Devoleena Bhattacharjee biography in Hindi | age-aducation-career and more

देवोलीना भट्टाचार्य की जीवनी [ Devoleena Bhattacharjee biography in Hindi ]

Devoleena Bhattacharjee biography in Hindi : असम की रहने वाली देवोलीना भट्टाचार्य आज घर-घर में गोपी बहू के नाम से जानी जाती है। देवोलीना भट्टाचार्य की पापुलैरिटी स्टार प्लस में प्रसारित होने वाली पसंदीदा सीरियल साथ निभाना साथिया में काम करने के बाद मिली। उनके किरदार को लोगों ने काफी पसंद किया। खास करके महिलाओं के बीच इनकी अलग ही पहचान है। कंट्रोवर्शियल शो बिग बॉस के सीजन 13 में भी देवोलीना नजर आ चुकी हैं।

आज इस आर्टिकल में मैं आपको देवोलीना भट्टाचार्य की पूरी जीवनी ( Devoleena Bhattacharjee biography in Hindi ) बताऊंगा। साथ ही उनकी उम्र ( age ), शिक्षा ( Education ), Wiki, करियर ( Career ) तथा उनकी उपलब्धियों ( Achievements ) के बारे में आप लोगों को बताऊंगा।

Devoleena Bhattacharjee का प्रारंभिक जीवन [ Early Life ]

Devoleena Bhattacharjee biography in hindi : देवोलीना का जन्म 22 अगस्त 1990 को असम के शिवसागर नामक स्थान में हुआ था। इनके पिता ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉरपोरेशन ( ONGC ) में कार्यरत थे। वर्ष 1997 में इनके पिता की मृत्यु हो गई। देवोलीना भट्टाचार्य की माता का नाम अनीमा भट्टाचार्य है जो एक गृहणी हैं।

देवोलीना एक बंगाली परिवार से संबंध रखती हैं। इनके पिता बंगाली तथा माता असमी हैं। Devolina को बचपन से ही संगीत तथा डांस में काफी रुचि थी। महज 6 वर्ष की उम्र में ही उन्होंने क्लासिकल संगीत सीखना शुरू कर दिया था। देवोलीना भातखंडे म्यूजिक इंस्टिट्यूट लखनऊ में संगीत विशारद भाग-1 में शिरकत किया था।

Devoleena Bhattacharjee biography, wiki, Bio, Age and more

NameDevoleena Bhattacharjee
Nick NameNot available
Date of Birth22 August 1990
Age31 Years ( as in 2021 )
Father’s NameNot Known
Mother’s NameAnima Bhattacharjee
Birth PlaceShivsagar, Assam ( India )
Home TownShivsagar
Belongs toBengali Family
SchoolGodhula Brown Memorial School, Shivsagar, Assam
College/ UniversityNational Institute of fashion Technology, New Delhi, India
NationalityIndian
ReligionHinduism
ZodiacLeo
Height5′ 5″ ( In feet )
Weight47 Kilogram
Eye ColourBlack
Hair ColourBlack
Famous ForGopi Bahu in Sath Nibhana Sathiya.

देवोलीना भट्टाचार्य का परिवार [ Devoleena Bhattacharjee Family ]

माता के अलावा देवोलीना का एक छोटा भाई है, जिसका नाम अंदीप भट्टाचार्य है। उनके पिता की मृत्यु वर्ष 1997 में हो गई थी। देवोलीना का पूरा परिवार बंगाली घराने से ताल्लुक रखता है। उनकी कोई बहन नहीं है। वह अपने माता पिता की इकलौती बेटी है। देवोलीना का पूरा परिवार असम के शिवसागर में रहते हैं।

देवोलीना भट्टाचार्य की शिक्षा [ Devoleena Bhattacharjee Education ]

Devoleena अपनी प्रारंभिक शिक्षा गोधुला ब्राउन मेमोरियल इंग्लिश स्कूल, शिवसागर, असम से पूरी की। उच्च शिक्षा के लिए वे दिल्ली आ गए। जहां से उन्होंने नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ फैशन टेक्नोलॉजी नई दिल्ली से बीकॉम के बाद ज्वेलरी डिजाइनिंग और डेवलपमेंट की पढ़ाई पुरी की। उन्होंने अकाउंटेंसी में दक्षता हासिल की है।

देवोलीना भट्टाचार्य का करियर [ Devoleena Bhattacharjee Career ]

टीवी की दुनिया में कदम रखने से पहले देवोलीना ने काफी संघर्ष किए हैं। उन्होंने सबसे पहले गीली इंडिया प्राइवेट लिमिटेड नामक कंपनी से अपनी सफर की शुरुआत ज्वेलरी डिजाइनर के रूप में की। यहां से उनका मन उब गया और उन्होंने इस काम को छोड़ दिया। संघर्ष थी, समय भी था इसलिए देवोलीना ने घर में बैठना ठीक नहीं समझा। उन्होंने कई कंपनियों में साक्षात्कार दिए। उन्होंने कई कंपनियों में काम भी किया लेकिन उनका रुझान सिर्फ एक्टिंग की तरफ ही था। जिस वजह से उन्होंने कई कंपनियों के साथ काम करने से मना कर दिया। उनका सपना तब पूरा हुआ जब उन्हें माया नामक किरदार के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का अवार्ड मिला फिर उनके सपनों को मानो पंख लग गई।

देवलीना को बचपन से ही डांस का शौक था। उन्होंने कथक और भरतनाट्यम जैसे नृत्य में दक्षता हासिल की है। अपनी इसी शौक को पूरा करने के लिए देवोलीना ने वर्ष 2009 में डांस इंडिया डांस सीजन 2 में हिस्सा लिया। इस सीजन को जय भानूशाली और सौम्या टंडन होस्ट कर रहे थे। जिसमें शक्ति मोहन विजेता रही। यहां उन्हें कुछ खास सफलता नहीं मिल पाई लेकिन टीवी की दुनिया में आने का उनका एक रास्ता यहां से खुल गया। लोग उन्हें जानने लगे। इसके बाद छोटे पर्दे पर आने के लिए उन्होंने टीवी जगत की मशहूर लोगों से बात करना शुरू किया।

वर्ष 2011 में देवोलीना को पहला ब्रेक एनडीटीवी इमेजिन में प्रसारित होने वाले सीरियल “सांवरे सबके सपने प्रीतो” सीरियल से मिली। जहां पर बानी के किरदार ने लोगों का दिल जीत लिया। देवोलीना को इस सीरियल में बानी के रूप में खूब पसंद किया गया। वर्ष 2012 में स्टार प्लस में आने वाली साथ निभाना साथिया सीरियल से उन्हें काफी लोकप्रियता मिली। इसके बाद उन्हें हर घर में गोपी बहू के नाम से जाना जाने लगा। इसके लिए निर्देशक ने गोपी बहू के पात्र को रिप्लेस करके देवोलीना को लाया।

इसके अलावा उन्होंने कुंडली भाग्य, लाल इश्क, बिग बॉस इत्यादि कई रियलिटी शो और टीवी सीरियल में काम किए।

देवोलीना भट्टाचार्य की उपलब्धियां [ Awards and Achievements ]

  • टीवी जगत की मशहूर धारावाहिक साथ निभाना साथिया में वह सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले कलाकार में से एक रही। इसके लिए साल 2012-13 के दरमियान उन्हें कई बार स्टार परिवार अवार्ड के लिए नॉमिनेट किया गया। लेकिन दुर्भाग्य से उन्हें यह अवार्ड नहीं मिल पाया।
  • उसी साल 2013 में उन्हें ITA अवार्ड देश की धड़कन उसी सीरियल यानी कि साथ निभाना साथिया के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का अवार्ड मिला।
  • देवोलीना को साथ निभाना साथिया में लोगों द्वारा आज्ञाकारी बहू के रूप में देखा जाता है। अतः उन्हें फेवरेट बहू के लिए वर्ष 2014 में स्टार परिवार अवार्ड से सम्मानित किया गया।
  • 2014 में पुनः उन्हें इंडियन टेली अवार्ड से सम्मानित किया गया। यह सम्मान उन्हें साथ निभाना साथिया में बेस्ट एक्ट्रेस के लिए दिया गया।
  • वर्ष 2014 में उन्हें इंडियन टेलीविजन के फेवरेट बहू के लिए स्टार परिवार अवार्ड से नॉमिनेट किया गया। यह नॉमिनेशन साथ निभाना साथिया सीरियल के लिए किया गया था।
  • छोटे पर्दे की फेवरेट बहू तथा पत्नी दोनों के लिए उन्हें वर्ष 2015 में स्टार परिवार अवार्ड से सम्मानित किया गया।
  • टीवी जगत की सबसे पॉपुलर बहू का खिताब भी उन्हें ही मिला। इसके लिए उन्हें वर्ष 2016 में Zee-Gold अवार्ड से सम्मानित किया गया।
  • Star परिवार अवार्ड, फेवरेट बहू कैटेगरी के लिए उन्हें पुनः वर्ष 2017 में सम्मानित किया गया। यह सभी सम्मान उन्हें साथ निभाना साथिया के लिए प्राप्त हुए। कहा जा सकता है कि साथ निभाना साथिया देवोलीना भट्टाचार्य के जीवन का सबसे सर्वश्रेष्ठ सीरियल साबित हुआ।

देवोलीना भट्टाचार्य का अफेयर [ Devoleena Bhattacharjee Affair ]

सबकी चहेती गोपी आज भी अकेली जिंदगी गुजार रही है। उन्होंने अभी तक शादी नहीं की है। हालांकि विशाल सिंह के साथ उनके अफेयर की चर्चाएं काफी दिनों तक चली। विशाल सिंह एक इंडियन टीवी कलाकार है। मशहूर सीरियल साथ निभाना साथिया में वे “जिगर मोदी” के किरदार में नजर आ चुके हैं। हालांकि उस वक्त दोनों ने ही इस रिश्ते का खंडन किया था। अब यह बात कितना सच है वही जाने।

निष्कर्ष

देवोलीना भट्टाचार्य को आज हर कोई जानता है। वे अपनी खूबसूरती के साथ साथ अपनी एक्टिंग के लिए भी जानी जाती है। देवोलीना ने यह साबित कर दिया की अगर आपके पास टैलेंट है तो देश में ही नहीं बल्कि घर-घर में पहचाने जाएंगे। इतनी कम उम्र में उन्होंने जो मुकाम हासिल किया वह हम सबके लिए एक प्रेरणा स्रोत है।

मुझे उम्मीद है आपको Devoleena Bhattacharjee biography in Hindi अच्छा लगा होगा। मैंने Devoleena Bhattacharjee से संबंधित सभी बातों को इस आर्टिकल में रखने का प्रयास किया है। लेकिन फिर भी अगर कुछ छूट गया हो तो कृपया हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताइएगा। ताकि मैं आपके लिए इस आर्टिकल को और इंप्रूव कर सकूं।

यह भी पढ़ें :-

नरेंद्र मोदी की गुमनाम पत्नी जशोदाबेन मोदी का जीवन परिचय…

Leave a Comment