KKR vs PBKS Tata IPL 2022 dream11 Prediction
KKR vs PBKS Tata IPL 2022 : आईपीएल का आठवां मैच कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और पंजाब किंग (PBKS) के बीच शुक्रवार को खेला जाएगा। कोलकाता नाइट राइडर्स की तरफ से श्रेयस अय्यर वही पंजाब किंग्स की तरफ से मयंक अग्रवाल एक दूसरे के आमने सामने होंगे। यह मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में भारतीय समय के अनुसार शाम 7:30 में खेला जाएगा। इससे पहले कोलकाता नाइट राइडर्स चेन्नई सुपर किंग्स को 6 विकेट से हराया था। इसे स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क तथा डिजनी प्लस हॉटस्टार में देखा जा सकता है।
KKR vs PBKS Tata IPL 2022 match 8 details
KKR vs PBKS Tata IPL 2022 का आठवां मैच कोलकाता नाइट राइडर्स तथा पंजाब किंग्स के बीच खेला जाएगा। इससे पहले कोलकाता नाइट राइडर्स चेन्नई सुपर किंग्स के साथ अपना पहला मैच खेल चुका है।
इसमें कोलकाता नाइट राइडर्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को 6 विकेट से हराया था। यह अपने दूसरे मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से हार गई थी। वहीं पंजाब किंग्स ने पहले मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 5 विकेट से हराया था।
पॉइंट टेबल में जहां कोलकाता नाइट राइडर्स 2 पॉइंट्स के साथ पांचवें स्थान पर है। वहीं पंजाब किंग्स 2 पॉइंट्स के साथ तीसरे स्थान पर है। इस सीजन दोनों की नजरें एक दूसरे पर टिकी होंगी। पिछले सीजन में दोनों टीमें क्रमशः चौथे और छठे स्थान पर थे।
मयंक अग्रवाल पंजाब किंग्स की कमान संभालेंगे वही श्रेयस अय्यर कोलकाता नाइट राइडर्स टीम के कप्तान हैं। कोलकाता की टीम में अजिंक्य रहाणे, वेंकटेश अय्यर, नितीश राणा, श्रेयस अय्यर, सेम बिलिंग, शेल्डन जैक, एंड्रयू रसैल, सुनील नरेन, उमेश यादव, शिवम मावी तथा वरुण चक्रवर्ती खेलते हुए दिखाई देंगे।
वहीं पंजाब किंग्स में मयंक अग्रवाल, शिखर धवन, भानुका राजपक्षे, लियम लिविंगस्टोन, राज बाबा, शाहरुख खान, ओ. स्मिथ, अर्शदीप सिंह, हरप्रीत सिंह बरार, संदीप शर्मा तथा राहुल चहर खेलते हुए दिखाई देंगे।
इससे पहले आईपीएल में दोनों टीमें एक दूसरे के विरुद्ध 30 बार खेल चुके हैं। जहां PBKS ने 13 मैच जीते हैं वही कोलकाता नाइट राइडर्स ने 17 मैच जीते। वही इसके जीतने की संभावना कोलकाता नाइट राइडर्स की जहां 67% है वही रॉयल KKR की 33% है।
You May Like
Dream11 Tricks for 1 Rank | चैलेंज है यह ट्रिक कोई नहीं बताएगा | Dream11 Tips and Tricks Hindi
Weather Report PBKS vs KKR Tata IPL 2022 match 8
तापमान लगभग 34 डिग्री सेंटीग्रेड हो सकती है तथा 30% आद्रता रहने की संभावना है। हवा की रफ्तार 14 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से चलेगी। मौसम बिल्कुल साफ रहेगा बारिश की कोई संभावना नहीं है।
Pitch Report PBKS vs KKR Tata IPL 2022 match 8
कहा जाता है कि वानखेड़े स्टेडियम मुंबई का मैदान में ऐसी पिच है जो गेंदबाजों को अच्छी उछाल देती है और यह सच भी है। इस पिच पर बल्लेबाजों को थोड़ी मुश्किल हो सकती है फिर भी यहां 180 से 200 के आसपास के स्कोर की उम्मीद की जा सकती है। देखा जाए तो इस पिच पर दोनों को बराबर फायदा मिलने की उम्मीद है।
Average 1st Inning Score
वानखेड़े स्टेडियम मुंबई के इस पिच पर पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम लगभग 180 से 200 के बीच अपना स्कोर कर सकती है।
Top picks for dream11 Prediction and Key Player
Sam Billings : इंग्लैंड में जन्मे सैम बिलिंग्स दाएं हाथ के बल्लेबाज है। वे भारत में आईपीएल का मैच कोलकाता नाइट राइडर्स की तरफ से खेल रहे हैं। पिछले मैच में उन्होंने सिर्फ dream11 में सिर्फ 20 पॉइंट ही दिए थे। लेकिन खिलाड़ी बहुत अच्छे हैं। इसे कम लोग लेकर जाना पसंद कर रहे हैं। यह इस मैच का कि प्लेयर साबित हो सकता है।
Bhanuka Rajapaksha : यह श्रीलंका के खिलाड़ी है। वर्तमान में यह आईपीएल का मैच पंजाब किंग्स टीम से खेल रहे हैं। यह पंजाब के बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक है। पिछले मैच में इन्होंने शानदार 43 रन दिए थे। यह आपकी टीम का एक अच्छा प्लेयर साबित हो सकता है।
Ajinkya Rahane : अजिंक्य रहाणे इंडियन क्रिकेट टीम के एक बेहतरीन प्लेयर है। वे इस वक्त आईपीएल का मैच कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम से खेल रहे हैं। हालांकि पिछले मैच में उन्होंने कुछ अच्छा प्रदर्शन नहीं किया लेकिन प्लेयर बहुत ही खतरनाक है। आप इसे अपनी टीम में जगह दे सकते हैं।
Shreyas Iyer : कोलकाता नाइट राइडर्स के धाकड़ बल्लेबाज में से एक है। यह कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान भी है, इसीलिए इसकी जिम्मेदारी दोगुनी हो जाती है। पिछले मैच में अच्छा स्कोर नहीं कर पाया लेकिन इस बार एक बड़ा स्कोर खड़ा करने की संभावना है। ये दाहिने हाथ के बल्लेबाज है। यह सबसे ज्यादा चुने जाने वाले प्लेयर्स में से एक है।
Sunil Narine : वेस्टइंडीज के खिलाड़ी सुनील नरेन दाएं हाथ के मिस्ट्री स्पिन बॉलर है। हर बार वे अच्छा प्रदर्शन करते हैं। पिछले मैच में उन्होंने 50 points दिए थे और ड्रीम टीम का हिस्सा बना था। आप ही ने अपनी टीम में लेकर जरूर जाएं।
You May Like
How to make unique team in Dream11 | ड्रीम11 में यूनिक टीम कैसे बनाएं | Dream11 Tips and Tricks
KKR vs PBKS Tata IPL 2022 dream11 Team Prediction 1
Wicket Keeper : भानुका राजपक्षे, सेम बिलिंग(vc)
Batsman : अजिंक्य रहाणे, मयंक अग्रवाल, श्रेयस अय्यर(c)
Allrounder : सुनील नरेन, लियम लिविंगस्टोन
Baller : टीम साउदी, उमेश यादव, श्रीकांत शर्मा, राहुल चहर
KKR vs PBKS Tata IPL 2022 dream11 Team Prediction 2
Wicket Keeper : भानुका राजपक्षे, सेम बिलिंग
Batsman : अजिंक्य रहाणे, शिखर धवन(c) , श्रेयस अय्यर
Allrounder : सुनील नरेन (vc), एंड्रयू रसैल
Baller : टीम साउदी, उमेश यादव, राहुल चहर, अर्शदीप सिंह
आशा करता हूं आप पसंद करेंगे। अगर पसंद आए तो लोगों के साथ साझा जरूर करें-
You May Like
Dream11 Winning Strategy | Mega Grand league जीतने का महामंत्र