paytm ipo launch date, paytm ipo date, paytm ipo, paytm ipo share price, ipo paytm, paytm ipo date and price, paytm money ipo, paytm ipo news, paytm ipo release date, ipo of paytm, paytm ipo valuation, paytm ipo date 2021, paytm share price ipo, ipo in, paytm money, paytm ipo apply, ipo paytm money
वारेन बफेट ने दुनिया के किसी भी कंपनी में इन्वेस्टमेंट नहीं करी होगी सिवाय Paytm के जी हां दोस्तों Paytm में वॉरेन बफेट ने भरोसा जताया है। उनकी कंपनी ने पेटीएम में इन्वेस्टमेंट की है। क्या आप लोगों को भी पेटीएम पर निवेश करना चाहिए क्योंकि पेटीएम अब आप लोगों को भी यह सुविधा दे रही है। आप चाहे तो पेटीएम में इन्वेस्टमेंट कर सकते हैं और उसका शेयर खरीद सकते हैं। इसके लिए पेटीएम अपनी ipo लेकर आ रही है। यह अभी तक के इंडिया का सबसे बड़ा आईपीओ है। तो चलिए इस आईपीओ की बेसिक बातें जानते हैं-
paytm ipo valuation
यह आईपीओ 18300 करोड रुपए का है। कंपनी 18300 करोड रुपए मार्केट से उठाने वाली है। चलिए आपको एक रोचक बात बताते हैं। 2010 में दो बड़ी चीजें हुई थी एक तो पेटीएम इनकॉरपोरेट हुई थी। दूसरी बड़ी चीज यह थी कि 2010 में एक आईपीओ आया था जो पेटीएम के बाद दूसरी सबसे बड़ी आईपीओ थी। वह था कोल इंडिया लिमिटेड का आईपीओ। यह आईपीओ 15200 करोड रुपए का आईपीओ था। 15200 करोड का आईपीओ 2010 में आया था और अब 2021 में 18300 करोड का आईपीओ पेटीएम लेकर आ रहा है।
पेटीएम [Paytm ipo news]
अब इतना ज्यादा पैसा यह रेज कर रहे हैं। पेटीएम में जो अभी तक फंडिंग मिली है उसमें वारेन बफेट की इन्वेस्टमेंट है। जैकमा की इन्वेस्टमेंट है जो अलीबाबा के फाउंडर हैं। यहां मैं चीन के सबसे अमीर आदमी के बारे में बात कर रहा हूं। उनका सबसे बड़ा मेजर स्टेक है पेटीएम के अंदर और उसके साथ साथ आपने सॉफ्टबैंक का नाम सुना होगा। सॉफ्टबैंक की फंडिंग पेटीएम को मिली हुई है। अब इतने बड़े-बड़े नाम मैं ले रहा हूं इनकी फंडिंग पेटीएम को मिली हुई है इसका मतलब है कुछ तो उन्होंने देखा जरूर होगा। परंतु अब लोग क्या समझ रहे हैं कि भाई जब पेटीएम शुरू हुआ तो 2010 से तो शुरू हुआ एक वॉलेट के रूप में। लोग एक वॉलेट के रूप में पेटीएम को यूज कर रहे थे। लेकिन अभी पेटीएम पर क्या नहीं है।
रिचार्ज हो, बिजली बिल पेमेंट करना हो, रेल टिकट, फ्लाइट की टिकट, इंश्योरेंस बिल, गैस बिल सब कुछ यहां से आप कर सकते हैं। पेटीएम अब क्या बनना चाहता है आप समझ गए होंगे। पेटीएम एक सुपर ऐप बनना चाहता है। इस सुपर ऐप में जब फोकस सिर्फ कस्टमर पर था इसका मतलब है पहले कंपनी बिजनेस टू कस्टमर थी। अब कंपनी b2b यानी कि बिजनेस टू बिजनेस हो गई। अपने पेटीएम मॉल भी देखा होगा। मुझे यह लगता है कि यह कांसेप्ट चाइना से ही आया है क्योंकि पेटीएम में जैकमा का सबसे बड़ा स्टेक है। जैकमा चाइना में इतने अमीर क्यों है? उसका सिर्फ एक ही कारण है क्योंकि उनके पास अलीबाबा जैसी ई-कॉमर्स कंपनियां है।
Ipo paytm money
पेटीएम ने भी कुछ ऐसा ही करने का सोचा पेटीएम मॉल के के रूप में लेकिन जैसा सोचा उसके अनुरूप उन्हें सफलता नहीं मिली। रेवेन्यू जनरेट तो हो रहा है पर कंपनी घाटे में जा रही है। कंपनी अभी बिजनेस टू कस्टमर तो है। यहां पर भी तो आपको पेमेंट सॉल्यूशंस मिलते हैं। पेमेंट सॉल्यूशंस की बात करूं तो कंपनी अपना गेटवे भी प्रोवाइड कर रही है। क्यूआर कोड भी प्रोवाइड करवा रही है। कंपनी बता रही है की बिजनेस मर्चेंट ज्यादा से ज्यादा हमारे साथ कनेक्ट हो। कंपनी का फोकस बिजनेस टू बिजनेस में भी आ चुका है। कंपनी बहुत ज्यादा cross-selling भी कर रही है। क्रॉस सेलिंग का मतलब कोई भी बंदा जो मोबाइल खरीद रहा है अथवा बिल पेमेंट कर रहा है तो वह किसी न किसी तरह से कंपनी से जुड़ रहा है। उनके पास कस्टमर आ रहा है चाहे किसी भी चीज के लिए आ रहा है।
Paytm ipo date 2021
क्रॉस सेलिंग का मतलब गैस का बिल भर दो, आप म्यूचुअल फंड में इन्वेस्टमेंट कर दो, आप बिजली का भुगतान कर दो, आप इंश्योरेंस खरीद लो इत्यादि। इतना करने के बाद भी पेटीएम अभी तक प्रॉफिटेबल कंपनी नहीं है। यह कंपनी लगातार डायवर्सिफिकेशन कर रही है। पेटीएम के कस्टमर बहुत ज्यादा लॉयल है। आप खुद से यह सवाल पूछिए कि अगर आपके पास मोबिक्विक, फ्रीचार्ज, फोनपे इत्यादि है और आपको 50 हजार रुपए अपने वॉलेट में रखने हैं तो आप किस में रखना सबसे ज्यादा सेफ महसूस करेंगे। जाहिर सी बात है आप कहेंगे कि पेटीएम सबसे ज्यादा सुरक्षित है।
पेटीएम ने जो ब्रांड बनाया है उन्होंने जो ट्रस्ट जनरेट किया है शायद ही कोई कर सकता है। क्योंकि आपके वॉलेट में पैसा पड़ा रहता है कंपनी बहुत तरीके से कमाती है। भले ही कंपनी आपको आपके वॉलेट में जमा पैसे का इंटरेस्ट नहीं देता लेकिन कंपनी इससे पैसे कई तरीके से जनरेट करती है। वॉलेट में जो आपकी और हमारी जैसे लोगों के हजारों करोड़ रुपए पड़ा रहता है कंपनी को उसमें प्रतिदिन रिटर्न मिल रहे हैं। पेटीएम कंपनी का अपना पेमेंट बैंक भी है। इन्होंने अपना क्रेडिट कार्ड भी लॉन्च कर दिया। इसीलिए कंपनी बहुत अच्छा कर रही है। पूरे लॉकडाउन में सबसे ज्यादा जिस कंपनी को फायदा हुआ वह पेटीएम ही है। ये तो थी कंपनी की बेसिक जानकारी अब कंपनी की ipo डिटेल्स आप के साथ शेयर करने जा रहा हूं।
Paytm ipo launch date
कंपनी अपना आईपीओ 8 तारीख से 10 तारीखpaytm ipo date तक ला रही है। आपके लिए आईपीओ खुला रहेगा। आपके लिए 3 दिन है 8 , 9 और 10 तारीख।
Paytm ipo share price
आपके यहां अपनी Bid प्लेस कर सकते हो। अगर आप इस आईपीओ के अंदर अपना इन्वेस्टमेंट करना चाहते हो। 2080 से लेकर 2150 तक इसका प्राइस रेंज है। इतनी इसकी एक शेयर का प्राइस है। इसके दो प्राइस है आप इसके बीच में भी बिड लगा सकते हो लेकिन आपको पता है कि अगर आपको अलॉटमेंट चाहिए तो हाईएस्ट बीड चुनना चाहिए।
Paytm ipo lot size
यहां एक शेयर आपको नहीं मिलेंगे बल्कि आपको 6 शेयर लेकर अपनी बीड प्लेस करनी पड़ेगी। यहां आप कम से कम आप ₹12900 की इन्वेस्टमेंट कर सकते हैं। एक Lot का साइज 6 है। आप यहां ज्यादा से ज्यादा 15 Lot तक अप्लाई कर सकते हो।
Paytm ipo issue Size
इस कंपनी का Issue साइज 18300 करोड रुपए का है। यह रकम लोगों को बहुत ज्यादा लग रहा है लेकिन मैं आप लोगों को एक बात बता देना चाहता हूं की 18300 करोड की issue साइज होने के बावजूद यह मार्केट में टॉप 35 कंपनी में आती है।
Paytm ipo NSE BSE Ranking
अगर हम मार्केट केपीटलाइजेशन की बात करें उसके हिसाब से टॉप 35 कंपनी में आ जाएगी। इस आईपीओ के बाद 140000 करोड़ की कंपनी की मार्केट कैप होने वाली है। आप सीधा कंपनी को मार्केट कैप के हिसाब से टॉप 35 कंपनी में देखने वाले हैं। जहां यह NSE और BSE में लिस्ट होने वाली है।
इसकी अलॉटमेंट आपको 15 नवंबर को मिलेगी। जिन लोगों को आईपीओ के शेयर अलॉट नहीं होंगे 16 तारीख को उनका रिफंड आना शुरू हो जाएगा। आपको अपने डीमेट अकाउंट में जो शेयर दिखेंगे वह 17 तारीख को देखने को मिलेगा। अपना पैसा अपने विवेक पर लगाएं जहां सुरक्षित रिटर्न दे। उम्मीद करता हूं इस आर्टिकल (paytm ipo) से आपको जरूर कुछ सीखने को मिला होगा।
यह भी पढ़ें :-
Dream11 winning Strategy, Mega Grand League जीतने का महामंत्र।
Dream11 ttrick for 1 Rank, चैलेंज है या ट्रिक कोई नहीं बताएगा।