Top 10 Low investment Store Ideas -सिर्फ 10 हजार लगाकर कमाए 50 हजार रु महीना

Top 10 Low investment Store Ideas

कोरोना महामारी के कारण लाखों लोगों की नौकरी चली गई। लोग अपनी छोटी-मोटी जरूरतों को भी पूरा करने में आज असमर्थ महसूस करते हैं। अगर आपके साथ ऐसा हुआ है  और आपकी  भी नौकरी चली गई है या फिर आप कोई  बिजनेस के बारे में सोच रहे हैं तो इस आर्टिकल को पूरा पढ़िए। मैं यहां आप लोगों के लिए 10 ऐसे बिजनेस Store Ideas के बारे में बताऊंगा जिसमें आप कम से कम पैसे लगाकर अधिक मुनाफा कमा सकते हैं।

बीज भंडार ( Seed Store ideas )

देश की अर्थव्यवस्था में कृषि का अहम योगदान है। राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक ( NABARD ) की एक रिपोर्ट के अनुसार भारत के लगभग 10 करोड़ परिवार कृषि पर निर्भर है। ग्रामीण क्षेत्रों में खेती ही उनके कमाने का प्रमुख जरिया होता है। इसके लिए कई किसान भाइयों को अच्छी गुणवत्ता वाली बीजों की आवश्यकता होती है। अच्छी गुणवत्ता वाली बीजों के कारण पैदावार भी अच्छा होता है। इसके लिए बीज भंडार ( Seed Store ) का Business Ideas आपके लिए अच्छी कमाई का जरिया बन सकता है।

इसमें आपको कम समय में अच्छा रिटर्न मिलता है। इसके लिए आपको बीज और खाद की अच्छी समझ होनी चाहिए। इससे पहले कोई भी बीज भंडार ( Seed Store ) खोलने के लिए स्वतंत्रत थे। लेकिन आज के वक्त खाद व बीज भंडार खोलने के लिए 12वीं पास के साथ-साथ कृषि विभाग से स्नातक की डिग्री लेना अनिवार्य है। इसके अलावा कृषि विभाग से लाइसेंस लेने की भी जरूरत पड़ेगी। मांग के अनुसार-

लागत – 10,000 – 20,000 ( रुपए में )

प्रॉफिट मार्जिन – 40% – 60%

फल का स्टोर ( Fruits Store ideas )

आज हम देखते हैं कई लोग सड़कों और फुटपाथ पर ठेला लगाकर सिर्फ इसी व्यवसाय की मदद से अपनी आजीविका चला रहे हैं। छोटी सी जगह में अगर सूझबूझ के साथ आप यह बिजनेस करते हैं तो फ्रूट स्टोर ( Fruits Store ) से आप महीने का लाखों रुपया कमा सकते हैं। इस बिज़नेस में आपको ज्यादा पढ़ा-लिखा होने की भी जरूरत नहीं है और ना ही इसके लिए किसी खास ट्रेनिंग की जरूरत होती है।

अगर इसकी बिजनेस मार्केट की बात करें तो कोई भी सामान्य परिवार जिनको पैसों की इतनी दिक्कत नहीं है, वह सप्ताह में कम से कम दो से तीन बार फल का सेवन जरूर करते हैं। फलों की बिक्री त्योहारों के सीजन में और बढ़ जाती है। इसलिए यह बिजनेस पूरे साल एक जैसा ही चलता है।

लागत – 10,000 – 20,000 ( रुपए में )

प्रॉफिट मार्जिन – ( 40% – 50% )

स्टेशनरी एवं बुकस्टोर ( Stationery & Book Store )

स्टेशनरी एवं बुक स्टोर एक बेहतर प्रॉफिट वाला बिजनेस होता है। यहां आपको किसी भी प्रकार की डिग्री अथवा ट्रेनिंग की जरूरत नहीं पड़ती है। आमतौर पर यह एक शिक्षा से जुड़ा हुआ बिजनेस होता है। आधुनिक जमाने में लोग अपने बच्चों की बेहतर भविष्य के लिए अच्छी शिक्षा पर काफी जोर देते हैं। इसीलिए लोग अपने बच्चे की हर छोटी से छोटी जरूरतों का ख्याल रखते हैं। स्टेशनरी आइटम की मांग न केवल बच्चों के लिए बल्कि स्कूल कॉलेजों घरों तथा दफ्तरों के लिए भी होता है।

वर्तमान में सिर्फ पेन पेंसिल इत्यादि ही स्टेशनरी आइटम में नहीं आते बल्कि उसमें अन्य बहुत सारी आइटम जुड़ चुके हैं। अपने क्षेत्र में अच्छी सी स्टेशनरी की दुकान खोल कर आप उस एरिया में अपना माल सप्लाई कर सकते हैं। अगर आसपास के इलाके में स्कूल कॉलेज या कोई दफ्तर हो तो और भी अच्छी बात है। यहां से आप 50 हजार से लाख रुपए तक आसानी से कमा सकते हैं।

शुरुआती लागत – 10,000 – 30, 000 ( रुपए )

प्रॉफिट मार्जिन –  ( 30% – 40% )

फूल की दुकान ( Flower Shop )

हमारे जीवन में फूलों का बहुत ही महत्व है। हर बड़े त्यौहार में फूल पतियों की जरूरत पड़ती है। चाहे रूठी हुई गर्लफ्रेंड हो या फिर कोई नया मेहमान उन्हें खुश करने के लिए हम उसका स्वागत फूल देकर करते हैं। शादियों में फूलों की काफी अच्छी मांग होती है। यहां तक कि दूल्हे की एक गाड़ी को फूलों से सजाने के लिए 5000 से ₹7000 तक  चार्ज किया जाता है।

फूलों का बिजनेस करके आप महीने का 50 से ₹60,000 आसानी से कमा सकते हैं। इस बिजनेस में आपको कम लागत में ज्यादा फायदा मिलेगा। इसके लिए आपको अपने क्षेत्र के अच्छे फुल सप्लायर से बात करनी पड़ेगी। आप इनसे व्यापार के लिए अच्छे किस्म का फूल प्राप्त कर सकते हैं। यह काम आप घर से ही आरंभ कर सकते हैं।

लागत – 10,000 – 20,000 ( रुपए में )
कमाई  – 50000 – 60,000 प्रति माह

टेलर मास्टर ( Tailor Master )

अगर आपके पास हुनर है और आप अच्छा पैसा कमाना चाहते हैं तो टेलर मास्टर का बिजनेस आपके लिए फायदे का धंधा हो सकता है। इसमें आप कम लागत में ज्यादा मुनाफा पा सकते हैं। एक बार पूंजी लगाने के बाद आप यहां अपने हुनर और सूझबूझ से महीने का 50,000 से ₹60,000 आसानी से कमा सकते हैं।

यहां आप बड़े-बड़े कंपनियों से ऑर्डर लेकर उनका काम कर सकते हैं और पैसा कमा सकते हैं। आप चाहे तो खुद का प्रोडक्ट बनाकर मार्केट में बेच सकते हैं। अगर आपका प्रोडक्ट मार्केट में जम जाए तो फिर आपकी गाड़ी निकल पड़ेगी। इसके लिए आपको मामूली से पैसे इन्वेस्ट करने पड़ेंगे।

लागत – 10, 000 Rs only ( सिलाई मशीन )
प्रॉफिट मार्जिन – 80 % – 90 %

कॉस्मेटिक आइटम स्टोर ( Cosmetic Store ideas )

आज के जमाने में चाहे महिला हो या पुरुष सभी सुंदर दिखना चाहते हैं। हर कोई एक दूसरे से अपने आप को तुलना करते हैं। कॉस्मेटिक का इतना ज्यादा प्रचलन हो गया है कि आज के दिन में भारत कॉस्मेटिक का सबसे बड़ा बाजार बन चुका है। भारत में कॉस्मेटिक का बाजार लगभग 20 बिलियन डॉलर का है।

महिलाएं  बगैर खाने के रह सकती है परंतु बिना साज-सज्जा का नहीं रह सकती। हालांकि अब पुरुष भी साज सज्जा में महिलाओं से कम नहीं है। चाहे सेलून हो या फिर ब्यूटी पार्लर हर जगह कॉस्मेटिक आइटम की डिमांड होती है। कम पूंजी लगाकर इस बिजनेस से मोटा मुनाफा कमाया जा सकता है।

शुरुआती लागत – 10,000 – 20,000 ( रुपए )
प्रॉफिट मार्जिन – 30% – 40%

चाय का स्टाल ( Tea Stall store ideas)

भारत के प्रचलित पेय पदार्थों में चाय सबसे प्रचलित पेय पदार्थ है। यह टी स्टॉल में आसानी से मिल जाता है। लोग अपनी थकान मिटाने के लिए चाय पीते हैं। चाहे घर हो या दफ्तर लोग चाय के बगैर नहीं रह सकते  हैं। यहां तक की फैक्ट्रियों के बाहर मजदूर अपनी नींद और थकान को दूर करने के लिए चाय पीते हैं। वर्तमान परिवेश में लोग चाय को एक बड़े रोजगार के रूप में प्रयोग में ला रहे हैं।

आने वाले दिनों में छोटी सी टी स्टॉल बड़े-बड़े उद्यमियों के लिए एक बड़ा बिजनेस साबित होने वाला है। अगर आप भी इस क्षेत्र में सकारात्मक सोच के साथ काम करना चाहते हैं। अगर आप अपने बिजनेस को अव्वल दर्जे तक लेकर जाना चाहते हैं, तो यह काम ( Tea Stall ) का रोजगार आपके लिए फायदे का सौदा साबित हो सकता है। कम पूंजी में आप इसमें अच्छा रिटर्न कमा सकते हैं।

लागत – 2000 – 5000  ( रुपए )
प्रॉफिट मार्जिन – 60% – 70%

किराना स्टोर ( Kirana Store ideas )

किराना स्टोर ( Kirana  Store ) भारत का सबसे ज्यादा प्रॉफिटेबल बिजनेस में से एक है। अगर आपके गांव के आसपास किराना स्टोर नहीं है तो सोचिए हर छोटी बड़ी चीज जैसे चीनी, चाय पत्ती, दाल, चावल लेने के लिए आपको हर बार बाजार जाना पड़ेगा। ऐसा कर पाना संभव नहीं है। अगर यह आपके आस पास हो तो आप को सहूलियत होती है। देश की जनसंख्या बढ़ने के साथ-साथ रोजमर्रा की वस्तुओं की भी मांग बढ़ रही है।

खाने-पीने के साथ लोग समझौता नहीं करते  इसीलिए  यह बिजनेस सालों भर चलती है। अगर आप इस बिजनेस को पूरे धैर्य और सकारात्मकता के साथ करते हैं तो यह आपको अच्छा इनकम दे सकती है। शुरुआत में आपको इसमें एक दुकान की जरूरत पड़ेगी जिसे भाड़े पर लेकर शुरू कर सकते हैं। दुकान जम जाने के बाद आपको सामान स्टोर करने के लिए एक गोदाम की जरूरत पड़ेगी।

लागत – 40,000 – 50,000 ( रुपए )
प्रॉफिट मार्जिन – 10%-20%

चप्पल की दुकान ( Sleeper Store ideas )

चप्पल की दुकान का मार्केट कैपिटल बहुत बड़ा है। लोग आजकल ब्रांडेड चप्पलों को छोड़कर नॉन ब्रांडेड चप्पल ही ज्यादा पसंद करते हैं। इसके अलावा इन चप्पलों का डिजाइन बहुत खूबसूरत होता है। सस्ता होने के कारण ऐसे चप्पलों को ज्यादा पसंद या  किया जाता है। जहां एक तरफ पैरों को कांटो तथा कंकड़ से बचाने के लिए इसका उपयोग होता है वहीं दूसरी ओर लोग फैशन के लिए भी इसे पहनते हैं।

लोग आजकल सपनों को अपने पहनावे के साथ मैचिंग करके भी पहनते हैं। यही कारण है कि लोग आजकल एक जोड़ी नहीं बल्कि कई जोड़ी चप्पले रखते हैं। जिस प्रकार कपड़े को तवज्जो दी जाती है उसी प्रकार जूते चप्पलों को भी तवज्जो दी जाती है। इस बिजनेस में किसी भी प्रकार की प्रशिक्षण की जरूरत नहीं होती है। इसे आप आसानी से कर सकते हैं।

लागत – 10,000 – 20,000 ( रुपए )
प्रॉफिट मार्जिन – 30% – 40%

नंबर प्लेट स्टोर ( Number Plate Store ideas)

गाड़ियों का प्रचलन पिछले दशक में काफी बढ़ गया है। जो पहले साइकिल से चला करते थे आज उनके पास भी गाड़ियां है। गाड़ियों में नंबर प्लेट होना अनिवार्य है नहीं तो पुलिस आपकी चालान काट सकती है। जिसके कारण आपको  घाटा हो सकता है। नंबर प्लेट आजकल कई डिजाइनों में आते हैं। जितना बेहतर डिजाइन होता है उतना ही ज्यादा उसके पैसे देने होते हैं।

अगर आपके पास हुनर है तो आप नंबर प्लेट स्टोर खोल कर अच्छी खासी इनकम कर सकते हैं। इसके लिए आपको थोड़ी सी कलाकारी आनी चाहिए। इसके अलावा आप यहां हेलमेट इत्यादि भी बेच कर आमदनी को और ज्यादा बढ़ा सकते हैं। इसके लिए आपको सड़क के किनारे एक छोटी सी गुमटी की जरूरत पड़ेगी। यहां कम पैसे लगाकर आप अच्छा पैसा कमा सकते हैं।

लागत – 10,000 – 20,000 ( रुपए )
प्रॉफिट मार्जिन – 60% – 70%

ऊपर बताए गए  स्टोर आईडियाज ( Store Ideas ) के ऊपर अपनी सुविधानुसार आप अपना बिज़नस स्टार्ट कर सकते हैं। सच्ची लगन और परिश्रम के साथ की गई हर बिजनेस सक्सेसफुल जरूर होती है।

इसे भी पढ़ें-

अटल पेंशन योजना क्या है? इसका लाभ आप कैसे लें?

SWOT Analysis क्या है? अपनी ताकत को कैसे पहचाने?

Share with Love