RCB vs KKR Dream11 Prediction : ये 2 खिलाड़ी साबित होंगे आज का Key Player

RCB vs KKR Dream11 Prediction: Tata IPL 2022 का छठा मैच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) तथा कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच 30 मार्च को खेला जाएगा। Dy Patil Sports Academy, Navi Mumbai में Faf du Plessis और श्रेयस अय्यर दो दिग्गजों की टीमों के बीच भिड़ंत होगी। यह मैच भारतीय समय के अनुसार शाम 7:30 बजे शुरू होगी। इसे स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क तथा डिजनी प्लस हॉटस्टार में देखा जा सकता है।

RCB vs KKR Tata IPL 2022 match 6 details

RCB vs KKR Tata IPL 2022 का छठा मैच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला जाएगा। इससे पहले कोलकाता नाइट राइडर्स चेन्नई सुपर किंग्स के साथ अपना पहला मैच खेल चुका है।

kkr vs rcb
KKR vs RCB

इसमें कोलकाता नाइटराइडर्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को 6 विकेट से हराया था। वही रॉयल चैलेंज बेंगलुरु ने अपना पहला मैच पंजाब किंग्स के साथ खेला। इसमें पंजाब किंग्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 5 विकेट से हराया।

पॉइंट टेबल में जहां कोलकाता नाइट राइडर्स 2 पॉइंट के साथ तीसरे नंबर पर है वही रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु 0 प्वाइंट के साथ नौवें पायदान पर है। इस सीजन दोनों की नजरें एक दूसरे पर टिकी होगी। पिछले सीजन में दोनों टीमें तीसरे और चौथे पायदान पर रहे थे।

फाफ डू प्लेसिस रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की कमान संभालेंगे वही श्रेयस अय्यर कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान होंगे। कोलकाता की टीम में अजिंक्य रहाणे, वेंकटेश अय्यर, नितीश राणा, श्रेयस अय्यर, सेम बिलिंग, शेल्डन जैक, एंड्रयू रसैल, सुनील नरेन, उमेश यादव, शिवम मावी तथा वरुण चक्रवर्ती खेलते हुए दिखाई देंगे।

वही बेंगलुरु की टीम से फाफ डू प्लेसिस अनुज रावत विराट कोहली दिनेश कार्तिक शेरफैन रदरफोर्ड डेविड विली वानिंदू हसारंगा शाहबाज अहमद हर्षल पटेल मोहम्मद सिराज तथा आकाशदीप खेलते हुए दिखाई देंगे।

इससे पहले आईपीएल में दोनों टीमें एक दूसरे के विरुद्ध 30 बार खेल चुके हैं। जहां रॉयल चैलेंजर्स ने 13 मैच जीते हैं वही कोलकाता नाइट राइडर्स ने 17 मैच जीते। वही इसके जीतने की संभावना कोलकाता नाइट राइडर्स की जहां 67% है वही रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की 33% है।

Weather Report RCB vs KKR Tata IPL 2022 match 6

तापमान लगभग 33°c हो सकती है तथा 30% आर्द्रता रहने की संभावना है। हवा की रफ्तार 14 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से चलेगी। मौसम बिल्कुल साफ रहेगा बारिश की कोई संभावना नहीं है।

Pitch Report RCB vs KKR Tata IPL 2022 match 6

कहा जाता है कि DY Patil का मैदान में ऐसी पिच है जो गेंदबाजों को अच्छी उछाल देती है और यह सच भी है। इस पिच पर बल्लेबाजों को थोड़ी मुश्किल हो सकती है फिर भी यहां 160 से 170 के आसपास के स्कोर की उम्मीद की जा सकती है। देखा जाए तो इस पिच पर दोनों को बराबर फायदा मिलने की उम्मीद है।

You may Like

Dream11 Winning Strategy | Mega Grand league जीतने का महामंत्र

Average 1st innings Score

डी वाई पाटिल मैदान के इस पिच पर पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम लगभग 160 से 170 के बीच अपना स्कोर कर सकती है।

Record of chasing teams RCB vs KKR Tata IPL 2022 match 6

सेकंड इनिंग में बैटिंग करने वाले सभी टीमें यहां अच्छा रिकॉर्ड बनाती है। दूसरी इनिंग में बैटिंग करने वाले यहां 60 प्रतिशत विनिंग रेट को हमेशा मेंटेन रखती है।

Top Picks for dream11 Prediction and Key Player

Faf du Plessis : फाफ डू प्लेसिस दाएं हाथ के बल्लेबाज है। वे रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बेहतरीन खिलाड़ियों में से एक है। पिछले मैच में उन्होंने 88 रन की धमाकेदार पारी खेली है।

Virat Kohali : विराट कोहली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम के दाएं हाथ के बल्लेबाज है। पिछले मैच में उन्होंने 44 रन की पारी खेली है। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के फैंस के लिए यह एक उम्मीद की किरण है।

Mohammed Siraj : मोहम्मद सिराज दाएं हाथ के बल्लेबाज तथा दाएं हाथ के मीडियम फास्ट बॉलर है। वे रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बेहतरीन गेंदबाज है। पिछले मैच में उन्होंने दो विकेट लिए थे। इस बार इनसे काफी उम्मीदें हैं। (Key Player)

Venkatesh Iyer : वेंकटेश अय्यर बाएं हाथ के बल्लेबाज तथा बाएं हाथ के मीडियम फास्ट गेंदबाज है। ये कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम से खेलते हैं। पिछले मैच में इन्होंने 16 रन बनाए थे। आईपीएल 2021 में इन्होंने धुआंधार पारी खेली थी। (Key Player)

Shreyas Iyer : श्रेयस अय्यर दाहिने हाथ के बल्लेबाज हैं। कोलकाता नाइट राइडर्स ने इन्हें इस बार अपना कप्तान बनाया है। पिछले मैच में उन्होंने 20 रन बनाए थे। यह सबसे ज्यादा चुने जाने वाले प्लेयर्स में से एक है।

You May Like

Dream11 में फर्स्ट रैंक कैसे लाएं?

RCB vs KKR Tata IPL 2022 Dream11 Team Prediction 1

Wicket Keeper : दिनेश कार्तिक

Batsman : फाफ डू प्लेसिस, श्रेयस अय्यर, विराट कोहली, अजिंक्य रेहाने, नीतिश राना

All Rounder : वानिंदू हसारंगा , वेंकटेश अय्यर

Baller : उमेश यादव, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज

RCB vs KKR Tata IPL 2022 Dream11 Team Prediction 2

Wicket Keeper : अनुज रावत

Batsman : फाफ डू प्लेसिस, श्रेयस अय्यर, विराट कोहली, अजिंक्य रेहाने

All Rounder : वानिंदू हसारंगा , वेंकटेश अय्यर, एंड्रयू रसैल

Baller : उमेश यादव, मोहम्मद सिराज, डेविड विली

RCB vs KKR Tata IPL 2022 Match expert Advice

फाफ डू प्लेसिस को मिनी ग्रैंड लीग तथा स्मॉल लीग के लिए कैप्टन के तौर पर रखना अच्छा साबित होगा। विराट कोहली को आप ग्रैंड लीग में कैप्टन के तौर पर ट्राई कर सकते हैं। अनुज रावत तथा एंड्रयू रसैल दोनों ही बेहतरीन खिलाड़ी है। मेगा ग्रैंड लीग में आप इसे ट्राई जरूर करें। dream11 30 टीम के लिए 1-5-2-3 का स्ट्रक्चर बिल्कुल सही रहेगा।

RCB vs KKR Tata IPL 2022 Match probable winners

इस मैच में कोलकाता की जीतने के चांस ज्यादा है। अतः टीम बनाते वक्त इसका ध्यान जरूर रखें।

You may Like

Dream11 में यूनिक टीम कैसे बनाएं?

Share with Love