Kaun Banega Krorepati : दोस्तों आए दिन तो TV पर कई रियलिटी शो आते रहते हैं परंतु जिसने सबसे ज्यादा लोगों के दिलों में अपनी जगह बनाई वह है अमिताभ जी का कौन बनेगा करोड़पति। इस show ने भारत में कई लोगों के करोड़पति बनने के सपने पूरे किए।
दोस्तों, इस Show की सबसे खास बात यह है कि यह देश के हर तबके के लोगों को करोड़पति बनने के सपने पूरे करती है। तो दोस्तों आज हम इसी Show के बारे में बात करेंगे। हम ये जानने की कोशिश करेंगे की आखिर विनर्स को इतने सारे पैसे KBC देती कहां से है और इसमें उसको और उसके चैनल को क्या फायदा है?
Kaun Banega Krorepati में विनर्स को कौन देता है पैसा?
कौन बनेगा करोड़पति (Kaun Banega krorepati) जिसे KBC भी कहा जाता है, दरअसल एक ब्रिटिश प्रोग्राम की थीम पर बनाया गया है, जिसका उद्देश्य है ऐसे लोगों को करोड़पति बनाना जिसके पास ज्ञान की कमी नहीं पर पैसे की कमी है।
दोस्तों यह शो सन 2000 में सबसे पहले Star Plus में प्रसारित किया गया था। पहले तीन सीजन को Star Plus में प्रसारित करने के बाद इसे Sony TV द्वारा प्रसारित किया जाने लगा।
पहले लगातार दो सीजन में अमिताभ बच्चन ने Kaun Banega Krorepati में होस्ट किया परंतु तीसरे सीजन में उनका स्वास्थ्य खराब होने के कारण अमिताभ बच्चन की जगह पर शाहरुख खान ने इसे होस्ट किया जिसके कारण चैनल की टीआरपी नीचे गिरने लगी थी। उसके बाद पुनः अमिताभ बच्चन ने इसे फिर से होस्ट किया जो अभी तक जारी है।
दोस्तों अभी KBC का दसवां सीजन चल रहा है। KBC में जीतने वाले विनर्स को करोड़ों रुपए बांटे जाते हैं लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि KBC के पास यह पैसा आता कहां से है? तो चलिए आज हम जानते हैं इसी सवाल के बारे में।
चैनल ऐसे कमा कर सकती है पैसे
दोस्तों, आपने देखा होगा की शो के टाइम में बहुत सारे ऐड चैनल पर दिखाए जाते हैं उस समय Sony TV की टीआरपी अधिक होने के कारण उसे विज्ञापन कंपनियों द्वारा विज्ञापन चलाने के लिए ज्यादा पैसे दिए जाते हैं.
Sony TV के विज्ञापनों से जो रकम आती है उसे Kaun Banega Krorepati के विजेताओं को बांट दी जाती है। जिस तरह टीवी सीरियल या फिर फिल्म में रोल करने के लिए किसी Actor या actoress को फीस दी जाती है, उसी तरह विजेताओं को भी पैसे दिए जाते हैं।
विजेताओं में बांटी जाने वाली राशि Sony TV को अपने विज्ञापनों से द्वारा होती है। इस शो के प्रसारण के दौरान जो विज्ञापन चैनल पर दिखाए जाते हैं उनके पैसों से ही KBC शो के विजेताओं को उनकी जीती हुई राशि दी जाती है।
दोस्तों Sony TV एक बहुत बड़ी चैनल है बड़े चैनल होने के कारण उस समय प्रति सेकेंड के अनुसार विज्ञापनों की कीमत ₹3000 से लेकर ₹5000 के बीच में होती है।
ज्यादा टीआरपी के कारण चैनल ऐसे चार्ज करती है पैसे
यानी कि विज्ञापन कंपनी को अपने विज्ञापन का 1 सेकंड के लिए ₹3000 से लेकर ₹5000 तक देने पड़ते हैं। इसके अलावा यह स्पॉन्सरशिप से भी पैसे कमाती हैं, जैसे Vivo कंपनी का टैगलाइन अगर KBC से पहले लगा दिया जाता है (यानी कि Vivo KBC) तो भी उसके पैसे करोड़ों में लिए जाते हैं। इस तरह से सोनी टीवी पर प्रसारित होने वाले सबसे बड़े रियलिटी शो कौन बनेगा करोड़पति के विनर्स में पैसा बांटा जाता है।
दोस्तों टीआरपी की बात करें तो Kaun Banega Krorepati ने सभी TV Channels में दिखाए जाने वाले शो को रेटिंग में बहुत पीछे छोड़ दिया है। ऐसा पहली बार नहीं हुआ हर बार होता है।
जब कभी भी KBC का सीजन शुरू होता है यह दूसरे shows की TRP को हमेशा ही पीछे छोड़ देता है। इस show को लोग अपने सपने पूरे करने की एक सीढ़ी मानने लगे हैं क्योंकि अब तक कई लोग इस शो में आकर करोड़ों रुपए जीत चुके हैं।
यह भी पढ़ें :
सत्ता मत्ता मटका | Satta Matta Matka क्या है तथा इसे कैसे खेलते हैं?
Dream11 Winning Strategy | Mega Grand league जीतने का महामंत्र
How to make the unique team in Dream11 | ड्रीम11 में यूनिक टीम कैसे बनाएं