How to make unique team in Dream11, ड्रीम11 (Dream11) में यूनिक टीम कैसे बनाएं, How to win Dream11 grand ligue, Dream11 Tips and Tricks, Dream11 Unique Team, dream11 business model, Dream 11 logic
इस आर्टिकल में मैं आप लोगों के साथ एक बहुत बेहतरीन लॉजिक शेयर करने वाला हूं। जिस लॉजिक को जानने के बाद आप लोगों को टीम बनाने में बहुत आसानी होगी। इसके अलावा मैच में जाने से पहले आप अपनी टीम को चेक भी कर पाओगे की जो टीम आप लोगों ने जो टीम बनाई है एक्चुअल में वह यूनिक टीम है या नहीं।
अब एक सोचने वाली बात यह है की Mega Contest की ग्रैंड लीग में लगभग 60 लाख की टीम में जब भी कोई कंटेस्टेंट एक करोड़ की राशि जीतता है तो Winner Team में सिर्फ एक ही व्यक्ति क्यों आता है? कभी-कभी 2-4 आ जाते हैं लेकिन अधिकतर देखा जाता है कि पहले रैंक में सिर्फ एक ही व्यक्ति होते हैं और उनका टीम यूनिक होता है।
उस टीम का कोई डुप्लीकेट टीम नहीं होता है। 60 लाख की टीम में कम से कम 60-70 Team एक जैसा होना चाहिए लेकिन ऐसा नहीं होता है। यहां एक करोड़ की राशि जीतने वाले मुश्किल से एक या दो बंदे होते हैं। इस आर्टिकल में मैं आप लोगों को बताऊंगा कि किस तरह से आप पता कर सकते हैं कि जो टीम आपने बनाई है वह यूनिक है।
अगर आप लोगों की टीम यूनिक टीम नहीं है तो आप लोग कौन सा ऐसा लॉजिक यूज कर सकते हो जिस लॉजिक को यूज करके आप लोग भी अपने टीम को यूनिक बना सकते हो। आज इस आर्टिकल में यही कांसेप्ट हम सीखने वाले हैं।
>> पैसे कमाएं: सिर्फ क्विज खेलकर 10 मिनट में कमाए 2 हजार रुपए तुरंत।
How to make unique team in Dream11
हम जब भी dream11 में टीम बनाते हैं तो आप लोगों ने देखा होगा हर प्लेयर के आगे Selection Percentage (Sel %) लिखा होता है। मान लो कि आपने 11 प्लेयर का एक टीम बनाया है:-
P1 (Sel 80%)
P2 (Sel 70%)
P3 (Sel 90%)
P4 (Sel 54%)
P5 (Sel 91%)
P6 (Sel 42%)
P7 (Sel 25%)
P8 (Sel 52%)
P9 (Sel 38%)
P10 (Sel 15%)
P11 (Sel 77%)
लोग कहते हैं कि यूनिक टीम कंप्यूटराइज्ड होती है। ऐसा बिल्कुल नहीं है। ड्रीम11 यूनिक टीम कैसे बनता है? (How to make unique team in Dream11) आइए अब आपको समझाते हैं।
मान लो पहला प्लेयर (P1) जिसे आपने लिया उसका Selection Percentage 80% है। P2 जो प्लेयर आपने लिया उसका Selection Percentage 70% है। तीसरी जो प्लेयर आपने लिया उसका Selection percentage 90% है। चौथी प्लेयर का Selection percentage 54% है। इसी तरह से आगे भी….
अब इसी सिलेक्शन परसेंटेज को यूज़ करते हुए आप लोग आसानी से पता लगा सकते हो कि जो टीम आपने बनाई है वह यूनिक है या नहीं। मान लीजिए अपने ऊपर बताए गए तरीके से प्लेयर को चुना है। अब इसे हम बिल्कुल संक्षिप्त में आपको बताते हैं। मैं यहां सिर्फ 3 प्लेयर को ही लेकर आपको समझाता हूं। मान लीजिए 3 प्लेयर है टीम में –
P1 (Sel. 80%)
P2 (Sel. 60%)
P3 (Sel. 40%)
Total Team 1000
मान लीजिए किसी Match में Total Team 1000 है। पहला जो प्लेयर आपने लिया उसका Selection Percentage 80% है। दूसरा जो प्लेयर आपने लिया उसका Selection Percentage 60% है। तीसरा प्लेयर जो आपने लिया उसका Selection Percentage 40% है।
तो यहां से देखो :-
इस प्रकार से देखा जाए तो जिस टीम को आपने चुना है Selection Percentage के हिसाब से उसी टीम को 192 लोगों ने और सिलेक्ट करके रखा है। अगर किस्मत ठीक रहा और रैंक वन आ भी गया तो आपके टीम के अनुसार 192 और लोगों का भी रैंक वन आ जाएगा। ऐसे में आपकी टीम यूनिट कैसे हो सकती है?
ये तो मैंने सिर्फ 3 प्लेयर लेकर ही आपको समझाया है। ऐसा आप पूरे 11 प्लेयर के साथ कर सकते हैं। ये तो मैंने मैनुअल कैलकुलेशन करके दिखाया है। आप चाहो तो केलकुलेटर का मदद ले सकते हैं।
टोटल टीम को जो भी प्लेयर आपने लिए हैं उनके सिलेक्शन परसेंटेज से गुना करके सभी में 100 से भाग देने पर अगर 1 आता है तो समझिए आपकी टीम यूनिक है। अगर ऐसा करने के बाद उत्तर 1000 आता है तो समझिए आपका टीम यूनिक नहीं है।
यह Team ग्रैंड लीग कभी जीत नहीं सकता क्योंकि आपके साथ 10,00 और लोगों ने आपके ही जैसे टीम का चयन किया है। इस प्रक्रिया को आप केलकुलेटर की मदद से आसानी से चेक कर सकते हैं। कितने टीम बने हैं। जो टीम आप ने बनाया है वही टीम कितने लोगों ने बनाया है यहां से पता चल जाएगा।
Low Selection Percentage
How to make unique team in Dream11 : अब एक खास बात, आप लोगों ने इस बात को जरूर गौर किया होगा कि जो भी टीम ग्रैंड लीग जीतती है उनमें से एक या दो प्लेयर ऐसा होता है जिसका Selection Percentage बहुत कम होता है। एक प्लेयर जिसे लोगों ने 5% लिया हो तथा दूसरा प्लेयर जिसे लोगों ने 10% लिया हो। इससे क्या होता है आइए देखते हैं:-
अगर 60 लाख टीम थी अगर पहले प्लेयर को 5% लोगों ने लिया है तथा दूसरे प्लेयर को 10% लोगों ने लिया है तो देखो:-
अगर सिर्फ 2 प्लेयर आपने Low Percentage के ले लिए तो सीधा सीधा आप 60 लाख से 30,000 पर पहुंच जाते हो। मतलब आपको अब सिर्फ 30,000 लोगों के साथ ही कंपटीशन करना है। मतलब एक प्लेयर एक “0” कम कर सकता है आपके लिए और एक 0 का मतलब 60 लाख से सीधा 6 लाख बशर्ते वे प्लेयर जो लो परसेंटेज प्लेयर है उन्हें अच्छा परफॉर्म करना चाहिए और वह करते भी हैं।
ग्रैंड लीग जीतने वाली टीम में एक या दो Low Percentage वाले खिलाड़ी आपको पक्का दिखेंगे। कुल 22 प्लेयर्स में से 3 या 4 प्लेयर आपको Low Percentage वाले मिल जाएंगे। इन 4 प्लेयर्स में से अगर आप 2 प्लेयर ले लेते हो इस लॉजिक से तो सीधा-सीधा कंपटीशन कम हो जाता है।
पहले आप जिस प्रकार से टीम बनाते हो वैसा ही टीम बनाना है और ऊपर बताए गए तरीके से यूनिक टीम की जांच करना है। यूनिक टीम में 11 प्लेयर्स में से 2 प्लेयर ऐसे निकालने हैं जो Low Percentage सिलेक्शन वाले हो। जहां टीम में 2 प्लेयर इलेक्शन परसेंटेज कम वाले हो वही टीम यूनिक बन जाता है।
लालच में हमें भेड़ चाल में नहीं फसना है। अगर विराट कोहली को 90% लोगों ने लिया है तो यह मतलब नहीं है कि आज वह अच्छा परफॉर्म ही करेगा। लेकिन पब्लिक का सेंटीमेंट भी एक तरह से जुड़ा रहता है जिसके कारण वे उन्हें छोड़ नहीं पाते हैं। अगर आपको ग्रैंड लीग जीतना है तो इन सब बातों को इग्नोर करना चाहिए। ग्रैंड लीग में बड़े-बड़े प्लेयर्स को ड्राप करना ही टैलेंट है। अगर आप लोगों को यूनिक टीम चाहिए तो ये सब चीजें करनी ही पड़ेगी।
लाइनअप के बाद की स्थिति : Lineup Condition
How to make unique team in Dream11 : अब तीसरी बात गौर करने वाली यह होती है की जब लाइनअप होता है तब हमें पता चलता है कौन सा प्लेयर खेल रहा है और कौन सा प्लेयर आज Playing11 से बाहर है। कभी-कभी ऐसा होता है दो पुराने प्लेयर बाहर हो जाते हैं और उसके स्थान पर दो नए प्लेयर आ जाते हैं। ये जो नए प्लेयर होते हैं इनका सिलेक्शन परसेंटेज बहुत कम होता है।
क्योंकि लोग पहले से ही टीम बना कर बैठे रहते हैं। अगर कोई नया प्लेयर आ जाता है तो लोग उन्हें लेने की कोशिश ही नहीं करते हैं। जिसके कारण उसने प्लेयर का सिलेक्शन परसेंटेज काफी कम होता है। इस पर आप कभी ध्यान देना की जो नए खिलाड़ी होते हैं उसका सिलेक्शन परसेंटेज काफी कम होता है और वही ड्रीम टीम के मेंबर बनते हैं।
आईपीएल में जब H Barrar की एंट्री हुई थी तब उनका सिलेक्शन परसेंटेज मात्र 3% था। कैप्टन बनाना तो दूर की बात बहुत सारे लोगों ने उन्हें अपनी टीम में भी नहीं लिया था। लेकिन उसी मैच में जिन्होंने उनको न सिर्फ टीम में लिया बल्कि उन्हें कप्तान भी बनाया उन्हीं का करोडपति बनने का सपना पूरा हुआ। ये बात हर कोई समझ नहीं पाता है।
अगर आप हम से जुड़े रहेंगे तो निश्चय ही आप एक न एक दिन अपने सपने को जरूर पूरा कर पाएंगे। उम्मीद है dream11 में टीम कैसे बनाएं? (How to make unique team in Dream11) अब आप जान गए होंगे। इस ब्लॉग के द्वारा मैं dream11 से संबंधित छोटी-छोटी टिप्स एंड ट्रिक्स लोगों के साथ साझा करते हैं। अगर आप भी हमारे साथ जुड़े रहना चाहते हैं तो घंटी को दबाकर नोटिफिकेशन बेल को ऑन कर ले।
यह भी पढ़ें