IPL New Schedule 2021 hindi | Venue, dates, Points, Match tables

युवाओं में सबसे लोकप्रिय खेल आईपीएल एक बार फिर से शुरू होने जा रहा है। 2021 का आईपीएल अप्रैल और मई महीने में खेला जा रहा था। कोरोना के Second Wave के कारण इसे बीच में ही स्थगित कर दिया गया था। खेल के दौरान ही खिलाड़ी बायो बबल में रहने के बावजूद Covid19 के चपेट में आने लगे थे। जिसके कारण सुरक्षा कारणों से बीच में ही खेल को रोक दिया गया था। जिसे अब बीसीसीआई ने पूरा करने का निर्णय लिया है। इसके लिए उन्होंने आईपीएल 2021 का नया शेड्यूल (ipl 2021 new schedule, venue, dates, points, match tables) इत्यादि जारी कर दिया है। आइए आईपीएल शेड्यूल 2021 से जुड़ी सारी बातें इस आर्टिकल में हम जानने की कोशिश करेंगे।

आईपीएल 2021 का नया शेड्यूल (Ipl 2021 Schedule)

यह तो सभी जानते हैं कि आईपीएल युवाओं का सबसे पसंदीदा गेम है। शुरुआत से लेकर अंत तक लोग इसके पीछे पागल रहते हैं। सभी अपने अपने पसंदीदा टीम को जीतने की उम्मीद करते हैं। उनके लिए दुआएं करते हैं। इस दौरान S@tta बाजार और फेंटेसी क्रिकेट गेम की कारोबार में काफी उछाल देखने को मिलता है। यहां से लोग करोड़ों रुपए जीतने की उम्मीद करते हैं।

कई लोगों को इसका लाभ भी मिलता है तो कईयों को नुकसान भी उठाना पड़ता है। आईपीएल का कारोबार बहुत बड़ा है। 2021 का आईपीएल कोरोना महामारी को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा कारणों से इसे बीच में ही बंद कर दिया गया था। जिसके कारण बीसीसीआई को लगभग 2000 करोड रुपए का नुकसान झेलना पड़ा। अब दर्शकों की मांग पर इसे फिर से लाया गया है।

आईपीएल प्रेमियों का लंबा इंतजार अब खत्म होने जा रहा है। बीसीसीआई ने आईपीएल 2021 का शेड्यूल जारी कर इसकी घोषणा कर दी है। नए शेड्यूल के अनुसार आईपीएल 2021 के बचे हुए मैच की शुरुआत 19 सितंबर 2021 से शुरू होगी और इसका फाइनल मैच 15 अक्टूबर को खेला जाएगा। हालांकि आईपीएल 2021 का फाइनल मुकाबला बड़ा ही रोमांचक होने वाला है।

इसमें बचे हुए 31 मैचों को 10 डबल हेडर, 7 सिंगल हेडर तथा 4 प्लेऑफ के आधार पर खेला जाएगा। यह सभी मैच 21 दिनों के अंदर खत्म कर दिया जाएगा। यहां हम भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के द्वारा जारी किए गए आईपीएल 2021 का नया शेड्यूल उनके आधिकारिक वेबसाइट से देने जा रहे हैं।

आईपीएल 2021 की नई तिथि (ipl new date 2021)

इस आर्टिकल के द्वारा आपको आईपीएल का नया शेड्यूल (ipl new schedule 2021) के बारे में जानकारी दी जा रही है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के द्वारा बचे हुए मैच की नई तिथि की घोषणा के बाद लोगों में काफी उत्साह है। गली, चौराहे, नुक्कड़ में लोग इसके बारे में चर्चा करते हुए कहीं ना कहीं जरूर मिल जाएंगे।

आईपीएल 2021 की द्वितीय चरण की शुरुआत 19 सितंबर 2021 से शुरू होगी। इसका फाइनल मुकाबला 15 अक्टूबर को खेला जाएगा। जिसमें 10 अक्टूबर को दुबई में पहला क्वालीफायर मुकाबला, एलिमिनेटर मैच 11 अक्टूबर तथा 15 अक्टूबर को शारजाह में फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। इसका पहला मैच चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस (Chennai Super kings Vs Mumbai Indians) के बीच खेला जाएगा।

इसमें पूरे 31 मैचों के खेल का आयोजन होना बाकी है। इस मैच का तीनों Venue पिछले बार की तरह यूएई (UAE) के शारजाह और अबू धाबी और दुबई में खेला जाएगा। बता दें की इस साल आईपीएल 2021 बीच में ही रद्द कर दिया गया था। आईपीएल में भाग लेने वाले खिलाड़ी इससे संक्रमित हो रहे थे। अब भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने इसे फिर से शुरू कर मैच को आगे बढ़ाने का निर्णय लिया है।

दूसरे चरण में आपको विश्व स्तर के कई खिलाड़ी आईपीएल से दूरी पर ही बना सकते हैं। इस बार मैच की शुरुआत से लेकर अंत तक खिलाड़ियों के स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। उन्हें कोरोना के गाइडलाइन को सख्ती से पालन करना होगा। इसके लिए सभी खिलाड़ियों का कोरोना जांच किया जा चुका है।

पूरी तरह से फिट पाए गए खिलाड़ियों को ही खेलने का मौका दिया जाएगा। खुशी की बात यह है की भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड द्वारा आयोजित आईपीएल के दूसरे चरण की नई लिस्ट जारी कर दी गई है। इसमें जैसे ipl 2021 Schedule, new date, new venue, point table, orange cap, timetable and team list इत्यादि के बारे में नीचे जानकारी दी गई है।

आईपीएल का नया शेड्यूल 2021 (ipl new schedule 2021)

S.N.MatchDateISTVanue
30Mi vs CsK19/09/20217:30 PMDubai
31KkR vs RcB20/09/20217:30 PMAbu Dhabi
32Punjab vs RR21/09/20217:30 PMDubai
33DC vs SRH22/09/20217:30 PMDubai
34Mi vs KKR23/09/20217:30 PMAbu Dhabi
35RCB vs CSK24/09/20217:30 PMSharjah
36DC vv RR25/09/20213:30 PMAbu Dhabi
37SRH vs Punjab25/09/20217:30 PMSharjah
38CSK vs KKR26/09/20213:30 PMAbu Dhabi
39RCB vs Mi26/09/20217:30 PMDubai
40SRH vs RR27/09/20217:30 PMDubai
41KKR vs Dc28/09/20213:30 PMSharjah
42Mi vs Punjab28/09/20217:30 PMAbu Dhabi
43RR vs RCB29/09/20217:30 PMDubai
44SRH vs CSK30/09/20217:30 PMSharjah
45KKR vs Punjab01/10/20217:30 PMDubai
46Mi vs DC02/10/20213:30 PMSharjah
47RR vs CsK02/10/20217:30 PMAbu Dhabi
48RCB vs Punjab03/10/20213:30 PMSharjah
49KKR vs SRH03/10/20217:30 PMDubai
50DC vs CSK04/10/20217:30 PMDubai
51RR vs Mi05/10/20217:30 PMSharjah
52RCB vs SRH06/10/20217:30 PMAbu Dhabi
53CSK vs Punjab07/10/20213:30 PMDubai
54KKR vs RR07/10/20217:30 PMSharjah
55SRH vs Mi08/10/20213:30 PMAbu Dhabi
56RCB vs DC08/10/20217:30 PMDubai
57Qualifier 110/10/20217:30 PMDubai
58Eliminator11/10/20217:30 PMSharjah
59Qualifier 213/10/20217:30 PMSharjah
60Final Match15/10/20217:30 PMDubai
ipl new schedule 2021

आईपीएल 2021 की शुरुआत (ipl 2021)

इस वर्ष आईपीएल की शुरुआत 9 अप्रैल 2021 को हुई। जिसमें सबसे पहला मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और मुंबई इंडियंस के बीच खेला गया। जिसमें बेंगलुरु की टीम ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया। बेंगलुरु की ओर से ग्लेन मैक्सवेल तथा एबी डिविलियर्स की अच्छी पारी के बदौलत टीम ने 2 विकेट से जीत हासिल की। उस समय कोरोनावायरस की दूसरी लहर शीर्ष पर थी। इसके लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड को इस हालात में खेल जारी रखने के कारण कई बार आलोचनाओं का सामना करना पड़ा। इसके बाद 29 मैच खेलने के बाद इसे बंद कर दिया गया। नीचे दी गई तालिका में ipl 2021 new schedule से पहले की मैच के बारे में बताया दिखाया गया है।

Ipl 2021 Complete Fixture (Previous Match)

DateMatchTimeVanue
April 9RCB vs Mi7:30PMChennai
April 10DC vs CSK7:30PMMumbai
April 11SRH vs KKR7:30PMChannai
April 12RR vs PK7:30PMMumbai
April 13KKR vs Mi7:30PMChennai
April 14SRH vs RCB7:30PMChennai
April 15RR vs DC7:30PMMumbai
April 16PK vs CSK7:30PMMumbai
April 17Mi vs SRH7:30PMChennai
April 18RCB vs KKR3:30PMChennai
April 18DC vs PK7:30PMMumbai
April 19CSK vs RR7:30PMMumbai
April 20DC vs Mi7:30PMChennai
April 21PK vs SRH3:30PMChennai
April 21KKR vs CSK7:30PMMumbai
April 22RR vs RCB7:30PMMumbai
April 23PK vs Mi7:30PMChennai
April 24RR vs KKR7:30PMMumbai
April 25CSK vs RCB3:30PMChennai
April 25SRH vs DC7:30PMMumbai
April 26PK vs KKR7:30PMAhmedabad
April 27DC vs RCB7:30PMAhmedabad
April 28SRH vs CSK7:30PMDelhi
April 29Mi vs RR3:30PMDelhi
April 29KKR vs DC7:30PMAhmedabad
April 30RCB vs PK7:30PMAhmedabad
May 1Mi vs CSK7:30PMDelhi
May 2RR vs SRH3:30PMDelhi
May 2PK vs DC7:30PMAhmedabad
May 3KKR vs RCB7:30PMAhmedabad

ऊपर दिए गए टेबल में आईपीएल 2021 के शुरुआत में जो मैच खेले गए उसकी लिस्ट दी गई है। इसमें कुल 30 मैच खेले गए थे।

आईपीएल 2021 पॉइंट्स टेबल ( ipl tabl )

इंडियन प्रीमियर लीग का 14 वां संस्करण भारत में खेला जा रहा था। बाद में कोरोना महामारी के कारण आईपीएल 2021 को बीच में ही रद्द कर दिया गया था। बचे हुए मैचों का खेल 19 सितंबर से यूएई (UAE) में शुरू होने जा रहा है। अंक तालिका में ऊपर की चार टीमें नॉकआउट के लिए क्वालीफाई करती है। अंक तालिका के सबसे ऊपर की दो टीमें प्ले ऑफ क्वालीफाई करती है और जो जीतती है वह फाइनल के लिए क्वालीफाई करती है। अंक तालिका में तीसरे और चौथे स्थान पर रहने वाली टीमों का मुकाबला एलिमिनेटर 1 में होता है। विजेता एलिमिनेटर 2 में चला जाता है। जहां उसका मुकाबला फाइनल में जगह बनाने के लिए प्लेऑफ से हारने वाली टीम से होता है।

TeamMWLTNRPTSNRR
DC8620012+0.547
CSK7520010+1.263
RCB7520010-0.171
MI743008+0.062
RR734006-0.190
PB835006-0.368
KKR725004-0.494
SRH716002-0.623
ipl tabl

अंक तालिका की अब तक की रिपोर्ट यह कहती है कि दिल्ली कैपिटल 12 पॉइंट के साथ अपने सभी प्रतिद्वंद्वियों से आगे हैं। चेन्नई सुपर किंग्स जो पिछली बार अच्छा परफॉर्म नहीं कर पाई वह इस साल 10 पॉइंट के साथ दूसरे नंबर पर है। 10 पॉइंट के साथ तीसरे नंबर पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु है। मुंबई इंडियंस जो पिछले साल आईपीएल का खिताब जीता वह चौथे नंबर पर है। उन्हें 8 पॉइंट ही मिला है। इसके बाद राजस्थान रॉयल पांचवें नंबर पर, पंजाब सुपर किंग छठे नंबर पर, कोलकाता नाइट राइडर्स सातवें नंबर पर तथा सनराइजर्स हैदराबाद आठवें नंबर पर है। हालांकि अभी 30 मैच बाकी है। बाजी कौन पलट दे कहना मुश्किल है क्योंकि क्रिकेट अनिश्चितताओं का खेल है।

यह भी पढ़ें:-

Share with Love