सोनू सूद का जीवन परिचय | Sonu sood biography in hindi

सोनू सूद का जीवन परिचय ( Sonu sood biography in hindi )

फिल्मों की चकाचौंध भरी जिंदगी में हमेशा विलन के दमदार किरदारों से मशहूर सोनू सूद ( Sonu sood ) रियल लाइफ में किसी फरिश्ते से कम नहीं है। पर्दे की दुनिया में भले ही वह किसी बदनाम विलेन के रूप में नजर आते हों, किंतु रियल लाइफ में वह किसी हीरो से कम नहीं है।

जब पूरी दुनिया कोरोना ( Covid19 ) जैसी भयंकर महामारी से जूझ रही थी तब, इस फरिश्ते ने लोगों की हर संभव मदद पहुंचाई। भूखों के लिए खाना देना हो प्रवासी मजदूरों के लिए बसों की व्यवस्था करना या फिर लोगों के लिए ऑक्सीजन और दवा की व्यवस्था करना। इन्होंने हर किसी को अपने अनुसार मदद करने की कोशिश की।

आज इस आर्टिकल में मैं आपको Bollywood actor Sonu sood की biography, Sonu sood education, Sonu sood Filmi Career, Sonu sood family, Sonu sood achievement, Sonu sood networth, Sonu sood contribution for nation, Sonu sood foundation, Sonu sood official website, Sonu sood helpline Number तथा Sonu sood popular Films के बारे में पूरी जानकारी हिंदी में दूंगा।

सोनू सूद का जीवन परिचय ( Sonu sood biography, about sonu sood )

भारत की आन बान और शान सोनू सूद ( Sonu sood ) एक फिल्म अभिनेता के साथ-साथ एक भारतीय मॉडल भी है। उन्होंने हिंदी के अलावा कन्नड और तमिल फिल्मों में भी अभिनय किया है।

सोनू सूद का जन्म 30 जुलाई 1973 को पंजाब के मोगा में एक मध्यमवर्गीय परिवार में हुआ था। उनके पिता का नाम शक्ति सागर सूद ( Shakti Sagar sood ) तथा माता का नाम सरोज सूद ( Saroj Sood ) है। उनकी दो बहने- मालविका सूद तथा मोनिका सूद है।

मालविका सूद, सोनू सूद की बड़ी बहन तथा मोनिका सूद, सोनू सूद की छोटी बहन है। माता सरोज सूद मोगा के स्थानीय विद्यालय में अध्यापिका रह चुकी है। मोगा में ही उनके पिता का मुंबई क्लॉथ के नाम से एक दुकान था।

बचपन से ही सोनू सूद अपने पिता के कारोबार में उनका मदद किया करते थे। उनका पूरा परिवार मोगा में ही रहता है।

Sonu sood Education/ Degree

सोनू सूद की प्रारंभिक शिक्षा सेक्रेड हाई स्कूल मोगा से हुई। उच्च शिक्षा के लिए वे नागपुर चले गए। जहां से उन्होंने यशवंत राव चौहान महाविद्यालय से अपनी इंजीनियरिंग की डिग्री ली।

उन्हें मॉडलिंग का बहुत शौक था इसीलिए उन्होंने इंजीनियरिंग करने के साथ-साथ मॉडलिंग में भी अपना किस्मत आजमाना शुरू किया।

यह भी पढ़ें-

Sonu sood Career/ Filmi Career

क्योंकि सोनू सूद को बचपन से ही मॉडलिंग का बहुत शौक था। जहां लोगों को फिल्मों में आने के लिए किसी सहारे की जरूरत होती है, वही सोनू सूद ने खुद अपनी काबिलियत के दम पर फिल्मी दुनिया में अपना कदम रखा।

अपनी शानदार अभिनय और दमदार किरदारों से बहुत कम समय में ही उन्होंने लोगों के दिलों में अपनी जगह बना ली। वर्ष 1999 में सोनू सूद ने तमिल भाषा की फिल्म कालजघर से फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू किया।

लेकिन पहली हिंदी फिल्म “शहीद-ए-आजम” सोनू सूद के लिए टर्निंग प्वाइंट साबित हुई। जब उन्हें शहीद-ए-आजम में काम करने का मौका मिला तो उनकी दमदार एक्टिंग के कारण उनकी पहली फिल्म हिट हो गई। 

फिर उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। इनकी शानदार अभिनय से लोग बहुत प्रभावित हुए। इसके बाद उन्हें तमिल और तेलुगू फिल्मों में भी काम करने के प्रस्ताव आने लगे। पर्दे पर लोग उन्हें बहुत पसंद करते थे।

एक-दो फिल्मों को छोड़कर वैसे तो उन्हें सभी फिल्मों में विलेन का ही रोल मिला किंतु नकारात्मक भूमिका मिलने के बाद भी उन्होंने शानदार अभिनय से दर्शकों का दिल जीत लिया।

सोनू सूद की उपलब्धियां (achievements, awards)

Bollywood actor Sonu sood कोरोना का काल में लोगों के लिए मददगार बन कर आए। सोनू सूद लगातार लोगों के लिए ऑक्सीजन, बेड्स, वेंटिलेटर और दवाओं का इंतजाम कर रहे हैं।

रियल लाइफ में उन्हें जो प्यार और आशीर्वाद मिला वैसा ही प्यार उनको अभिनय करियर के लिए भी काफी सारी उपलब्धियों से नवाजा गया। उनकी महत्वपूर्ण उपलब्धियां कुछ इस प्रकार है-

  • साल 2011 दबंग मूवी में नेगेटिव रोल के लिए उन्हें बेस्ट परफॉर्मेंस के लिए आईफा और अप्सरा अवार्ड से नवाजा गया।
  • अरुंधति मूवी में नेगेटिव रोल में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए उन्हें वर्ष 2009 में नंदी अवार्ड से नवाजा गया।
  • साल 2010 में अरुंधति फिल्म के लिए बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर तेलुगु के लिए फिल्मफेयर अवार्ड से नवाजा गया।
  • साल 2014 Entetainment मूवी में Best actor in negative Role के लिए Stardust अवार्ड से नवाजा गया।
  • साल 2011 में दबंग मूवी में Best actor in negative Role के लिए Guild अवार्ड से नवाजा गया।
  • 28 सितंबर 2020 को संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम ( UNOD ) की ओर से प्रतिष्ठित स्पेशल ह्यूमैनिटेरियन एक्शन अवार्ड SDG से सम्मानित किया गया।
यह पुरस्कार उन्हें निस्वार्थ भाव से लोगों की मदद करने, लाखों प्रवासियों को उनके घर तक पहुंचाने के लिए तथा विदेशों में फंसे छात्रों को उनके घर तक वापस भेजने के लिए मिला।

  यह भी पढ़ें…

सोनू सूद का परिवार (Family and Wife)

माता-पिता के अलावा सोनू सूद की दो बहने हैं। सोनू सूद अपने पिता के इकलौते वारिस हैं। इंजीनियरिंग की पढ़ाई के दौरान ही उनकी मुलाकात सोनाली से हुई। दोस्ती हुई और फिर धीरे-धीरे वह प्यार में बदल गया। 

फिर परिवार की मर्जी से दोनों ने 25 सितंबर 1996 को शादी कर ली। आज उनके दो बेटे ईशांत और अयान है। सोनू बताते हैं कि- उनकी पत्नी ने उनका हर कदम पर साथ दिया है। वह एक दूसरे का बहुत ख्याल रखते हैं।

Sonu sood Foundation

कोरोना जैसी भीषण महामारी में जरूरतमंद व्यक्तियों की मदद करने के लिए उन्होंने एक फाउंडेशन की शुरुआत की जो “Sood charity Foundation” के नाम से जाना जाता है। इस फाउंडेशन में कई बॉलीवुड अभिनेता तथा अभिनेत्रियों ने कोरोना काल में लोगों की मदद के लिए योगदान दिया है।

यह भी पढ़ें..

Sonu sood Net worth

सोनू सूद की वर्तमान कुल संपत्ति लगभग 17 मिलियन अमेरिकी डॉलर है, जो भारतीय रुपए में लगभग 130 करोड़ के बराबर है। वे Acer India तथा Redmi समेत कई उत्पादों के ब्रांड एंबेसडर हैं।

ब्रांड एंबेसडर उसकी आय का एक प्रमुख स्रोत है। वह प्रति फिल्म लगभग 2 करोड रुपए कमाते हैं। उनका एक प्रोडक्शन हाउस भी है जिसका नाम उनके पिता के नाम ( Shakti Sagar Production house ) पर रखा गया है।

Sonu sood official website/Pravasi Rojgar Sonu sood website

कोरोना के समय में जब लोगों का रोजगार छिन गया तब अपने 47 में जन्मदिन के अवसर पर सोनू सूद ने एक वेबसाइट और एक एप्लीकेशन लॉन्च किया। इस एप्लीकेशन का नाम है- Good worker

इस वेबसाइट को वे प्रवासी मजदूरों जिनका रोजगार इस भयानक महामारी के कारण चला गया उन्हें उसी के इलाके में रोजगार मुहैया कराने के लिए बनाया गया था। इस नेक कार्य के लिए पूरी दुनिया में उनकी प्रशंसा हुई।

Sonu sood Mobile number/helpline number

सोनू सूद ने कोरोना का हाल में लोगों की मदद के लिए 24×7 Sonu sood helpline number भी जारी किया है जोकि- 1800-121-664422 और 1800-121-3711 है। यह बिल्कुल टोल फ्री नंबर है।

इसके अलावा आप उन्हें उनके व्हाट्सएप नंबर ( Sonu sood whatsapp number ) पर भी संपर्क कर सकते हैं उनका व्हाट्सएप नंबर है- 9321472118

Lockdown में Sonu ने लोगों की कैसे की मदद? Sonu sood contribution for nation.

जब पिछले वर्ष कोरोना की दिल दहला देने वाली त्रासदी आई थी, तब सरकार ने अपने नागरिकों को बचाने के लिए संपूर्ण लॉकडाउन का आह्वान किया था। संपूर्ण लॉकडाउन के कारण रेल, बस तथा सभी छोटी मोटी गाड़ियों का पहिया एकदम थम सा गया था।

लोगों के पास रोजगार के साथ-साथ अपने घर गांव जाने तक की समस्या उत्पन्न हो गई। तब सोनू सूद ने मुंबई में फंसे लोगों को अपनी बसों के द्वारा उनके घर पहुंचाने का काम किया। साथ ही उनके खाने-पीने समेत तमाम चीजों की भी व्यवस्था की।

उन्होंने बिल्कुल Front line worrior की तरह लोगों की मदद की और आज जब हमारा देश कोरोना जैसी भयानक त्रासदी की दूसरी लहर से गुजर रहा है तब भी वे जरूरतमंद लोगों के लिए ऑक्सीजन, बेड्स, वेंटिलेटर और दवाइयों की व्यवस्था कर लोगों की मदद कर रहे हैं।

Sonu sood Popular Film list

सोनू सूद ने फिल्म इंडस्ट्री को एक से बढ़कर एक हिट फिल्में दी है। उनमें से कुछ प्रमुख फिल्में इस प्रकार है-

  • Kallazhagar
  • Nenjinile
  • Hands up
  • Sandhitha velai
  • Majunu
  • Shaheed-E-Azam
  • Jindagi khubsurat hai
  • Raja
  • Ammayilu abbayilu
  • Kovilpatti veeralakshmi

Conclusion ( निष्कर्ष )

आज जहां लोग ऑक्सीजन और जरूरी दवाइयों की कालाबाजारी करने में लगे हैं वहीं दूसरी ओर सोनू सूद ने इंसानियत का ऐसा नायाब उदाहरण पेश किया जिससे लोगों का दिल अपने हीरो के लिए गर्व से भर जाता है। हालांकि इस कार्य को करने के दौरान उन्हें कोविड-19 से भी लड़ना पड़ा फिर भी उन्होंने लोगों की मदद करना जारी रखा। आज ऐसे देवता समान इंसान की तारीफ करते लोग नहीं थकते।

दोस्तों सोनू सूद की बायोग्राफी में मैंने हर उस  अंश को समेटने की कोशिश की जो उनकी निजी जिंदगी से जुड़ा है फिर भी अगर कुछ छूट गया हो तो हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताइएगा ताकि मैं आपके लिए और अच्छे से अच्छा आर्टिकल दे सकूं।

Share with Love