Dream11 Winning Strategy, How to win dream11 mega contest, Dream11 team selection rules, Team Combination for dream11, How to win dream11 mega contest
Dream11 इंडिया का पॉपुलर फेंटेसी गेम है। हर कोई इसके द्वारा क्रिकेट नॉलेज का उपयोग करके यहां पैसे जीत रहे हैं। आज मैं आप लोगों को पांच ऐसे लॉजिक बताने जा रहा हूं जिसकी सहायता से आप dream11 में बेहतरीन परफॉर्मेंस कर सकते हैं। अगर इस लॉजिक को आप टीम बनाने में उपयोग करते हैं तो यकीन मानिए आपको dream11 का मेगा ग्रैंड लीग जीतने से कोई नहीं रोक सकता, तो चलिए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं –
Dream11 team selection rules
इस लॉजिक को बताने से पहले मैं आप लोगों को बताना चाहूंगा कि यह लॉजिक Dream11 T10 Cricket Match के लिए बता रहा हूं। अगर आप T10 matches पर इंटरेस्ट रखते हैं तो यह आर्टिकल आप लोगों के लिए सुपर इंपॉर्टेंट है। कृपया इस आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़िएगा।
Team Structure , Dream11 Winning Strategy
dream11 का चाहे कोई भी मैच हो मेगा ग्रैंड लीग जीतने के लिए Team Structure बहुत मायने रखता है। हमें पता है कि कोई भी टीम बनाने के लिए हमें कम से कम 1 विकेटकीपर, 3 बैट्समैन, 1 ऑलराउंडर तथा 3 बॉलर लेने पड़ते हैं। ध्यान रहे यहां मैं कम से कम की बात कर रहा हूं। T10 matches में एक बात ध्यान रखने वाली चीज है कि यहां ऑल राउंडर तथा बॉलर काफी इंपॉर्टेंट होते हैं। इसीलिए Team Structure यहां काफी इंपॉर्टेंट है।
बहुत सारे लोग ऐसे होते हैं जो एक विकेट कीपर, 4 बैट्समैन या 5 बैट्समैन लेकर चले जाते हैं। T10 matches में अगर आप लोग अच्छा Team बनाना चाहते हो तो हमेशा कम से कम बल्लेबाज के साथ ही जाइए। यहां Dream Team में पहुंचने की संभावना ऑल राउंडर अथवा बॉलर को ज्यादा होती है। यहां आपको तीन ऑलराउंडर तथा तीन बॉलर हमेशा लेने हैं। प्रत्येक टीम को जिताने में एक Key Player का अहम योगदान होता है। Key Player ऐसे प्लेयर होते हैं जिनका Selection Percentage 30% से भी कम होता है।
ये Key player हम लोगों का 11th Player होता है। इसे बहुत कम लोग लेकर जाना पसंद करते हैं। ये Player तय करता है कि आप एक यूनिक और विनिंग कॉन्बिनेशन बना पाते हो या नहीं। ये Player न हीं आपको विकेटकीपर वाले सेक्शन में ऐड करना है और ना ही बैटिंग वाले Section में। इस Key player को आप लोगों को ऑल राउंडर वाले सेक्सन अथवा बोलिंग वाले सेक्शन में ऐड करना है।
अब आप लोग यह डिसाइड कैसे करोगे की मैं इस Key Player को ऑल राउंडर्स वाले सेक्शन में डालू या फिर बॉलिंग वाले Section में? हर मैच के States के अनुसार आप लोगों को इस Key player के बारे में डिसाइड करना है की वह ऑल राउंडर वाले सेक्शन में जाएगा अथवा बॉलिंग वाले सेक्सन में। इस प्रकार से सभी बातों को ध्यान में रखते हुए आपका Team Structure कुछ इस प्रकार से होगा-
1 (wk)
3 (batsman)
3 (All Rounder)
4 (Baller)
या फिर
1 (wk)
3 (batsman)
4 (allrounder)
3( baller)
इस पर काफी रिसर्च करने के बाद ही इस तरह की Dream11 Team Structure आप को दिया जा रहा है। T10 Matches में ऊपर बताए गए Structure सबसे ज्यादा इंपॉर्टेंट होता है। टीम में बहुत सारे Structure हो सकता है। इस प्रकार का Structure अगर आप Create करोगे तो आप लोगों की जीतने की संभावना ज्यादा हो जाएगी।
पैसे कमाएं: सिर्फ क्विज खेलकर 10 मिनट में कमाए 2 हजार रुपए तुरंत।
Team Combination for dream11
Captain and Vice Captain
Dream11 Winning Strategy: इस लॉजिक में हम दो चीजों पर गौर करेंगे। पहला कप्तान और दूसरा उप कप्तान। लॉजिक नंबर 2 बोलता है की कैप्टन तथा वाइस कैप्टन का सिलेक्शन हम लोग कैसे करेंगे? यहां गौर करने वाली बात यह है की T10 match है, लेकिन यहां विकेट ज्यादा गिरते हैं। 10 ओवर के मैच में आपने जरूर गौर किया होगा कि लगभग यहां एक टीम के लगभग 7-8 विकेट गिर जाते हैं। पूरे मैच में लगभग 12 से 13 विकेट जाते ही हैं।
विकेट ज्यादा गिरने के कारण मेरे दिमाग में एक बात आती है की क्यों न कैप्टन और वॉइस कैप्टन बॉलर अथवा ऑल राउंडर वाले सेक्सन से ले लिया जाए। कैप्टन अथवा वाइस कैप्टन वही प्लेयर होना चाहिए जो बोलिंग पक्का से करता है। अगर बॉलिंग करने वाला प्लेयर बैटिंग भी करता हो तो यह सोने में सुहागा साबित होगा। बॉलर अगर एक विकेट लेता है तो उसे 25 पॉइंट मिलते हैं।
Lbw अथवा Bold के अतिरिक्त 8 पॉइंट मिलते हैं। यानी कि 1 विकेट लेने पर बॉलर को 33 पॉइंट मिलते हैं। अगर वही बॉलर 2 विकेट ले ले तो लगभग 66 पॉइंट मिल जाते हैं। T10 Matches में 66 पॉइंट बनाने वाले बैट्समैन बमुश्किल मिलते हैं। इसे मैं हवा हवाई नहीं बल्कि लगभग 100 मैचों को रिसर्च करने के बाद आप लोगों को बता रहा हूं। यहां बैट्समैन को 50 रन बनाते हुए बहुत कम बार आप लोगों ने देखा होगा।
इसका मतलब सीधा सीधा यह है जो ऑलराउंडर और बॉलर वाला सेक्शन है इसी सेक्शन से हमें कप्तान तथा उप कप्तान मिलने वाला है। अगर 1st Inning में जो टीम पहले बॉलिंग करें उनके Death Over में बॉलिंग करने वाले प्लेयर को कप्तान तथा उप कप्तान बनाने से ज्यादा फायदा होता है। Death over में प्लेयर रन बनाने के चक्कर में जल्दी आउट हो जाते हैं। Logic 2 हमें बताता है की कप्तान और उपकप्तान का चुनाव हमें या तो ऑलराउंडर वाले सेक्शन से अथवा बॉलिंग वाले सेक्शन से ही करना चाहिए।
Dream11 winning Strategy
How many players in one side
Dream11 Winning Strategy : लॉजिक नंबर 3 हम लोगों को बहुत ही इंपॉर्टेंट इंफॉर्मेशन देता है। इसे समझ कर जब टीम बनाते हैं तो इसका इंप्लीमेंट करना होता है। लॉजिक नंबर 3 यह बोलता है की हमें एक तरफ के कितने तथा दूसरी तरफ से कितने प्लेयर लेने हैं। हम लोगों के पास तो कंबीनेशन होते हैं-
6+5
7+4
मान लीजिए 2 टीम खेल रही है। मैं आप लोगों को एक उदाहरण के साथ बताने का प्रयत्न करता हूं। ऐसा करने से आप लोगों को ज्यादा क्लियर होगा। मान लीजिए किसी मैच में एक तरफ इंडिया है तथा दूसरी तरफ स्कॉटलैंड है। यह तो सभी जानते हैं कि इंडिया मजबूत टीम है और उसके जीतने की संभावना ज्यादा है। किसी भी टीम का परफॉर्मेंस आप आसानी से देख सकते हो।
अगर आपको जो भी टीम लगता है की जीतेगी तो उस टीम के ज्यादा से ज्यादा प्लेयर को अपने टीम में जरूर ले। उस टीम से आप 6 या 7 प्लेयर अवश्य लें। जिस भी टीम के जीतने के चांस ज्यादा होंगे उसके 6 या 7 प्लेयर आपको जरूर लेना है। हारने वाली टीम से कम से कम प्लेयर लेने की कोशिश करें। इंडिया की टीम बहुत मजबूत है इसीलिए मैं अपने टीम में इंडिया से 7 Player तथा स्कॉटलैंड से 4 Player रखेंगे।
सबसे पहले आपको उस मैच में खेले गए दोनों टीम की ताकत को पहचानना होगा। अगर हार जीत का अनुपात 60% तथा 40% का है तो मैं 6 प्लेयर को 60% चांस रखने वाले टीम के साथ लूंगा तथा 5 प्लेयर 40% Chance रखने वाले टीम से लूंगा। जब भी आप टीम बनाओगे तो ज्यादा प्लेयर उस टीम से रखना है जिस पर आपको भरोसा है कि वह टीम मैच जीत सकती है।
Dream11 winning tips in hindi
Say no
Dream11 Winning Strategy : Logic no 4 आपको दिखने में बहुत छोटा लगता होगा परंतु यह रूल सबसे ज्यादा इंपोर्टेंट है। यह आप लोगों को मदद करेगा हमेशा अच्छे कॉन्टेस्ट पर पार्टिसिपेट करने के लिए। Logic no. 4 आप लोगों को कहता है “no”. No कहने का मेरा मतलब यहां यह है की जिन मैचों का पिछला रिकॉर्ड आपके पास उपलब्ध ना हो उस मैच को नहीं खेलना चाहिए। मान लीजिए नई नई कोई सीरीज शुरू हुआ हो जिसके States के बारे में हमें पता न हो तो किस प्लेयर को कहां लेना है आपको मालूम ही नहीं पड़ेगा।
कौन सा प्लेयर कैसा खेलता है? कौन सा बॉलर कैसा बोलिंग करता है? ऑल राउंडर प्लेयर बोलिंग करता भी है या नहीं? इन सभी बातों को ध्यान में रखना बहुत जरूरी होता है। अगर यही बात हमें मालूम नहीं होगी तो हम एक बेहतर टीम बिल्कुल नहीं बना पाएंगे। उस स्थिति में आपको “no” कहना सीखना है।
अंधाधुंध बनाई गई टीम एक लॉजिकली बनाई गई टीम के अपेक्षा अच्छा परफॉर्म नहीं कर पाएगी। इस बात को हमेशा से ध्यान रखना है की आप लोगों ने हमेशा उस टीम के साथ खेलना है जिस टीम के बारे में आप लोगों को सारी जानकारी हो। अगर टीम की पूरी जानकारी आप लोगों को नहीं है तो सीधा सीधा no कह दें।
How to win dream11 mega contest
Risk For GL
Logic no 5 गोल्डन लॉजिक है T10 matches के लिए। अगर आप इस रूल को फॉलो करोगे तभी आप बेहतरीन परफॉर्म कर पाओगे। यह लॉजिक शायद ग्रैंड लीग आप लोगों को जीता कर भी दे सकती है। Logic no 5 आप लोगों को बोलता है Risk for GL. ग्रैंड लीग में हमेशा लोगों की आदत होती है Safe साइड में टीम बनाने की। हम हमेशा जो प्लेयर अच्छा परफॉर्मेंस कर रहे होते हैं उन्हें ही लेकर जाना पसंद करते हैं। एक Safe Player हर कोई लेकर चलता है।
अगर वही प्लेयर फ्लॉप हो जाते हैं तो उनका रैंकिंग बहुत नीचे चला जाता है। वहीं पर आप लोगों ने एक Risky प्लेयर लिया है जिस प्लेयर का पिछला रिकॉर्ड अच्छा नहीं है तथा जिसका सिलेक्शन परसेंटेज काफी कम है। अगर ऐसे प्लेयर किसी दिन अच्छा परफॉर्म कर जाते हैं तो उन्हें फायदा हो जाता है जिन्होंने Risky प्लेयर को चुना। मान लीजिए किसी प्लेयर को सिर्फ 5% लोगों ने चुना है।
यानी कि उन्हें 95% लोगों ने नहीं चुना है। अगर वही प्लेयर अच्छा कर जाता है तो सोचिए आपको सिर्फ 5% लोगों के साथ ही कंपटीशन करना होगा। इस मामले में कंपटीशन काफी कम हो जाता है और आपके Grand League जीतने की संभावनाएं ज्यादा हो जाती है। इसलिए लाइफ में कभी-कभी रिस्क जरूर लेना चाहिए। क्या पता यही रिस्क आपके सपने को पूरा कर दे।
उम्मीद करता हूं dream11 के यह सारे लॉजिक आप लोगों को पसंद आए होंगे। Dream11 Winning Strategy का उपयोग कर आप भी अपने सपने को पूरा कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें