-देन डिजिटल माध्यम से हुए हैं। पिछले वर्ष यह आंकड़ा 41 लाख करोड रुपए था।
अनुमान यह भी लगाया जा रहा है कि आने वाले दिनों में यह आंकड़ा 100 लाख करोड़ रुपए तक पार कर जाएगा। ऐसे में अगर सामान्य मोबाइल उपभोक्ताओं की भागीदारी बढ़ेगी तो यह लक्ष्य बिल्कुल आसान हो जाएगा।
हालांकि फीचर फोन के लिए अभी यूएसएसडी आधारित लेन देन की सेवाएं उपलब्ध है। यह काफी मुश्किल भी है। सभी मोबाइल सर्विस परिचालक ऐसे सेवाओं की अनुमति नहीं देते हैं।
कैसे काम करता है UPI 123pay?
यूपीआई 123पे (UPI 123Pay) चार तकनीक पर काम करती है। इससे सामान्य मोबाइल उपभोक्ता इन चारों तकनीक विकल्पों का इस्तेमाल करके सुरक्षित पैसे का लेन देन कर सकते हैं। यह चार विकल्प इस प्रकार से हैं-
- आईवीआर IVR (interactive voice response) पर कॉल करना
- फीचर फोन में ऐप की कार्य क्षमता
- मिस्ड कॉल आधारित विधि तथा
- सामिप्य के ध्वनि आधारित भुगतान शामिल है।
UPI 123Pay सर्विस का लाभ
इस सर्विस का लाभ सामान्य मोबाइल उपभोक्ता जो अभी तक बटन वाले फोन इस्तेमाल करते हैं, उन्हें मिलने वाला है। यूपीआई आधारित वित्तीय लेनदेन अब ऐसे लोग भी अन्य लोगों की तरह आसानी से कर पाएंगे।
इस सेवा का उपयोग परिवार तथा दोस्तों को पैसे भेजने के लिए कर सकते हैं। इसके द्वारा विभिन्न प्रकार के बिलों का भुगतान करना, ऑनलाइन खरीदारी, मोबाइल रिचार्ज तथा फास्टटैग इत्यादि रिचार्ज करने में सुविधा मिलेगी।
इसके लिए एक विशेष प्रकार के हेल्पलाइन नंबर की शुरुआत की गई है। यह हेल्पलाइन नंबर भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (NPCI) ने तैयार किया है। यह सर्विस उन लोगों के लिए जो गरीब है और गांवों में रहते हैं, उनके लिए काफी उपयोगी होने वाला है।
निष्कर्ष
सरकार की संवेदनशीलता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है, कि वे गरीब से गरीब जनता का भी ख्याल बराबर रखते हैं। हालांकि यह सर्विस कितना प्रभावी होगा यह देखने वाली बात होगी।
फिलहाल इसे सरकार ने लॉन्च कर दिया है। अगर आपके आसपास भी ऐसे लोग मौजूद है तो कृपया इस सेवा का उपयोग कर लेन-देन में उनकी मदद जरूर करें।
जानकारी अच्छी लगी तो लोगों के साथ शेयर जरूर करें। आर्टिकल से संबंधित कोई भी सवाल हो तो गलत कमेंट करके बताएं।
ये भी पढ़ें:-
- चालान कटने से बचाएगा गूगल मैप का यह फीचर, ऐसे करें एक्टिवेट
- खुल गया पटना वाले खान सर के नाम की मिस्ट्री, जानिए उनकी जीवनी के साथ उनका असली नाम
- कतला मछली खाने के इतने फायदे सुनकर हैरान हो जाएंगे
- Booking Coach For Baaraat : बारात के लिए ट्रेन ऐसे करें बुक
- घर बनाने से पहले ये सब भूलेगा तो, किस्मत का ताला कभी नहीं खुलेगा
- Youtube से लाखों कमाने के 5 धांसू तरीके | YouTube se paise kaise kamaye 2022