AUS vs NZ T20 Worldcup Finale | Best Dream11 Prediction Hindi

AUS vs NZ T20 Worldcup Finale | Best Dream11 Prediction Hindi

ऑस्ट्रेलिया तथा न्यूजीलैंड (Australia vs New Zealand) के बीच T20 वर्ल्ड कप का फाइनल (T20 Worldcup finale) मैच आज Dubai International Stadium में खेला जाएगा। दोनों टीम अपनी वर्चस्व की लड़ाई के लिए एक दूसरे के साथ भिढ़ेंगे।

जहां एक तरफ न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड को 5 विकेट से हराकर फाइनल के लिए अपनी जगह बना ली वहीं दूसरी ओर ऑस्ट्रेलिया ने भी पाकिस्तान को 5 विकेट से हराकर दूसरी छोर से अपनी जगह फाइनल के लिए पक्का कर लिया। न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच 14 मुकाबलों में 9 मुकाबले ऑस्ट्रेलिया ने जीता वही सिर्फ पांच मुकाबले न्यूजीलैंड ने जीता है।

इस मैच में कहा जाए तो ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा भारी रहेगा न्यूजीलैंड की तुलना में। हालांकि इंडिया के लिए इस मैच में कोई खास दिलचस्पी नहीं रहने वाली लेकिन फिर भी वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला काफी रोमांचक होगा। भारतीय प्रशंसक इस मुकाबले को बहुत ही बारीक से देखेंगे। इस मुकाबले में दोनों ही टीमें एक दूसरे को हराकर वर्ल्ड कप अपने नाम करने की जी तोड़ कोशिश करेंगे।

Aus vs Nz मैच का विवरण [match Details]

न्यूजीलैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया (Australia vs New Zealand World Cup 2021) का फाइनल मुकाबला दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। यह मुकाबला 14 नवंबर 2021 रविवार शाम 7:30PM बजे भारतीय समय के अनुसार होगा। जिसका सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क तथा डिजनी हॉटस्टार में होगा।

पिच रिपोर्ट (Aus vs Nz Pitch Report)

यहां बैट्समैन और बॉलर दोनों के लिए काफी मदद मिलने की उम्मीद है। स्पिनर गेंदबाज को यहां थोड़ी मशक्कत करनी पड सकती है। स्पिनर गेंदबाजों को यहां फायदा थोड़ा कम मिलने की उम्मीद है। वही तेज गेंदबाजों को यहां ज्यादा मदद मिलने की उम्मीद है।

दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में अभी तक T20 वर्ल्ड कप के कुल 75 मैच हो चुके हैं, जिसमें पहले बल्लेबाजी करने वाले 36 बार जबकि सेकंड इनिंग में बल्लेबाजी करने वाली टीम को 39 बार सफलता हासिल हुई है। यहां का अधिकतम स्कोर 211 है। जो 2014 में पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच मुकाबले में देखा गया था।

यहां का न्यूनतम स्कोर 55 है। यह T20 World cup 2021 के दौरान ही देखा गया था। जहां वेस्टइंडीज बनाम इंग्लैंड के मुकाबले में वेस्टइंडीज ने 55 रन बनाए थे। इस पिच पर कुल 119 विकेट गिरे हैं। यहां पहले इनिंग में बैटिंग करने वाली टीम के 68 विकेट जबकि दूसरी इनिंग में बैटिंग करने वाले टीम के 51 विकेट गिरे हैं।

T20 World Cup 2021 के यहां खेले गए कुल 12 मैचों में पहले बैटिंग करने वाले टीम को यहां सिर्फ एक बार जबकि दूसरी इनिंग में बैटिंग करने वाली टीम को यहां 11 बार सफलता मिल चुकी है। आंकड़े को देखा जाए तो कहा जा सकता है कि पहले बॉलिंग करने वाली टीम को यहां जबरदस्त फायदा मिलता है। इस स्टेडियम में 150 से 170 के स्कोर की उम्मीद किया जा सकता है। मैच में ओस फैक्टर बहुत ही महत्वपूर्ण रहेगा। ऐसे में टॉस जीतने वाली टीम गेंदबाजी करने का फैसला ले सकती है।

मौसम की जानकारी [Aus vs Nz Weather Report]

दुबई में रविवार को दिन में मौसम गर्म रहेगा। यहां खिलाड़ियों को थोड़ी उमस की चुनौती झेलनी पड़ सकती है। मैच शुरू होने से पहले 34 डिग्री तापमान रहने की उम्मीद है तथा मैच के आखिर में तापमान धीरे-धीरे कम हो जाएगी। हवा की रफ्तार तकरीबन 13 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से रहेगी। मौसम बिल्कुल साफ रहेगा बारिश की कोई संभावना नहीं है।

ऑस्ट्रेलिया बनाम न्यूजीलैंड संभावित प्लेइंग11 [Playing11 for Aus vs Nz]

न्यूजीलैंड (New Zealand)

Martin Guptill, Daryl Mitchell, Kane Williamson(C), Devon Conway(wk), Glenn Phillips, Jimmy Neesham, Mitchell Santner, Adam Milne, Tim Southee, Ish Sodhi, Trent Boult

ऑस्ट्रेलिया (Australia)

David Warner, Aaron finch, Mitchell Marsh, Steve Smith, Glenn Maxwell, Marcus stoinis, Matthew wade, Pat Cummins, Mitchell starc, Josh Hazlewood, Adam zampa

Aus Vs Nz dream11 Prediction

पॉइंट्स टेबल के अनुसार न्यूजीलैंड ने अब तक 5 में से 4 मैच जीते हैं जबकि Aus ने 5 में से 5 मैच जीते हैं। एक मजबूत टीम होने के कारण विनिंग प्रोबेबिलिटी यानी कि जीतने की संभावना New Zealand की अपेक्षा Australia की ज्यादा है। इसीलिए Australia की टीम से हम कुल 6 खिलाड़ी तथा अफगानिस्तान की टीम से पांच खिलाड़ी लेकर चलेंगे। पिछले कुछ मैचों में बेहतरीन परफॉर्मेंस देने वाले कुछ बैट्समैन ऑल राउंडर तथा बॉलर इस प्रकार हैं-

WicketKeeper

Devon Conway : विकेटकीपर के साथ-साथ New Zealand के चौथे नंबर के बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं। बेहतरीन पारी खेलने की हुनर है इनकेे अंदर।

Batsman

मार्टिन गुप्टिल : मार्टिन गुप्टिल न्यूजीलैंड के बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक है। T20 वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड की टीम में सबसे ज्यादा रनों की योगदान देने वाले खिलाड़ियों में से एक है। न्यूजीलैंड की ओपनर मार्टिन गुप्टिल 6 मैचों में ही 180 रन 30 के एवरेज से अभी तक जोड़ चुके हैं। उनका स्ट्राइक रेट 131.38 है।

डेविड वॉर्नर : ऑस्ट्रेलिया के तगड़े बल्लेबाज हैं। बड़े-बड़े शॉट लगाने में यह खिलाड़ी माहिर हैं। पूरे टूर्नामेंट के दौरान उन्होंने 6 मैचों में 39.40 की औसत से 197 रन बनाए हैं। उनका स्ट्राइक रेट 140.71 है।

Mitchell Marsh : यह शानदार प्लेयर ऑस्ट्रेलिया की जान है। इसे बहुत कम लोग लेकर जाना पसंद करते हैं। इनकी तगड़ी बैटिंग अच्छे-अच्छे गेंदबाजों के पसीने छुड़ा देते हैं। अगर ऑस्ट्रेलिया पहले बैटिंग करती है तो इसे मैं अपने टीम में जरूर जगह दूंगा।

Daryl Mitchell : ये दाएं हाथ के बल्लेबाज हैं। T20 वर्ल्ड कप में अभी तक इस की परफॉर्मेंस अच्छी तो नहीं है पर बल्लेबाज बेहतरीन हैं। इसे मैं रिस्क लेकर जरूर जाना चाहूंगा।

Allrounder

Glenn Maxwell : ऑस्ट्रेलिया के ऑल राउंडर प्लेयर है। T20 के 6 मैचों में अभी तक उन्होंने 158 पॉइंट्स दिए हैं। काफी शानदार प्लेयर है। इसे मैं लेकर जरूर जाना चाहूंगा।

जिम्मी नीशम : न्यूजीलैंड की तगड़े गेंदबाज तथा बल्लेबाज है। लास्ट मैच में उन्होंने 27 रन की पारी खेली थी साथ ही 1 विकेट भी दिए थे।

Baller

Adam Zampa : ऑस्ट्रेलिया की आन बान और शान एडम जंपा तगड़े गेंदबाज है। उन्होंने अभी तक 9 मैचों में कुल16 विकेट झटके हैं साथ ही अभी तक कुल 383 पॉइंट्स दिए हैं। इनका सिलेक्शन परसेंटेज सबसे ज्यादा होता है। हर मैच में एक या दो विकेट अवश्य लेते हैं।

ट्रेंट बौल्ट : न्यूजीलैंड के कुख्यात बॉलर जिन्होंने अच्छे-अच्छे बैट्समैन के पसीने छुड़ा दिए। पिछले मैच में उन्होंने नामीबिया के खिलाफ 2 विकेट झटके थे।

I Sodhi : भारतीय मूल के खिलाड़ी है। वे न्यूजीलैंड की अच्छे गेंदबाज है। पूरे टूर्नामेंट में उन्होंने अभी तक dream11 Fantasy cricket में 299 पॉइंट्स दिए हैं।

T Southee : न्यूजीलैंड के खतरनाक बॉलर जिन्होंने पिछले मुकाबले में 1 विकेट झटके थे।

Note: dream11 का ग्रैंड लीग जीतने के लिए एक टीम काफी नहीं होता है। ज्यादा से ज्यादा टीम बनाकर आप प्लेयर को डिफरेंशियली चुन सकते हैं। यहां से आपको 2 टीम मिल जाएंगे। इसी को आधार मानकर आप ज्यादा से ज्यादा टीम बना सकते हैं।

Aus Vs Nz dream11 Team Prediction 1

Aus vs Nz T20 Worldcup Dream11 Prediction
Aus vs Nz T20 Worldcup Dream11 Prediction

Nz vs Aus dream11 Team Prediction 2

Aus vs Nz T20 Worldcup Dream11 Prediction

dream11 संभावनाओं पर आधारित खेल है। कृपया जिम्मेदारी से और अपने जोखिम पर खेलें। इस टीम को आधार मानकर आप ज्यादा से ज्यादा डिफरेंशियल टीम बनाने की कोशिश करें। यहां मैंने आपके लिए 2 Aus vs Nz t20 world cup dream11 Prediction टीम दे रहे हैं। आप जितनी ज्यादा टीम बनाएंगे Dream11 Mega Grand League जीतने की संभावना उतनी ही ज्यादा होगी। उम्मीद है आप यहां अच्छा परफॉर्म करेंगे।

यह भी पढ़े –

Dream11 Winning Strategy | Mega Grand league जीतने का महामंत्र

Dream11 Tricks for 1 Rank | चैलेंज है यह ट्रिक कोई नहीं बताएगा | Dream11 Tips and Tricks Hindi

How to make unique team in Dream11 | ड्रीम11 में यूनिक टीम कैसे बनाएं | Dream11 Tips and Tricks

Share with Love