Nz vs AFG Dream11 Prediction | ये खिलाड़ी साबित होंगे आज का गेम चेंजर

NZ vs AFG Dream11 Prediction, Fantasy Cricket Tips, Playing 11, Pitch Report and Injury Updates for Match 40 of T20 World Cup 2021

न्यूजीलैंड तथा अफगानिस्तान के बीच T20 वर्ल्ड कप का 40वां मैच शेख जायेद स्टेडियम आबू धाबी में खेला जाएगा। दोनों टीम अपनी वर्चस्व की लड़ाई के लिए एक दूसरे के साथ भिढ़ेंगे। जहां एक तरफ न्यूजीलैंड पॉइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर है वहीं अफगानिस्तान चौथे स्थान पर है। दोनों टीमें एक दूसरे को हराकर सेमीफाइनल में अपनी जगह बनाने के लिए उतरेगी और यह उनके लिए काफी जरूरी है। इन दोनों टीमों के प्रशंसकों के अलावा भारतीय क्रिकेट प्रेमियों के लिए भी यह मैच काफी महत्वपूर्ण होने वाला है।

भारतीय प्रशंसक इस मुकाबले को बहुत ही बारीक से देखेंगे क्योंकि इसी मुकाबले के बाद भारत को सेमीफाइनल में पहुंचने की एक छोटी सी उम्मीद है। सुपर 12 मैचों में इंग्लैंड ने चार में से तीन मैच जीत लिए हैं वही अफगानिस्तान की टीम चार में से दो मैच जीतकर पॉइंट्स टेबल में चौथे स्थान पर बने हुए हैं। आज की NZ vs AFG की मैच न्यूजीलैंड अफगानिस्तान के साथ-साथ इंडिया के भी सेमीफाइनल में पहुंचने की दशा और दिशा तय करेंगे। अफगानिस्तान अगर इस मुकाबले को जीत भी जाती है तो यह उनके लिए काफी नहीं होगा। अगर उन्हें अपनी स्थिति को टीम 2 की दूसरी स्थिति में बनाए रखना है तो उन्हें बहुत ही बड़े अंतर से इस मैच को जीतना पड़ेगा।

न्यूजीलैंड बनाम अफगानिस्तान मैच का विवरण [ match Details ]

न्यूजीलैंड बनाम अफगानिस्तान का 40वां मैच शेख जायेद स्टेडियम आबू धाबी में खेला जाएगा। यह मुकाबला 7 नवंबर 3:30PM बजे भारतीय समय के अनुसार होगा। जिसका सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क तथा डिजनी हॉटस्टार में होगा।

पिच रिपोर्ट [ NZ vs AFG Pitch Report ]

यहां बैट्समैन और बॉलर दोनों के लिए काफी मदद मिलने की उम्मीद है। स्पिनर गेंदबाज को यहां मशक्कत करनी पड़ेगी। स्पिनर गेंदबाजों को यहां कम फायदा मिलेगा वही तेज गेंदबाजों को यहां ज्यादा मदद मिलने की उम्मीद है। शेख जायेद स्टेडियम आबू धाबी में अभी तक T20 वर्ल्ड कप के कुल 13 मैच हो चुके हैं जिसमें कुल 154 विकेट गिरे हैं। यहां पहले इनिंग में बैटिंग करने वाली टीम के 86 विकेट जबकि दूसरी इनिंग में बैटिंग करने वाले टीम के 68 विकेट गिरे हैं।

कुल 13 मैचों में पहले बैटिंग करने वाले टीम को यहां चार बार जबकि दूसरी इनिंग में बैटिंग करने वाली टीम को यहां 9 बार सफलता मिल चुकी है। आंकड़े को देखा जाए तो कहा जा सकता है कि पहले बॉलिंग करने वाली टीम को यहां जबरदस्त फायदा मिलता है। इस स्टेडियम में 150 से 160 के स्कोर की उम्मीद किया जा सकता है। मैच में ओस फैक्टर बहुत ही महत्वपूर्ण रहेगा। ऐसे में टॉस जीतने वाली टीम गेंदबाजी करने का फैसला ले सकती है।

मौसम की जानकारी [ NZ vs AFG Weather Report ]

अबू धाबी में रविवार को दिन में मौसम गर्म रहेगा। यहां खिलाड़ियों को उमस की चुनौती झेलनी पड़ सकती है। मैच शुरू होने से पहले 34 डिग्री तापमान रहने की उम्मीद है तथा मैच के आखिर में तापमान धीरे-धीरे कम हो जाएगी। हवा की रफ्तार तकरीबन 13 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से रहेगी। मौसम बिल्कुल साफ रहेगा बारिश की कोई संभावना नहीं है।

न्यूजीलैंड बनाम अफगानिस्तान संभावित प्लेइंग11 [ Playing11 for NZ vs AFG ]

न्यूजीलैंड (New Zealand)

Martin Guptill, Daryl Mitchell, Kane Williamson(C), Devon Conway(wk), Glenn Phillips, Jimmy Neesham, Mitchell Santner, Adam Milne, Tim Southee, Ish Sodhi, Trent Boult

अफगानिस्तान (Afghanistan)

Hazratullah Zazai, Mohammad Shahzad(wk), Rahmanullah Gurbaz, Gulbadin Naib, Najibullah Zadran, Mohammad Nabi(c), Karim Janat, Rashid Khan, Sharafuddin Ashraf/ Mujeeb ur Rahman, Naveen Ul Haq, Hamid Hassan

Nz Vs Afg dream11 Prediction

पॉइंट्स टेबल के अनुसार न्यूजीलैंड ने अब तक चार में से तीन मैच जीते हैं जबकि अफगानिस्तान ने 4 में से दो मैच जीते हैं। एक मजबूत टीम होने के कारण विनिंग प्रोबेबिलिटी यानी कि जीतने की संभावना अफगानिस्तान की अपेक्षा न्यूजीलैंड की ज्यादा है। इसीलिए न्यूजीलैंड की टीम से हम कुल 6 खिलाड़ी तथा अफगानिस्तान की टीम से पांच खिलाड़ी लेकर चलेंगे। हमारे टॉप बैट्समैन ऑलराउंडर तथा बॉलर इस प्रकार होंगे-

WicketKeeper

मोहम्मद शहजाद (M. Shahzad) : विकेटकीपर के साथ-साथ अफगानिस्तान के ओपनर बल्लेबाज है। बेहतरीन पारी खेलने की हुनर है उनके अंदर।

Batsman

मार्टिन गुप्टिल (M. Guptil) : मार्टिन गुप्टिल न्यूजीलैंड के बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक है। T20 वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड की टीम में सबसे ज्यादा रनों की योगदान देने वाले खिलाड़ियों में से एक है। न्यूजीलैंड की ओपनर मार्टिन गुप्टिल चार मैचों में ही 148 रन 37 के एवरेज से अभी तक जोड़ चुके हैं। उनका स्ट्राइक रेट 133.33 है।

हजरातुल्लाह जजाई (H. Zazai) : हजरातुल्लाह जजाई अफगानिस्तान के तगड़े बल्लेबाज हैं। बड़े-बड़े शॉट लगाने में यह खिलाड़ी माहिर हैं। पूरे टूर्नामेंट के दौरान उन्होंने चार मैचों में 22.5 की औसत से 90 रन बनाए हैं। उनका स्ट्राइक रेट 116.88 है।

ग्लेन फिलिप (G. Philip) : यह शानदार प्लेयर न्यूजीलैंड की जान है। इसे बहुत कम लोग लेकर जाना पसंद करते हैं। इनकी तगड़ी बैटिंग अच्छे-अच्छे गेंदबाजों के पसीने छुड़ा देते हैं। अगर न्यूजीलैंड पहले बैटिंग करती है तो इसे मैं अपने टीम में जरूर जगह दूंगा।

नजीबुल्लाह जादरान (N. Zardan) : ये बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं। T20 वर्ल्ड कप में अभी तक इस की परफॉर्मेंस अच्छी तो नहीं है पर बल्लेबाज बेहतरीन हैं। इसे मैं रिस्क लेकर जरूर जाना चाहूंगा।

Allrounder

मोहम्मद नबी (M. Nabi) : अफगानिस्तान के ऑल राउंडर प्लेयर के साथ कप्तान भी है। T20 के चार मैचों में अभी तक उन्होंने 214 रन दिए हैं। काफी शानदार प्लेयर है। इसे मैं लेकर जरूर जाना चाहूंगा।

जिम्मी नीशम (J. Nisham) : न्यूजीलैंड की तगड़े गेंदबाज तथा बल्लेबाज है। लास्ट मैच में उन्होंने 35 रन की पारी खेली थी साथ ही 1 विकेट भी दिए थे।

Baller

राशिद खान (R. Khan) : अफगानिस्तान की आन बान और शान राशिद खान तगड़े गेंदबाज है। उन्होंने अभी तक 261 पॉइंट्स दिए हैं। इनका सिलेक्शन परसेंटेज सबसे ज्यादा होता है। हर मैच में एक या दो विकेट अवश्य लेते हैं।

ट्रेंट बौल्ट (T. Boult) : न्यूजीलैंड के कुख्यात बॉलर जिन्होंने अच्छे-अच्छे बैट्समैन के पसीने छुड़ा दिए। पिछले मैच में उन्होंने नामीबिया के खिलाफ 2 विकेट झटके थे।

नवीन उल हक (N. Ul Haq) : अफगानिस्तान की अच्छे गेंदबाज है। पूरे टूर्नामेंट में उन्होंने अभी तक 224 पॉइंट्स दिए हैं। इससे बहुत कम लोग लेकर जा रहे हैं। यही प्लेयर आज का गेम चेंजर साबित होगा।

इस सोढ़ी (I. Sodhi) : न्यूजीलैंड के खतरनाक बॉलर जिन्होंने पिछले मुकाबले में 1 विकेट झटके थे।

Note: dream11 का ग्रैंड लीग जीतने के लिए एक टीम काफी नहीं होता है। ज्यादा से ज्यादा टीम बनाकर आप प्लेयर को डिफरेंशियली चुन सकते हैं। यहां से आपको 2 टीम मिल जाएंगे। इसी को आधार मानकर आप ज्यादा से ज्यादा टीम बना सकते हैं।

NZ vs AFG dream11 Team Prediction 1

M. Shahzad(wk), M. Guptil(c), G. Phillips, H. Zazai, M. Nabi, J. Neesham, T. Southee, T. Boult, I. Sodhi(vc), R. Khan, N. Ul Haq

Nz vs afg dream11 prediction
Nz vs afg dream11 prediction

NZ vs AFG dream11 Team Prediction 2

M. Shahzad(wk), Kane Williamson, Najibullah Zadran, Daryl Mitchell, Mohammad Nabi(c), Gulbadin Naib, Jimmy Neesham, T. Southee, T. Boult, I. Sodhi, R. Khan

Afg vs nz dream11 prediction

मुझे उम्मीद है Nz vs Afg dream11 prediction एक बेहतर रिजल्ट लेकर आएगी। आप इसे आधार बनाकर एक बेहतरीन डिफरेंशियल टीम बना सकते हैं। उपरोक्त बनाया गया टीम लेखक की समझ, विश्लेषण और वृत्ति पर आधारित है। टीम बनाते समय उल्लेखित बिंदुओं पर ध्यान दें और अपना निर्णय स्वयं ले।

यह भी पढ़ें:-

ड्रीम11 Winning Strategy- Mega Grand League जीतने का महामंत्र।

Dream11 Trick for 1st Rank- चैलेंज है यह ट्रिक कोई नहीं बताएगा।

ड्रीम11 क्या है? इसे कैसे खेलते हैं स्टेप बाय स्टेप पूरी जानकारी टिप्स एवं ट्रिक के साथ।

Share with Love