Ration Card LED Yojana: अब राशन के साथ मिलेंगे 5 एलईडी बल्ब, जल्दी जानें कैसे

Ration Card LED Yojana : वर्ष 2014 के बाद देश में बहुत कुछ बदला है भले ही देश का विपक्ष इसे स्वीकार करें या ना करें. हमें आज भी याद है जब हम पहले 100 Watt का पीला बल्ब घर में जलाया करते थे। इसके कारण बिजली की ज्यादा खपत होती थी। वर्ष 2014 के बाद केंद्र की उजाला योजना के अंतर्गत बांटे जाने वाले एलईडी बल्ब ने इस मुश्किल को काफी कम कर दिया है।

अब लोग पुराने बल्ब के बजाय एलईडी बल्ब का इस्तेमाल करने लगे हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि इसमें बिजली की काफी बचत होती है साथ ही रोशनी भी बेहतर मिलती है.

Ration card led yojana
ration card led yojana

मार्केट में कई नए-नए कंपनियों की एलईडी बल्ब आ गए हैं। बेहतर रोशनी तथा कम ऊर्जा खपत के कारण 9 वाट से लेकर 12 वाट का एलईडी बल्ब 50 रुपए से लेकर 100 रुपए तक के मूल्य में उपलब्ध है।

ऐसे में अगर आप भी LED बल्ब खरीदना चाहते हैं तो यह बल्ब आपको सिर्फ ₹10 में मिल सकता है। इस एलईडी बल्ब को 3 साल की गारंटी के साथ लोगों को उपलब्ध करवाया जा रहा है।

इस बात पर शायद आपको यकीन ना हो लेकिन यह बिल्कुल सच है। भारत की सरकारी कंपनी Convergence Energy Services Limited की ओर से प्रत्येक परिवार को ₹10 प्रति बल्ब के हिसाब से 5 एलईडी बल्ब दिए जा रहे हैं।

कंपनी का कहना है कि पुराने बल्ब के उपयोग से ज्यादा एनर्जी खपत होती है। ऐसे में उनका मकसद पुराने बल्ब का इस्तेमाल को कम करना है।

किस-किस को मिलेगा Ration Card LED Yojana का फायदा?

मोदी सरकार ने इलेक्ट्रिसिटी बचाने के लिए कई नई योजनाओं का शुभारंभ किया है। इसी को ध्यान में रखते हुए सरकारी कंपनी CESL ने गरीबों के लिए सस्ती दरों पर एलईडी बल्ब बेचना शुरू किया है।

इससे बिजली को काफी हद तक बचाया जा सकता है। इस कंपनी ने इस साल राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण दिवस के मौके पर 1 दिन में 10 लाख एलईडी बल्ब बेचने का वर्ल्ड रिकॉर्ड भी बनाया है।

अब पंचायत स्तर पर इस योजना का विस्तार किया गया है। जहां लोगों को सस्ते दरों पर एलईडी बल्ब उपलब्ध करवाने का प्रयास किया जा रहा है।

इस योजना के अंतर्गत हर किसी को एलईडी बल्ब पाने का अधिकार है। इसके लिए इस योजना को जनता के लिए ओपन कर दिया गया है। अब आप सरकार की वेबसाइट में जाकर ₹10 प्रति बल्कि हिसाब से एक निश्चित संख्या में एलईडी बल्ब खरीद सकते सकते हैं.

इस योजना के अंतर्गत सभी राशन कार्ड धारक परिवारों को 5 बल्ब प्रति परिवार को सस्ते दामों में उपलब्ध कराएं जा रहे हैं।सरकार को इससे एनर्जी कंजर्वेशन के क्षेत्र में काफी लाभ मिलने वाला है। साथ ही गरीब तथा मध्यम वर्ग के लोगों को कम दाम में एलईडी बल्ब मिल पाएंगे जो उनकी आर्थिक स्थिति को सुदृढ़ करेगी।

ये भी पढ़ें:-

  1. Agneepath Yojana : सेना भर्ती में नई प्रक्रिया की जरूरत क्यों पड़ी?
  2. Weight Loss के लिए पिएं ये पांच Desi drinks, 15 दिनों में दिखने लगेगा असर
  3. Business Idea: बेरोजगार हैं?, तो मेल पढ़कर हर महीने कमा सकते हैं मोटी रकम
  4. क्या EVM Hack करना संभव है | जानिए इसके बनने से लेकर वितरण तक की पूरी कहानी
  5. Google Map : चालान कटने से बचाएगा गूगल मैप का यह फीचर, ऐसे करें एक्टिवेट
  6. SIM Connection Details | घर बैठे जानें आपके Aadhaar से कितने मोबाइल सिम हैं लिंक, जानें प्रोसेस
  7. Money Transfer : गलत अकाउंट में ट्रांसफर हो गए पैसे, जानिए कैसे वापस पाएं
  8. बिना इंटरनेट Google Pay, Phonepe Upi पेमेंट का ऐसे करें इस्तेमाल
  9. Katla Fish Benefits : कतला मछली खाने के इतने फायदे सुनकर हैरान हो जाएंगे
  10. UPI Transaction करते हैं, तो इन पांच Tips का हमेशा रखें ख्याल

Share with Love