SIM Connection Details | आपके Aadhaar से कितने मोबाइल सिम हैं लिंक, जानें प्रोसेस

SIM Connection Details : Aadhaar Card देश के हर एक नागरिक की पहचान का एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है। बैंक में खाता खुलवाना अथवा सिम खरीदने जैसी कई जरूरी कामों में इसका उपयोग होता है।कई बार लोगों के नाम पर अवैध तरीके से सिम कार्ड निकाल लिए जाते हैं। ऐसे में हमें चिंता रहती है कि कहीं हमारे आधार कार्ड का कोई गलत इस्तेमाल तो नहीं कर रहा है।

इसी समस्या को ध्यान में रखते हुए दूरसंचार विभाग ने एक टूल Telecom Analytics For Fraud Management and Consumer Protection (TAFCOP) लॉन्च किया है।

इस ऑनलाइन टूल की मदद से यूजर्स अपने आधार नंबर से जुड़े सभी फोन नंबरों की जांच कर सकते हैं। यह टूल आपको बताएगा की आपकी जानकारी के बिना आपके आधार से कितने सिम जारी किए गए हैं।

जांच करने के बाद अगर आप ऐसे नंबर पाते हैं जो आपकी आधार से जारी है लेकिन नंबर आपके पास नहीं है तो आप उसकी शिकायत भी कर सकते हैं।

Sim connection details
Sim connection details

SIM Connection Details ऑनलाइन कैसे चेक करें?

अपने आधार से लिंक मोबाइल सिम के बारे में जानने के लिए सबसे पहले आपको https://tafcop.dgtelecom.gov.in पर जाना होगा। आप ऊपर दिए गए लिंक को क्लिक करके भी जा सकते हैं।

यहां आप अपना मोबाइल नंबर डालें जो आपके आधार से लिंक है। उसके बाद Request OTP पर क्लिक करें। अब ओटीपी को डालें और उसे वैलिडेट बटन पर क्लिक कर दें।

अब आप के आधार से जुड़े सभी मोबाइल नंबर वेबसाइट पर दिखने लगेंगे। अब आप उसे एक एक करके जांच लें।

अगर आपको ऐसे संदिग्ध नंबर नजर आते हैं जिसे आप उपयोग नहीं करते हैं तो उन नंबरों पर रिपोर्ट कर उन्हें ब्लॉक कर सकते हैं।

इस प्रकार से आप किसी भी आधार कार्ड के द्वारा चल रहे अवैध नंबर को हमेशा के लिए बंद करवा सकते हैं।

अगर जानकारी अच्छी लगी तो लोगों के साथ शेयर करें। इसी तरह की नई नई जानकारी के लिए Info Tak पर आएं।

यह भी पढ़ें

बिना इंटरनेट Google Pay, Phonepe Upi पेमेंट का ऐसे करें इस्तेमाल

Omicron Variant First Symptom-सावधान! ये है ओमीक्रॉन का पहला लक्षण, आज जान लो

Katla Fish Benefits : कतला मछली खाने के इतने फायदे सुनकर हैरान हो जाएंगे

New Year पर घर में लगाएं ये lucky plants, चुंबक की तरह खिंचा चला आएगा पैसा

UPI Transaction करते हैं, तो इन पांच Tips का हमेशा रखें ख्याल

Booking Coach For Baaraat : बारात के लिए ट्रेन ऐसे करें बुक

Mukhyamantri Vridhjan Pension Yojana 2022-योजना का लाभ कैसे लें

अपना खाता 2022 : राजस्थान भूलेख, जमाबंदी तथा भू-नक्शा की संपूर्ण जानकारी

Share with Love