नेहा कक्कड़ का जीवन परिचय | Neha Kakkar Biography in Hindi

नेहा कक्कड़ का जीवन परिचय ( Neha Kakkar Biography in Hindi )

अपनी क्यूट स्माइल और चुलबुली स्वभाव वाली डिंपल गर्ल नेहा कक्कड़ एक भारतीय पार्श्व गायिका ( Play back Singer ) है। वह एक खूबसूरत अदाकारा के साथ साथ एक अच्छे इंसान भी है। पूरी दुनिया में उनकी गायकी को सराहा जाता है तथा लोग उनकी खूबसूरती की तारीफ करते नहीं थकते। खासकर युवाओं में उनका क्रेज सबसे ज्यादा है। बॉलीवुड में उन्हें इंडियन शकीरा के नाम से जाना जाता है।

इस आर्टिकल में मैं आप लोगों के लिए नेहा कक्कड़ की जन्मदिन के पावन अवसर पर नेहा कक्कड़ का जीवन परिचय ( Neha Kakkar biography in Hindi ) जैसे- उन का प्रारंभिक जीवन,Wiki, जन्म, आयु, परिवार, शिक्षा, करियर, नेहा कक्कड़ की उपलब्धियां इत्यादि के बारे में बात करने वाला हूं। साथ ही उनकी जिंदगी से जुड़ी कुछ अनसुनी बातें भी आज हम आप लोगों के साथ शेयर करने जा रहे हैं। मुझे उम्मीद है आप लोगों को यह आर्टिकल अच्छा लगेगा।

नेहा कक्कड़ का प्रारंभिक जीवन | जन्म | बचपन की यादें ( early life ) | Wiki

नेहा कक्कड़ ( Neha Kakkar ) का जन्म 6 जून 1988 को उत्तराखंड के ऋषिकेश नामक नगर में एक मध्यम वर्गीय परिवार में हुआ था। वे बचपन से ही चुलबुली और शरारती थी। उन्हें प्यार से घरवाले नेहू कह कर बुलाते हैं। महज 4 वर्ष की उम्र में ही उन्होंने संगीत की दुनिया में कदम रखा था। इस दौरान वे माता का जागरण या जगराते में भजन गाया करते थे। हालांकि उनका पूरा परिवार दिल्ली में ही रहते हैं इसीलिए नेहा कक्कड़ का प्रारंभिक जीवन भी दिल्ली में ही बीता। उन्हें लता मंगेशकर, आशा भोसले, किशोर कुमार, मोहम्मद रफी आदि मशहूर हस्तियों के गाने बहुत पसंद है। बचपन से ही वे इन्हें फॉलो करते हैं। उन्हें संगीत सीखने की प्रेरणा इन्हीं से मिली। बचपन में अपने पिता के स्ट्रगल को बताते-बताते एक इंटरव्यू में वो भावुक हो गई थी।

नेहा कक्कड़ का व्यक्तिगत विवरण एक नजर में

Real NameNeha Kakkar
Nick NameNehu, Indian Shakira
Date of Birth6 June 1988
Age33 Years ( as in 2021 )
Father’s NameRishikesh Kakkar
Mother’s NameNeeti Kakkar
Brother’s NameToni Kakkar
Sister’s NameSonu Kakkar
Profession Playback Singer
Birthplace Rishikesh ( Uttarakhand )
Home townNew Delhi
Lives in Mumbai
Primary EducationNew Holly Public School, Delhi
Secondary EducationNew Holly Public School, Delhi
Higher EducationNew Holly Public School, Delhi
Graduate Not available
Post Graduate Not available
Music Self Training
Marital Status Married With Rohanpreet
Height 5′ Feet
Weight 47 Kilogram
Eye ColorLight Brown
Physical Structure32″ 28″ 32
Religion Hinduism
Zodiac Gemini
Nationality Indian
Hobby Watching TV, Playing Badminton and Practicing Music.
Favorite Actor Akshay Kumar, Tiger Shroff
Favorite ActoressMadhuri Dixit
Favorite Colour Blue
Favorite Player Ms Dhoni
Favorite DisAalu Paratha, Paneer Tikka
Favorite Singer Lata Mangeshkar, Kishor Kumar

नेहा कक्कड़ का परिवार-Neha Kakkar family

नेहा कक्कड़ के पिता का नाम ऋषिकेश कक्कड़ ( Rishikesh Kakkar ) तथा माता का नाम नीति कक्कड़ ( Niti Kakkar ) है। नेहा कक्कड़ के पिता एक प्राइवेट कंपनी में जॉब करते हैं तथा मां घर का काम संभालती है। माता-पिता के अलावा नेहा कक्कड़ का एक भाई तथा एक बहन भी है। भाई का नाम Toni kakkar तथा बहन का नाम सोनू कक्कड़ है। नेहा कक्कड़ अपने दो भाई बहनों में दूसरे नंबर पर आती है। नेहा कक्कड़ का भाई टोनी कक्कड़ एक म्यूजिक डायरेक्टर और कंपोजर है। नेहा कक्कड़ की बहन सोनू कक्कड़ भी एक पार्श्व गायिका है। उन्होंने बहुत सारे गानों में अपनी आवाज दी है।

नेहा कक्कड़ की शिक्षा | Neha Kakkar Education 

वैसे तो नेहा कक्कड़ का जन्म उत्तराखंड के ऋषिकेश नामक स्थान में हुआ था किंतु उनका पूरा परिवार दिल्ली में ही रहते हैं। इसीलिए उनकी प्रारंभिक शिक्षा भी दिल्ली में ही हुई। प्रारंभिक शिक्षा के लिए उनके पिता ने उनका नामांकन न्यू होली पब्लिक स्कूल, दिल्ली में करवा दिया। स्कूल के दौरान बचपन में ही वे स्कूल के सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते थे। यहां से उन्होंने 12वीं तक की पढ़ाई पूरी की। आगे की पढ़ाई का विवरण उपलब्ध नहीं होने के कारण मैं नेहा कक्कड़ की शिक्षा के बारे में आगे बताने में सक्षम नहीं हूं। जैसे ही इनके आगे की शिक्षा के बारे में पता चलता है मैं आप लोगों को जरूर अपडेट कर दूंगा।

इसे भी पढ़ें….

नेहा कक्कड़ का कैरियर | Neha Kakkar Career

अपने पिता के संघर्ष को बयां करते करते नेहा कक्कड़ भावुक जाती है। हालांकि उनका शुरुआती जीवन काफी उतार-चढ़ाव भरा रहा फिर भी उन्होंने परिस्थिति के आगे घुटने नहीं टेके। लेकिन एक ऐसा समय आया जब नेहा कक्कड़ की किस्मत का ताला हमेशा हमेशा के लिए खुलने वाला था। नेहा कक्कड़ वर्ष 2006 में भारतीय टेलीविजन शो इंडियन आइडल में भाग लिया। यहां वे इंडियन आइडल सीजन 2 में एक कंटेस्टेंट के रूप में आई थी। हालांकि इस शो मे नेहा कक्कड़ विनर के रेस के पीछे रह गई लेकिन अपनी शानदार आवाज से सभी के दिलों में अपनी छाप छोड़ दी।

उसके बाद वर्ष 2008 में उन्होंने नेहा द रॉकस्टार नाम से एक म्यूजिक एल्बम की शुरुआत की थी। वर्ष 2014 में नेहा कक्कड़ ने मनाली ट्रांस गाना गाया जो काफी हिट रहा। इसके बाद उनके हिट गानों का कारवां बढ़ता गया। फिर एक के बाद एक कई हिट गाने दिए। नेहा कक्कड़ भारत के मशहूर गायको की सूची में अपने आप को शामिल कर चुकी है। लोग उनकी गाने बेहद पसंद करते हैं। कॉमेडी सर्कस के अलावा नेहा कक्कड़ स्टार प्लस में आने वाली शो जो जीता वही सुपरस्टार में भी भाग ले चुकी है। कलर्स चैनल पर आने वाले मशहूर शो ना आना मेरे देश में लाडो का टाइटल सॉन्ग भी नेहा कक्कड़ ने गाया था जो काफी हिट रहा।

नेहा कक्कड़ का व्यक्तिगत जीवन और अफेयर | Neha Kakkar Personal life and Affair

यूं तो नेहा कक्कड़ संगीत की दुनिया की जानी मानी हस्ती है लेकिन उनका व्यक्तिगत जीवन लगभग कॉन्ट्रोवर्सी से भरा रहा। आइए जानते हैं उनके व्यक्तिगत जीवन में हुए कॉन्ट्रोवर्सी से जुड़ी कुछ बातें-

नेहा कक्कड़ और हिमांश कोहली | Neha kakkar and Himansh Kohli

नेहा कक्कड़ और हिमांश कोहली के प्यार के चर्चे किसी से से छिपी नहीं है। वे एक दूसरे से बहुत प्यार करते थे लेकिन साल 2018 में उन दोनों का ब्रेकअप हो गया। neha kakkar jinke liye मरते थे उन्होंने उसे छोड़ दिया। उनके ब्रेकअप का पता तब चला जब उन्होंने सोशल मीडिया हैंडल से एक दूसरे को अनफॉलो कर दिया। 4 साल की इतनी लंबी रिलेशन और फिर ब्रेकअप नेहा को अंदर से झकझोर के रख दिया। जिसके कारण वे डिप्रेशन का शिकार हो गई थी।

नेहा कक्कड़ और आदित्य नारायण | Neha kakkar and Aditya Narayan

इंडियन आईडल सीजन 11 के मंच पर जब वे दोनों एक साथ आए तब लोगों में उनके अफेयर के चर्चे शुरू हो गए। इस सीजन में नेहा कक्कड़ शो के जज के रूप में वही आदित्य नारायण शो के होस्ट के रूप में नजर आए थे। इस शो के दौरान दोनों एक दूसरे के काफी नजदीक आ चुके थे। लेकिन वह कहानी सिर्फ इंडियन आइडल के मंच तक ही सीमित रहा। बाद में पता चला यह सिर्फ शो की टीआरपी बढ़ाने का एक हथकंडा है।

नेहा कक्कड़ की शादी | Husband Name | Rohanpreet Singh and neha kakkar

Neha kakkar and Rohanpreet singh : नेहा कक्कड़ की शादी वर्ष 2020 में मशहूर पंजाबी सिंगर रोहनप्रीत सिंह से हुआ। इनके प्यार की शुरुआत एक गाने के शूटिंग के दौरान हुई। दोनों की दोस्ती हुई फिर यह प्यार में बदल गया। घरवालों की रजामंदी से दोनों हमेशा हमेशा के लिए एक दूसरे के हो गए। वे अपनी शादीशुदा जिंदगी में बेहद खुश हैं। रोहनप्रीत सिंह नेहा कक्कड़ का बहुत ख्याल रखते हैं। वे एक दूसरे से बहुत प्यार करते हैं।

नेहा कक्कड़ Social Media handle

नेहा कक्कड़ सोशल मीडिया में काफी सक्रिय रहती है। फेसबुक के अलावा इंस्टाग्राम यूट्यूब इत्यादि में उनके लाखों फॉलोअर्स हैं। यूट्यूब में उनका एक आधिकारिक चैनल है जिसमें वे म्यूजिक वीडियोस कंपोज करती हैं तथा दर्शकों के सामने प्रस्तुत करती हैं। उन्होंने शाहरुख खान के लिए एक सॉन्ग डेडीकेट किया था जो सोशल मीडिया में काफी वायरल हुई थी। उनके यूट्यूब वीडियोस और गानों में करोड़ों व्यूज आते हैं। इनके सोशल मीडिया लिंक नीचे दिए गए हैं आप यहां से उन्हें फॉलो कर सकते हैं।

नेहा कक्कड़ की उपलब्धियां | Neha Kakkar Achievement

नेहा कक्कड़ को उनकी गायकी के लिए फिल्म फेयर अवार्ड से नवाजा गया है। इसके अलावा उन्हें बहुत सारे अवार्ड फंक्शन शो में उनकी शानदार गायकी के लिए नॉमिनेट भी किया गया है। सुरों की मल्लिका नेहा कक्कड़ आज हर किसी के दिलों में राज करती हैं। यह उनके लिए सबसे बड़ा अचीवमेंट है।

नेहा कक्कड़ से जुड़े कुछ तथ्य एक नजर में-

  • नेहा कक्कड़ के पिता उनकी बहन सोनू कक्कड़ के कॉलेज के गेट के सामने परिवार को पालने के लिए समोसे बेचा करते थे। इसके लिए उनकी बहन को हर बार दोस्तों द्वारा हीन भावना से देखा गया। यह बात सोच कर नेहा कक्कड़ अभी भी भावुक हो जाती है।
  • हिमांश कोहली से ब्रेकअप के बाद नेहा कक्कड़ काफी टूट चुकी थी। इसके कारण वे डिप्रेशन में चली गई थी। यही एक समय था जब उनके मन में आत्महत्या जैसे विचार आने लगे थे।
  • नेहा कक्कड़ सेल्फी की दीवानी है। वह खाने के बगैर रह सकती हैं लेकिन सेल्फी के बगैर नहीं रह सकती। घर हो स्टूडियो हो या फिर कहीं भी हर 10 मिनट में एक सेल्फी लेना उनको पसंद है। इसीलिए उन्हें सेल्फी क्वीन के भी नाम से जाना जाता है।
  • बॉलीवुड की सबसे महंगी गायिका के रूप में नेहा कक्कड़ आज स्थापित हो चुकी है। इन्हें इंडियन शकीरा के नाम से भी जाना जाता है।
  • नेहा कक्कड़ सोशल मीडिया सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले सेलिब्रिटीज में से एक है। फेसबुक में इनके 31 मिलियन फॉलोअर है।
  • उन्होंने 4 वर्ष की उम्र में ही माता की चौकी में भजन गाना शुरू कर दी थी। इतनी कम उम्र में गाता देख लोग उन्हें बहुत पसंद करते थे।

नेहा कक्कड़ से संबंधित हाल ही में पूछे गए कुछ प्रश्न और उनके उत्तर-

Q) 1 क्या नेहा कक्कड़ कोविड-19 पॉजिटिव है?

Ans : जी नहीं, वे बिल्कुल स्वस्थ है।

Q) 2 नेहा कक्कड़ का भतीजा है क्या?

Ans : माफ कीजिएगा, नेहा कक्कड़ का भाई टोनी कक्कड़ का अभी तक शादी नहीं हुई है।

Q) 3 क्या नेहा कक्कड़ शाकाहारी है?

Ans : जी बिल्कुल, नेहा कक्कड़ शाकाहारी है।

Q) 4 सा रे गा मा पा में नेहा कक्कड़ से मिलने के लिए कितना पैसा लगता है?

Ans : नेहा कक्कड़ से मिलने के लिए आपको पैसा बिल्कुल नहीं देना पड़ेगा। इसके लिए आपको सा रे गा मा पा के सारे ऑडिशंस क्लियर करने होंगे।

Q) 5 क्या नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत सिंह ब्राह्मण है?

Ans : इसकी जानकारी अभी उपलब्ध नहीं है, जैसे ही उपलब्ध होती है मैं जरूर अपडेट करूंगा।

Q) 6 नेहा कक्कड़ के शादी के लहंगे का डिजाइन किसने किया था?

Ans नेहा कक्कड़ के शादी के लहंगे का डिजाइन शिल्पी आहूजा नाम की डिज़ाइनर ने की थी।

Q) 7 नेहा कक्कड़ और सुरभि कक्कड़ में क्या रिश्ता है?

Ans : नेहा कक्कड़ और सुरभि कक्कड़ के बीच बहन का रिश्ता है।

Q) 8 नेहा कक्कड़ ने अभी तक कितने गाने गाए हैं?

Ans : नेहा कक्कड़ ने अभी तक कुल 171 गाने गाए हैं। जिसमें 15 नॉन हिंदी फिल्म 101 हिंदी फिल्म सॉन्ग तथा 55 albums में अपने आवाज दिए हैं।

निष्कर्ष | The Conclusion

नेहा कक्कड़ सारी चुनौतियों के बावजूद इतनी बड़ी मुकाम हासिल करने वाली देश की एक मात्र सिंगर है जिन्होंने अथक परिश्रम से अपने आप को इस जगह पर स्थापित किया है। उनके करोड़ों फैन आज उनकी जन्मदिन पर उन्हें बधाइयां दे रहे हैं। हमारी ओर से भी नेहा कक्कड़ मैम को जन्मदिन की ढेर सारी बधाइयां।

मुझे उम्मीद है नेहा कक्कड़ का जीवन परिचय ( Neha Kakkar biography in Hindi ) आप लोगों को अच्छा लगा होगा। हालांकि मैंने इसमें नेहा कक्कड़ से जुड़े हर एक बिंदु को रखने का प्रयास किया है फिर भी अगर कुछ छूट गया हो तो हमें कमेंट करके जरूर बताइएगा ताकि मैं आपके लिए और अच्छा आर्टिकल ला सकूं।

Share with Love