पूजा बनर्जी का जीवन परिचय | Pooja Benarjee Biography in Hindi

Pooja Benarjee biography in Hindi : पूजा बनर्जी को कौन नहीं जानता? अपने शानदार अभिनय से उन्होंने हर घर में अपनी जगह बना ली है। पूजा बनर्जी एक भारतीय मॉडल है जो कई टीवी शो में नजर आ चुकी है। उन्होंने अपने अभिनय को हर पल एक अलग ढंग से प्रस्तुत करने की कोशिश की। मशहूर टेलीविजन शो स्विम टीम, चंद्र नंदिनी, कसौटी जिंदगी की तथा चंद्रकांता जैसे धारावाहिक में उन्होंने प्रमुख भूमिकाएं अदा की है। आइए जानते हैं उनके जीवन से जुड़ी यादगार पलों को –

Pooja benarjee biography in hindi
Pooja benarjee biography in hindi, Wiki

Pooja Benarjee क्यों है चर्चा में?

चंद्रकांता और चंद्र नंदिनी में बेहतरीन भूमिका निभाने वाली पूजा बनर्जी ने अपने फैंस को हाल ही में मां बनने की खुशखबरी दी थी। पिछले साल उन्होंने एक पंजीकृत शादी की थी। जिसके बाद अपने बेटे के स्वागत के बाद पूजा बनर्जी ने कुणाल वर्मा से पारंपरिक तरीके से शादी किया।

अभिनेत्री पूजा बनर्जी और कुणाल वर्मा ने मंगलवार को गोवा में घनिष्ठ संबंध में शादी कर ली। बेबी पिंक कलर की थीम वाले आउटफिट पहने, नवविवाहिता अपने डी-डे पर बहुत खूबसूरत लग रही थी। अपने खास दिन के लिए पूजा ने गुलाबी रंग की साड़ी पहनी, जबकि कुणाल ने गुलाबी रंग का कुर्ता पहना और दोनों ने शटरबग्स के लिए पोज दिए।

Pooja Benarjee का जीवन परिचय एक नजर में

वास्तविक नाम पूजा बनर्जी
उपनामपूजा
नौकरी पेशामॉडल टीवी एक्ट्रेस
जन्मतिथि8 नवंबर 1991
उम्र29 वर्ष
जन्म स्थानअलीगढ़ उत्तर प्रदेश
गृह नगरनागपुर, महाराष्ट्र
वर्तमान पतामुंबई, महाराष्ट्र
नागरिकताभारतीय
धर्महिंदू
जातिब्राह्मण
स्कूलसेंटर प्वाइंट स्कूल, नागपुर
महाविद्यालयहिसलोप कॉलेज, नागपुर
शैक्षणिक योग्यताB.com, M.A.
ऊंचाई5 फिट 4 इंच
वजन54 किलोग्राम
आंखों का रंगहल्का भूरा
बालों का रंगकाला
वैवाहिक स्थितिविवाहित
बॉयफ्रेंड का नामसंदीप सेजवॉल (ex)
शादी की तारीख16 नवंबर 2021
पिता का नाममालूम नहीं
मंथली इनकमज्ञात नहीं
कुल संपत्तिज्ञात नहीं
शौकघूमना, शतरंज खेलना, किताबें पढ़ना
डेप्यूटएमटीवी रोडीज सीजन 8, एक दूसरे से करते हैं प्यार हम (2012)
पति का नामकुणाल वर्मा
बेटे का नाम ज्ञात नहीं
Pooja Benarjee biography Hindi

पूजा बनर्जी से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण तथ्य

  • पूजा बनर्जी ने अपना करियर 2011 में मुंबई से शुरू की। जहां उन्होंने रोड़ीज सीजन 8 इसमें बतौर प्रतियोगी के रूप में नजर आई।
  • छोटे पर्दे में उन्होंने “करते हैं तुमसे प्यार हम” टेलीविजन शो से डेब्यू किया। यह शो 2012 में आई थी।
  • वर्ष 2015 में आने वाले पॉपुलर टीवी शो स्विम टीम से उन्हें जबरदस्त प्रसिद्धि मिली। यहां वे रीवा माथुर के लीड रोल में नजर आई थी।
  • इसके अलावा कई टीवी सीरियल में काम करने का मौका मिला जैसे नागार्जुन एक योद्धा, दिल ही तो है, चंद्र नंदिनी, कसौटी जिंदगी की इत्यादि।
  • बहुत कम ही लोगों को पता है की पूजा 1 नेशनल लेवल का स्विमर रह चुकी है। उन्होंने स्विमिंग के क्षेत्र में भी कई बड़ी उपलब्धि अपने नाम किए हैं।
  • उन्होंने तैराकी टूर्नामेंट में महाराष्ट्र का प्रतिनिधित्व करती थी।
  • उनके प्रोफेशनल लाइफ के अलावा उनका पर्सनल लाइफ भी काफी सुर्खियों में रहा।
  • पूजा बनर्जी की पहली शादी 28 फरवरी 2017 को नेशनल स्विमर संदीप तेज सेजवाल से हुई। वे दोनों एक दूसरे को काफी लंबे वक्त से जानते थे। शादी के कुछ ही दिनों बाद उनका तलाक हो गया।
  • उन्होंने अरब सागर में 5 किलोमीटर की समुद्री दौड़ और हुगली नदी पर 14 किलोमीटर रिवर रन में भी हिस्सा लिया था।
  • MTV में प्रसारित होने वाले रोडीज सीजन 8 में उन्होंने बतौर प्रतियोगी हिस्सा लिया था। इस सीजन में वे फाइनलिस्ट रही थी।

धारावाहिक कसौटी जिंदगी में

  • स्टार प्लस का पॉपुलर शो कसौटी जिंदगी में वे निवेदिता सेन गुप्ता की भूमिका में नजर आई।
  • पूजा बनर्जी कई ऐसे महिलाओं के लिए एक मिसाल है जो प्रेगनेंसी के दौरान काम नहीं करना चाहते हैं। उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा था- “मुझे देखो मैं प्रेग्नेंट हूं और काम भी कर रही हूं।” इस दौरान उन्होंने मीडिया के सामने अपनी प्रेगनेंसी के बारे में खुलकर बात की थी।
  • कुणाल वर्मा और पूजा बनर्जी 15 अप्रैल 2020 को ही शादी करने वाले थे। लेकिन महामारी के कारण उनके सारे फंक्शन कैंसिल हो गए थे। उस वक्त कुणाल और पूजा ने कोर्ट मैरिज की थी।
  • देवों के देव महादेव में पार्वती की भूमिका निभाने वाली पूजा बनर्जी ने 9 अक्टूबर 2020 को बेटे को जन्म दिया।
  • सितंबर 2019 को उनके साथ एक दुर्घटना घटी जिसके कारण उन्होंने बताया कि उनका हाथ ठीक से काम नहीं कर रहा है। उनके साथ यह घटना नच बलिए के रिहर्सल सेट पर घटित हुआ। वे चेक पर ठीक से साइन भी नहीं कर पा रही है जिसके कारण उनका चेक बाउंस कर जा रहा है। हालांकि अब वे धीरे-धीरे वे ठीक हो चुकी है। यहां वे 10 फीट ऊपर से नीचे गिर गई थी।
  • रोडीज से अपने करियर की शुरुआत करने वाले पूजा बनर्जी को सास बहू टाइप की सीरियल बिल्कुल पसंद नहीं है। उन्होंने कहते हैं कि हम हमेशा अलग तरह के तो ही किए हैं इसीलिए मुझे ऐसे तो बिल्कुल पसंद नहीं।

अंत में दो शब्द:-

पूजा बनर्जी की लोकप्रियता के सभी दीवाने हैं। पूजा बनर्जी की जीवनी (Pooja Benarjee biography in Hindi) आपको कैसा लगा हमें कमेंट करके जरूर बताइएगा।

यह भी पढ़ें-

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जीवन परिचय। एक चायवाला कैसे बना भारत का प्रधानमंत्री?

जशोदाबेन मोदी की जीवनी-Jashodaben Modi biography in Hindi

सुरों की मलिकानेहा कक्कड़ का जीवन परिचय | Neha Kakkar Biography in Hindi

गरीबों के रहनुमा सोनू सूद का जीवन परिचय | Sonu sood biography in hindi

Jubin Nautiyal : Biography-family-age-education in hindi

Share with Love