Dream11-fantasy cricket | एक ट्रिक बना सकता है आपको करोड़पति।

हर कोई चाहता है की मुझे कोई जादू की छड़ी मिल जाए और मैं रातों रात करोड़पति बन जाऊं। ऐसा तो होता नहीं है परंतु Dream11 आपके इस सपने को पूरा करने का एक माध्यम जरूर हो सकता है। ड्रीम11 जैसा की नाम से ही प्रतीत होता है कि आप यहां अपने सारे ड्रीम यानी कि सपने पूरे कर सकते हैं। जब आप आईपीएल मैच के दौरान महेंद्र सिंह धोनी को ड्रीम11 का ऐड देते हुए देखा होगा, लोगों को पैसे जीतते देख आपने जरूर सोचा होगा कि आखिर यह dream11 क्या है? इसे कैसे खेलें? आज मैं आपको इस आर्टिकल में dream11 से संबंधित सारी चीजें बताऊंगा।

Table of Contents

Dream 11 fantacy cricket game क्या है? Dream11 in hindi, Dream11 ki jankari.

Dream11, India Fantacy Cricket game है। जहां आप क्रिकेट, फुटबॉल, बास्केटबॉल, हॉकी, बेसबॉल और हैंडबॉल जैसे games खेल कर करोड़ों रुपए जीत सकते हैं। इसकी की शुरुआत 2016 में हुई। इस तरह के बहुत सारे websites और dream11 Similar apps है, जहां पर आप टीम बनाकर खेल सकते हैं और पैसे भी कमा सकते हैं। परंतु dream11 की बात ही कुछ और है।

क्योंकि यह सबसे पॉपुलर वेबसाइट है। यहां से आप अपने जीते गए पैसे को सीधे बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते हैं। इसे रजिस्टर करते ही आपको ₹200 मिलेंगे, जिसका उपयोग आप किसी भी पब्लिक कॉन्टेस्ट को खेलने में यूज कर सकते हैं। अगर आपके dream11 account में पर्याप्त बैलेंस नहीं है तो आप यहां अपने बैंक अकाउंट से पैसे ऐड करके dream11 Contests को खेल सकते हैं। यहां आप अपने क्रिकेट नॉलेज का उपयोग करके करोड़ों रुपए जीत सकते हैं।

जब मैच शुरू होते हैं उस से आधे घंटे या उससे पहले आपको इसके ऑफिसियल वेबसाइट या एप्लीकेशन में जाकर 11 Players की एक टीम बनानी होती है। यही 11 players की टीम जब अच्छा परफॉर्म करती है तब आपको पॉइंट्स मिलते हैं। जिससे पूरे कॉन्टेस्ट का रैंक निकाला जाता है। अगर आपका पहला रैंक है तो आप यहां एक करोड़ करोड़ रुपए तक जीत सकते हैं, और अगर आप उनके निर्धारित रैंक में आ जाते हैं तब भी आपको आपके dream11 कंटेस्ट में लगाए गए पैसे वापस मिल जाएंगे। वास्तविक में आप इसे किस्मत का खेल भी कह सकते हैं।

Dream11 Fantasy Cricket Game पर रजिस्टर कैसे करें? Dream11 Par Register kaise kare?

Dream11 Fantacy cricket game खेलने के लिए सबसे पहले आपके ड्रीम11 वेबसाइट या फिर dream11 app में आपका अकाउंट होना जरूरी है। इसके लिए सबसे पहले-

आपको यहां क्लिक करके उसके Official वेबसाइट पर जाकर उनका ऑफिशियल मोबाइल ऐप डाउनलोड करें।

Dream11 App download करने के बाद उसे open करें तथा Register पर क्लिक करें।
आप यहां 3 तरीके से अपना अकाउंट रजिस्टर कर सकते हैं।

  • Facebook के द्वारा : फेसबुक के द्वारा आप यहां सिर्फ सिंगल क्लिक में Dream11 fantasy Cricket app को रजिस्टर कर सकते हैं। इसके लिए बाद में आपसे मोबाइल नंबर मांगा जाएगा।
  • Google account के द्वारा : गूगल अकाउंट के द्वारा भी आप यहां सिंगल क्लिक में ही Dream11 fantasy Cricket aap को रजिस्टर कर सकते हैं। यहां पर भी बाद में आपको अपना मोबाइल नंबर वेरीफाई करना पड़ेगा।
  • आप यहां Manually अपना मोबाइल नंबर ईमेल आईडी तथा पासवर्ड डालकर रजिस्टर पर क्लिक कर दें। रजिस्टर पर क्लिक करते ही आपको मोबाइल नंबर डालना पड़ेगा. ओटीपी की वेरिफिकेशन प्रक्रिया के बाद आपका अकाउंट पूरी तरह से बनकर तैयार हो जाएगा।

यहां रजिस्टर करते ही आपको ₹200 का Bonus amount मिलेगा, जिसका उपयोग आप किसी भी पब्लिक कांटेक्ट को ज्वाइन करने में कर सकते हैं।

पैसे कमाएं: सिर्फ क्विज खेलकर 10 मिनट में कमाए 2 हजार रुपए तुरंत।

Dream11 Fantasy Cricket Game कैसे खेले?

यहां अपना account Register करने के बाद आपको आपके स्क्रीन में Upcoming Matches की एक Series दिखाई देगी।

क्योंकि यहां वर्ल्ड में जितने सारे matches होते हैं, उनकी सभी matches की लिस्ट यहां होती है। आप इन सभी matches में से किसी भी मैच पर अपना क्रिकेट का Knowledge लगाकर रुपए जीत सकते हैं।

इसके लिए सबसे पहले आपको किसी एक मैच में क्लिक करना पड़ेगा।

क्लिक करते ही उस मैच में जितने सारे contest है उन सब की जानकारी आपको मिलेगी।

अगर आप आईपीएल में टीम बनाना चाहते हैं तो सबसे पहले उस मैच में आपको 22 players में से 11 players की एक ipl fantacy Team बनानी पड़ेगी।

11 players में आपको 1-4 विकेट कीपर, 3-6 बैट्समैन, 1-4 ऑल राउंडर तथा 3-6 बॉलर लेने होंगे। याद रहे इन सब को मिलाकर आप सिर्फ एक 11 Players को ही अपनी टीम में ले सकते हैं।

सभी Players चुनने के बाद आपके नजर में जो सबसे अच्छा प्लेयर है, उसे आप कप्तान तथा उप कप्तान बना सकते हैं। क्योंकि इसके पॉइंट्स आपको क्रमशः 2 गुने तथा डेढ़ गुने मिलेंगे जिसे मैं आगे समझा दूंगा।

अब आपकी dream11 best team पूरी तरह से तैयार है। आप यहां ज्यादा से ज्यादा 11 टीम बना सकते हैं। आप अपने अनुसार यहां कॉन्टेस्ट ज्वाइन कर सकते हैं। अब आपकी टीम जैसा परफॉर्म करेगी उस अनुसार उस कॉन्टेस्ट में आपको रैंक मिलेंगे।

अगर आप Dream11 first rank में आ जाते हैं तो आप लाखों रुपए तक जीत सकते हैं। यह आपकी कॉन्टेस्ट पर निर्भर करता है कि आपका कांटेक्ट कितने रुपए का है। ज्यादातर मेगा कॉन्टेस्ट में करोड़ों रुपए के कॉन्टेस्ट होते हैं।

Dream11 Fantacy Cricket में Points कैसे मिलता है?

Dream 11 Fantacy cricket game खेलने के लिए आपको यह समझना जरूरी है कि dream11 fantacy point system kya hai, तथा यह कैसे काम करता है?

अगर हम dream11 India fantacy cricket की बात करें तो आइए सबसे पहले बैटिंग प्वाइंट सिस्टम को समझते हैं। अगर कोई टीम बैटिंग कर रहा है तो उसे निम्न तरीके से पॉइंट्स मिलता है-

Batting point System.

RunsPoints
1 Run+1 Points
Boundry bonus+1 Points
Six Bonus+2 Points
30 Run Bonus+4 Points
Half Century Bonus+8 Points
Century Bonus+16 Points
Dismissal For Duck-2 Points

Note:- अगर किसी प्लेयर ने Century मार दिया तो उसे 30 Run Bonus तथा Half century Bonus नहीं मिलेगा।

अब आइए Balling Point System को समझते हैं।Balling Point System

Balling Point System

WicketsPoints
Wicket+25 Points
Lbw/Bowled Bonus+8 Points
3 Wickets Haul+4 Points
4 Wickets Haul+8 Points
5 Wickets Haul+16 Points
Maiden Over+12 Points

चलिए अब Fielding Point System को समझते हैं।

Fielding Point System        

Catch+8 Points
3 Catch Bonus+4 Points
Stumping+12 Points
Run Out (Direct hit)+12 Points
Run Out (not direct hit)+6 Points

इसके अलावा आइए अन्य Points के भी बारे में भी जानते हैं।                   

Other Points.       

Captain+2X Points
Vice Captain +1.5X Points
In Announce Lineup+4 Points

 चलिए अब Economy Rate Point System को भी जान लेते हैं।      

Economy Rate Point System

Below 5 Runs/Over+6 Points
Between 5-5.99 Runs/Over+4 Points
Between 6-7 Runs/Over+2 Points
Between 10-11 Runs/Over-2 Points
Between 11.01-12 Runs/Over-4 Points
Above 12 Runs/Over-6 Points

इसके अलावा भी अन्य कई प्रकार के पॉइंट्स दिए जाते हैं।

Dream11 का अमाउंट Withdrawl कैसे करें? How to withdrawal money from dream11?

अपने जीते गए dream11 money  Withdrawl करने के लिए आप नीचे दिए Dream 11 withdrawal Process को Follow करें।

सबसे पहले KYC के साथ अपने बैंक अकाउंट को dream11 अकाउंट के साथ लिंक करना पड़ेगा। जब भी आप कोई रकम जीतते हैं तो आप 1 घंटे के भीतर उस रकम को आसानी से अपने बैंक अकाउंट में ले सकते हैं।

Dream11 instant withdrawal को Support करता है। यह बिल्कुल पूरी तरह से सुरक्षित है। dream11 minimum withdrawal आप कम से कम एक से ₹5 तक भी कर सकते हैं।

Dream11 money to paytm में ट्रांसफर करने का कोई तरीका नहीं है, परंतु आप paytm money से dream11 में किसी भी कॉन्टेस्ट को खेलने के लिए पैसे ऐड कर सकते हैं।

Dream11 में जीतने का तरीका ( Trick ) क्या है?

Dream11 Fantasy Cricket game पूर्ण रूप से संभावनाओं पर आधारित खेल है। लेकिन फिर भी अगर आप यहां ज्यादा से ज्यादा टीम बनाते हैं तो आपके जीतने के चांस ज्यादा होंगे।

dream11 fantacy game 11 टीम तक बनाने का मौका देती है। Mega Contest इसमें अगर आप हारने वाली टीम बनाते हैं तो शायद आप के जितने की Chances ज्यादा होंगे क्योंकि वहां ज्यादा कंपटीशन नहीं रहता है।

कहने का मतलब जहां लोग जिस Prediction के साथ जा रहे हैं तो आपको उसके विपरीत जाना होगा। ऐसा करने से आप dream11 की अच्छी पोजीशन वाली रैंक में पहुंच सकते हैं।

dream11 में एक करोड़ कैसे जीते

क्रिकेट प्रेमी जो dream11 में पैसा लगाते हैं सबकी नजर dream11 के एक करोड़ की राशि होती है। लेकिन इसे जीतना इतना आसान नहीं होता है। इसके लिए आपको क्रिकेट की पूरी जानकारी होना आवश्यक है। क्रिकेट एक गेम है और यह संभावनाओं पर आधारित है। dream11 में एक करोड़ कैसे जीते, इसके लिए आप नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके करोड़पति बनने का मौका पा सकते हैं।

Playing11 का सही चुनाव करें

जैसा कि मैंने पहले बताया यह संभावनाओं पर आधारित खेल है। इसके लिए आपको दोनों टीमों को मिलाकर 11 खिलाड़ी चुनने हैं। कौन सा खिलाड़ी अच्छा कर जाए कहना मुश्किल है। इसके लिए आपको खिलाड़ियों की हर स्थिति से वाकिफ होना पड़ेगा। 3-4 Steps को फॉलो कर आप अच्छी टीम बनाने में सफल हो सकते हैं। जैसे-

मैच कौन से स्टेडियम में खेला जाएगा?

Dream11 में team बनाने से पहले आपको सबसे पहले यह पता करना पड़ेगा कि जिस मैच में आपने पैसे लगाए हैं वह कहां खेला जा रहा है। इससे आपको वहां की पिच की स्थिति तथा उस ग्राउंड में जिस खिलाड़ी ने अच्छा प्रदर्शन किया है उसके बारे में जानकारी मिलेगी। यह जानकारी होना बिल्कुल आवश्यक है। इससे खिलाड़ियों को चुनने में आपकी मदद मिलेगी। आप इसे गूगल में सर्च करके पता कर सकते हैं। इसके अलावा इसे खेल से संबंधित न्यूज़ में बताया जाता है। इस को फॉलो करें नमस्कार।

वहां के पीच पिच की स्थिति क्या है? इसमें किसे फायदा होगा

Dream11 में Team बनाने के लिए ग्राउंड की पिच के बारे में जानकारी होना भी आवश्यक है। ग्राउंड की पिच से पता चलता है की यह किसके लिए सही है। अगर पिच में ज्यादा उछाल नहीं है तो यह बैट्समैन के लिए फायदेमंद है। साथ ही स्पिन बॉलर को स्विंग कराने में इसमें काफी मदद मिलती है। अगर पीच में ज्यादा उछाल है तो यह बॉलर के लिए फायदेमंद होता है। मैदान के पीच रिपोर्ट की जानकारी भी आप ऑनलाइन विभिन्न माध्यमों से प्राप्त कर सकते हैं।

कितने रन बनने की संभावनाएं हैं?

मैच के हर एक बारीकियों को आपको समझना पड़ेगा। हर बिंदु को ध्यान में रखते हुए आपको यह पता करना है कि इस मैदान में कितने रन बनने की संभावनाएं हैं। उस अनुसार से आप अपने खिलाड़ियों का चुनाव कर सकते हैं।

इससे पहले किस खिलाड़ी का प्रदर्शन उस ग्राउंड में अच्छा है?

चाहे आईपीएल का मैच हो या फिर अन्य मैच आपको यह जानना है उस मैदान में पिछले खेले गए मैचों के दौरान किन-किन खिलाड़ियों का प्रदर्शन सर्वश्रेष्ठ रहा है। आपको उन्हीं खिलाड़ियों का चयन करना है जो उस मैदान में अच्छा खेलते हैं। मैदान भी किसी खिलाड़ी के लिए लकी साबित हो सकता है।

कौन सा खिलाड़ी वहां अच्छा खेल सकता है?

ऊपर दिए गए बिंदुओं का विश्लेषण करके आप सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का चुनाव कर सकते हैं। इतना करने के बाद अगर आप थोड़ा सा भी क्रिकेट के बारे में जानकारी रखते हैं तो आप जान जाएंगे कि कौन सा खिलाड़ी यहां अच्छा परफॉर्म कर सकता है।

कैप्टन और वाइस कैप्टन का चुनाव किस आधार पर करें?

कैप्टन और वाइस कैप्टन का चुनाव अपने विवेक पर करें। इसके लिए मैदान का विशेष ध्यान रखें। अगर मैदान का पिच बॉलर के लिए सही है तो बॉलर को कैप्टन तथा वाइस कैप्टन बनाएं। अगर मैदान का पिच बैट्समैन के लिए सही है तो कैप्टन तथा वाइस कैप्टन बैट्समैन को बनाएं। इसके अलावा उनके पिछले रिकॉर्ड्स को भी ध्यान में रखें। यह सभी जानकारी आपको ऑनलाइन प्लेटफॉर्म में मिल जाएगी।

Dream11 में Banned account को Recover कैसे करें?

Dream11 app artificial intelligence पर काम करता है। यह app इतना पावरफुल है की यहां एक बार में करोड़ों लोग एक साथ Visit करते हैं फिर भी यह app Crash नहीं होता। अगर आपने dream11 अकाउंट के साथ किसी भी प्रकार से छेड़छाड़ की या आपने dream11 अकाउंट के Terms and Conditions गाना Vaiolation किया तो आपके अकाउंट सस्पेंड हो सकते हैं, फिर आप चाहकर भी उस अकाउंट को Recover नहीं कर सकते।

Dream11 Fantacy Cricket India में कहां कहां Banned है?

Fantacy sports site dream11 शुरुआत में चार राज्यों में ban था। ये चार राज्य थे- उड़ीसा, आसाम नागालैंड तथा सिक्किम। अब हालांकि fantacy cricket तमिलनाडु, तेलंगना तथा आंध्र प्रदेश में भी बैन हो चुका है।

अगर आप इनमे से किसी भी स्टेट से हैं तो आप किसी भी Fantacy cricket apps में Fantacy sports को नहीं खेल सकते हैं। अगर ऐसा करते हुए आप पकड़े जाते हैं तो आपको ₹5000 की जुर्माना या 5 महीने की जेल हो सकती है।

असम, उड़ीसा, तेलंगाना तथा नागालैंड के कानून में ज्यादा कुछ स्पष्ट नहीं है लेकिन तमिलनाडु एक ऐसा राज्य है जहां यह पूरी तरह से बैन है।

Dream11 banned in 7 states

  • Assam
  • Sikkim
  • Telangana
  • Nagaland
  • Odisha
  • Andhra Pradesh
  • Tamilnadu

Dream11 2021 का ब्रांड एंबेसडर कौन है?

2008 में बनी इस कंपनी के फाउंडर हर्ष जैन और भाविक सेठ है। इस कंपनी का आईपीएल खेलने वाली लगभग 7 कंपनियों के साथ करार है। Dream11 fantacy cricket 2021 के ब्रांड एंबेसडर पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी है।

Dream 11 का मुख्यालय कहां है?

Dream11 का मुख्यालय मुंबई में है। इसी मुख्यालय से उनके सभी काम संपादित होते हैं। जिसका पता नीचे दिया गया है-

Tower B1802, Peninsula Business park, Lower parel, Off Senapati Bapat Marg Mumbai Maharashtra 400013

Dream11 ka Helpline number kya hai?

आप उन्हें निम्नलिखित तरीके से कांटेक्ट कर सकते हैं।

Twitter – https://twitter.com/Dream11

यह भी पढ़ें

देश की आन बान और शान भारतीय राष्ट्रीय ध्वज का इतिहास और उससे संबंधित जानकारियां।

अटल पेंशन योजना क्या है? आप इसका लाभ कैसे ले सकते हैं? जानिए विस्तार से..

Swot Analysis कर अपनी ताकत को पहचानिए और अपने करियर को दीजिए एक नई उड़ान

योग क्या है? जानिए योग से संबंधित सारी जानकारियां विस्तार से

Share with Love