नुसरत जहां का जीवन परिचय | Nusrat Jahan biography in Hindi

नुसरत जहां का जीवन परिचय ( Nusrat Jahan biography in Hindi )

वक्त का पहिया कब किस और घूम जाए कहना मुश्किल है। कौन जानता था की बंगाल की एक खूबसूरत फिल्म अभिनेत्री राष्ट्रीय स्तर पर इस कदर अपना पहचान बनाने में सफल हो पाएंगी। जी हां हम बात कर रहे हैं फिल्म अभिनेत्री तथा पश्चिम बंगाल की सांसद नुसरत जहां ( Nusrat Jahan ) की जिन्होंने इतनी कम उम्र में अपने आप को  एक ऐसे जगह पर स्थापित किया जिसके लिए लोग सपने देखा करते हैं। हालांकि उनको राष्ट्रीय स्तर पर प्रसिद्धि तब मिली जब वह वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव में सांसद बनकर आई।

इससे पहले नुसरत जहां बांग्ला फिल्म इंडस्ट्री ( Tollywood ) में अपने आप को एक सफल अभिनेत्री के रूप में अपना पहचान बना चुकी थी। जहां एक तरफ लोग धार्मिक कट्टरता के कारण भारत माता की जय और वंदे मातरम बोलने से परहेज करते हैं वहीं दूसरी और नुसरत जहां ने इन्हीं नारों के साथ  अपने शपथ ग्रहण समारोह का समापन किया। धर्मनिरपेक्षता और देश को सबसे ऊपर रखने के कारण उन्हें इसके लिए पूरे देश में काफी सराहना मिली।

इस आर्टिकल में आज मैं आपको फिल्म अभिनेत्री सह सांसद नुसरत जहां का जीवन परिचय, जीवनी, ( Nusrat Jahan biography in hindi ), wiki, bio के बारे में बताऊंगा। इसके अलावा उनका प्रारंभिक जीवन ( Early Life ), शिक्षा ( Education ), फिल्मी करियर ( Tollywood Career ), राजनीतिक करियर ( Political Career ), विवाद ( Controversy ), लेटेस्ट न्यूज़ ( Latest News ) तथा उनकी उपलब्धियों ( Achievements ) के बारे में आपको पूरी जानकारी दूंगा

नुसरत जहां क्यों है चर्चा में ( Latest News )

Nusrat Jahan अपने पति निखिल जैन से शादी को लेकर चर्चा में है। नुसरत जहां 2 साल पहले हुई इस शादी को अवैध करार दे रही है। जब तलाक के बारे में बोला गया तब उन्होंने कहा कि जब शादी ही वाजिब नहीं है तो तलाक किस बात की। आपको याद होगा कुछ दिनों पहले नुसरत जहां के प्रेगनेंसी की खबरें आई थी इस पर निखिल जैन ने एक निजी चैनल को बताया था कि उन्हें नुसरत जहां की प्रेगनेंसी के बारे में कोई जानकारी नहीं है निखिल जैन और नुसरत जहां पिछले 6 महीने से अलग रह रहे हैं।

उन्होंने तुर्की में की गई शादी को अवैध बताया क्योंकि इंडिया के मुताबिक मैरिज रेगुलेशन एक्ट में इस तरह की शादियां अवैध होती है। नुसरत जहां ने कहा अगर हम भारत के स्पेशल मैरिज एक्ट के तहत अपनी शादी को अंजाम दिए होते तो हमें पहले कानून की मान्यता जरूर लेनी होती।

नुसरत जहां का प्रारंभिक जीवन ( Early life )

Nusart Jahan का जन्म 8 जनवरी 1990 को पश्चिम बंगाल के कोलकाता शहर में हुआ था। नुसरत जहां एक भारतीय मुस्लिम परिवार से ताल्लुक रखती हैं। उनके माता-पिता तथा परिवार ( Nusrat jahan Family ) के बारे में अभी कोई जानकारी उपलब्ध नहीं हो पाई है। जैसे ही कोई जानकारी मिलती है मैं तुरंत अपडेट करने की कोशिश करूंगा।

Nusrat Jahan age, height, weight, family, Education and more

Real NameNusrat Jahan
Nick NameNaina , Ruhi
Date of Birth8 January 1990
Birthplace Kolkata ( West Bengal )
Home TownKolkata
Age31 Years ( as in 2021 )
Height 170 ( in cm )
5″ 7′ ( in feet )
Weight 52 Kilogram
Profession Actor, Model and Politician
Political PartyAll India Trinomul Congress ( TMC )
Nationality Indian
Religion Islam ( Before Marriage )
Cast Jain ( After Marriage )
Marital StatusSeparate
Zodiac Capricorn
SchoolHour Lady Queen School, Kolkata
College BhawaniPur College, Kolkata
Educational Qualification B.Com
Hobby Yoga, Zim, and Shopping
Favorite FoodFish Rice, Roshogolla, Mishti doy
Favorite ActorSharukh Khan, Amir Khan
Favorite Color Pink
Favorite GameCricket
Favorite PlayerSaurav Ganguly, Sachin Tendulkar
Marriage Date 19 June 2019
Marriage Place Turkey
Boyfriend / Affair Kadir Khan ( Now Breakup )

नुसरत जहां की शिक्षा ( Nusrat Jahan Education )

Nusart Jahan की प्रारंभिक शिक्षा बिधाननगर, कोलकाता स्थित आवर लेडी क्वीन ऑफ़ मिशन स्कूल ( Our Lady Queen of Mission School ) से हुई। अपनी स्नातक की पढ़ाई उन्होंने कोलकाता के भवानीपुर कॉलेज से पूरी की। Nusart Jahan बचपन से ही पढ़ाई लिखाई में काफी तेज थी। जब वह स्कूल में पढ़ती तब वे स्कूली स्तर पर भाग लेने वाले प्रतियोगिताओं में हमेशा प्रथम आती थी।

स्कूल में विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रमों में वे भाग लेती थी। उनकी हैंडराइटिंग इतनी अच्छी थी की स्कूल के शिक्षक उनकी तारीफ करते नहीं थकते थे। उन्हें बचपन से ही मॉडलिंग का बहुत शौक था। ग्लैमरस लुक के कारण उनका यह सपना महज 19 वर्ष की उम्र में पूरा हो गया।

ये भी पढ़ें…

नुसरत जहां का फिल्मी करियर ( Nusrat Jahan Tollywood Career )

जिन सपनों को नुसरत जहां ने बचपन में  खुली आंखों से देखा था उसे 18 साल की उम्र में उन्होंने पूरा कर दिखाया। 18 वर्ष की उम्र में ही नुसरत जहां ने अपने करियर की शुरुआत मॉडलिंग से की। वर्ष 2010 , जब उन्होंने मिस कोलकाता फेयर वन ब्यूटी कॉन्टेस्ट जीता था तब उनके हौसले सातवें आसमान पर थी। इसी वर्ष उन्होंने अपने मॉडलिंग करियर की शुरुआत की थी।

साल 2010 जब नुसरत जहां ने अपने  फिल्मी करियर की शुरुआत “शोत्रू” नामक फिल्म से की। जब उन्होंने अपने करियर का पहला ऑडिशन दिया था तब Nusrat Jahan ने उन 50 लोगों के बीच अपनी जगह बनाई थी जो उस ऑडिशन में उनके प्रतिद्वंदी थे। इस फिल्म में वे मुख्य भूमिका में नजर आई थी। बांग्ला भाषी क्षेत्रों में यह फिल्म सुपर डुपर हिट साबित हुआ। फिर नुसरत जहां ने अपने  जिंदगी में पीछे मुड़कर कभी नहीं देखा। 1 साल के बाद वर्ष 2011 में उन्होंने नुसरत देव और सुभाश्री जैसे दिग्गज कलाकारों के साथ फिल्म “खोखा 420” में काम किया।

फिल्म खोखा 420 भी टॉलीवुड इंडस्ट्री में सुपर हिट साबित हुआ। इसी वर्ष उन्होंने अंकुश हजारा के साथ फिल्म खिलाड़ी  में भी काम किया जहां उनके रोल को लोगों द्वारा काफी सराहा गया। इसके अलावा चिकन तंदूरी, देसी छोरी इत्यादि फिल्मों में उन्होंने काम किया और वे सभी फिल्में ब्लॉकबस्टर रहा। इसी के साथ नुसरत जहां ने बंगाल के लोगों के दिलों में अपना जगह बना लिया। दिन प्रतिदिन उनके फैन फॉलोइंग बढ़ते गए।

राहुल बॉस से उनकी मुलाकात तब हुई जब वे “सौंधे नमार आगे” फिल्म में साथ काम कर रहे थे। राहुल बॉस टॉलीवुड  इंडस्ट्री के जाने-माने चेहरों में से एक है।

वर्ष 2015 जब उन्होंने कॉमेडी प्रोग्राम “जमाई 420” काम किया तब उनके साथ अंकुश हजरा, पायल सरकार, मिमी चक्रवर्ती, सोहन चक्रवर्ती और हिरन भी साथ काम करते थे। ये सब टॉलीवुड इंडस्ट्री के जान कहे जाते हैं। उस वक्त बांग्ला फिल्म इंडस्ट्री इन्हीं सब की बदौलत चलती थी।

बंगाल की थीम सॉन्ग के लिए नुसरत जहां को चुना गया था। उनको साथ देने के लिए देव और  श्यानतिका बनर्जी भी थे। इसी वर्ष 2015 में उनकी एक और ब्लॉकबस्टर मूवी आई जिसका नाम था- “हर हर ब्योमकेश”। यह मूवी भी काफी हिट रहा।

इसके अलावा उन्होंने वर्ष 2016 में पावर, केलॉर कीर्ति, लव एक्सप्रेस, जुल्फिकार, हरिपाड़ा बंडवाला इत्यादि फिल्मों में काम किया।

प्रसनजीत चटर्जी के साथ उनकी पहली फिल्म वर्ष 2017 में रिलीज हुआ जिसमें यश दासगुप्ता भी साथ में थे। 2017 में ही उनकी और दो नई फिल्में रिलीज हुई जिनका नाम है- “आमी जे तोमार” और बोलो दुग्गा माई की”। अपने फिल्मी करियर के दौरान ही उन्होंने बंगाल की जनता के दिलों में अपनी जगह बना लिए थे। यहां से उनके राजनीतिक करियर की शुरुआत होती है।

नुसरत जहां का राजनीतिक करियर ( Political Career )

वर्ष 2019 का लोकसभा का चुनाव जहां विपक्ष विश्व की सबसे बड़ी पार्टी बीजेपी को लामबंद होकर शिकस्त देने की कोशिश कर रहे थे। उस वक्त बंगाल की राजनीति में दो फिल्मी हस्तियों ने अपना कदम रखा। उनमें सबसे पहला नाम Nusart Jahan तथा मिमी चक्रवर्ती है। उसी वर्ष नुसरत जहां ने टीएमसी ( तृणमूल कांग्रेस ) का दामन थामा। टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी की उपस्थिति में दोनों ने टीएमसी की सदस्यता ग्रहण की। ममता दीदी ने उस पर भरोसा जताया जिसके बाद 2019 की लोकसभा चुनाव में उन्हें पश्चिम बंगाल के बसीरहाट लोकसभा क्षेत्र से टीएमसी का उम्मीदवार घोषित किया गया जहां पर उन्होंने बीजेपी के सायंतन बसु को 3.5 लाख वोटों से हराया।

जहां एक तरफ लोग धार्मिक कट्टरता के कारण भारत माता की जय और वंदे मातरम बोलने से परहेज करते हैं वहीं दूसरी और नुसरत जहां ने इन्हीं नारों के साथ  अपने शपथ ग्रहण समारोह का समापन किया। धर्मनिरपेक्षता और देश को सबसे ऊपर रखने के कारण उन्हें इसके लिए पूरे देश में काफी सराहना मिली। हालांकि उनको राष्ट्रीय लेवल पर उनके सांसद बनने के बाद ही प्रसिद्धि मिली। आज बसीरहाट की जनता की सेवा कर अपने सांसद होने का धर्म निभा रही है। हालांकि वह विपक्ष की भूमिका में होने के कारण सरकार की आलोचना भी करती है।

पिछले वर्ष जब मोदी जी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था जिसमें वे मोर को दाना खिला रहे थे इस वीडियो के जरिए उन्होंने प्रधानमंत्री पर निशाना साधा था। उन्होंने कहा था कि देश में बेरोजगारी की दर बढ़ती जा रही है और प्रधानमंत्री मोर के साथ वीडियो बनाने में व्यस्त हैं। हालांकि इसके लिए उन्हें काफी आलोचनाएं सहनी पड़ी थी। इसके अलावा जब लोकप्रिय गेमिंग एप पब्जी बंद हुआ था तब भी उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी पर कटाक्ष किया था।

नुसरत जहां विवाद ( Nusrat Jahan Controversy )

Nusart Jahan का पहला विवाद तब हुआ था जब वे अपने बॉयफ्रेंड कादिर खान को एक बलात्कार के जुर्म में बचाने की कोशिश कर रहे थे। हालांकि उन्होंने इस बात से साफ इंकार कर दिया था। फिर भी लोग उन्हें एक अपराधी को बचाने  तथा उन्हें सुरक्षा देने के जुर्म में गिरफ्तार करने की मांग जोर शोर से कर रहे थे।

दूसरी बार नुसरत जहां की आलोचना मुट्ठी भर कट्टरपंथियों द्वारा तब हुई जब वे संसद भवन में अपने शपथ ग्रहण समारोह का समापन भारत माता की जय तथा वंदे मातरम से किया। इसके अलावा शपथ ग्रहण के दौरान उन्होंने पश्चिमी परिधान धारण किए हुए थे तब भी कट्टरपंथियों ने उनकी आलोचना की।

2019 की लोकसभा के चुनाव प्रचार के दौरान वे स्टेज के ऊपर कुछ लोगों के सेल्फी लेने के कारण स्टेज भारी हो गया जिसके कारण स्टेज टूट गया और उनका यह वीडियो तेजी से वायरल हो गया।

विक्टर घोष जो जमशेदपुर के एक व्यापारी थे उनका नाम नुसरत जहां के साथ जोड़ा जा रहा था। लोगों को यहां तक कहते सुना था कि उन दोनों ने शादी कर ली। हालांकि नुसरत जहां ने शादी से जुड़ी इन अफवाहों का खंडन खुद किया

निखिल जैन से शादी के बाद वे पूर्णतया हिंदू वेशभूषा में नजर आने लगे। जहां पर वे एक भारतीय हिंदू नारी की तरह माथे पर सिंदूर गले में मंगलसूत्र तथा कुमकुम इत्यादि एक विवाहित महिला की तरह सिंगार करने लगे जिसे कुछ कट्टरपंथियों को अच्छा नहीं लगा और उन्होंने उत्तर प्रदेश के देवबंद से फतवा जारी कर दिया। हालांकि Nusrat Jahan को इस पर रत्ती भर भी फर्क नहीं पड़ा।

नुसरत जहां और निखिल जैन ( Personal life )

नुसरत जहां का पर्सनल लाइफ भी चर्चा का विषय बना रहा जब उन्होंने अपने बॉयफ्रेंड कादिर खान से ब्रेकअप का एलान कर दिया था।

निखिल जैन के साथ शादीे की बात अचानक से उन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों को बताया। उन्होंने एक तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा मैं निखिल से 17-19 जून 2019 को शादी करने जा रही हूं। इस जोड़ी ने 19 जून 2019 को तुर्की में सात फेरे लेकर हमेशा हमेशा के लिए एक दूजे के हो गए।

नुसरत जहां की उपलब्धियां ( Achievements )

  • वर्ष 2010 जब नुसरत जहां ने जब अपने करियर की शुरुआत की उस वक्त उन्हें फेयर वन मिस कोलकाता की उपलब्धि ( Fair one miss Kolkata से नवाजा गया था।
  • नुसरत जहां को वर्ष 2016 में फिल्म जमाई 420 में बेस्ट एक्ट्रेस के लिए “स्टार जलशा परिवार अवॉर्ड” से नवाजा गया था।
  • वर्ष 2017 में उन्होंने अपनी दमदार अभिनय द्वारा बेस्ट एक्ट्रेस के लिए “टेली साइन अवार्ड” भी जीता था।
  • वर्ष 2019 में लोकसभा चुनाव के बाद वे पश्चिम बंगाल के बसीरहाट लोकसभा क्षेत्र से चुनाव जीता और आज संसद की शोभा बढ़ा रही है।

नुसरत जहां सोशल मीडिया हैंडल

Nusart Jahan ने अपनी फिल्मी करियर को लगभग छोड़ ही दिया है परंतु अभी भी उनके चाहने वाले लाखों में है। वे राजनीति के अलावा सोशल मीडिया में भी काफी सक्रिय रहती हैं। सोशल मीडिया में उनके फॉलोअर्स  Millions में है। सरकार की आलोचना भी वे सोशल मीडिया के माध्यम से ही करते हैं। वे टि्वटर, फेसबुक तथा इंस्टाग्राम इत्यादि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म में काफी टाइम बिताते हैं। उनके सोशल मीडिया का अकाउंट नीचे दिया गया है। आप यहां क्लिक करके उसे फॉलो कर सकते हैं।

Facebook

Twitter

Instagram

नुसरत जहां से संबंधित कुछ तथ्य…

  • Nusrat Jahan का जन्म कोलकाता में एक बंगाली मुस्लिम परिवार में हुआ था।
  • नुसरत जहां मुख्य रूप से बंगाल की रहने वाली है और वह बांग्ला हिंदी अंग्रेजी तथा तमिल भाषा का अच्छा खासा ज्ञान रखती हैं।
  • तृणमूल कॉन्ग्रेस पश्चिम बंगाल के बसीरहाट लोकसभा क्षेत्र से वे सांसद चुने गए हैं।
  • 2010 में उन्होंने अपने करियर की शुरुआत मॉडलिंग से की तथा उन्होंने कई उपलब्धियों को अपने नाम किया।
  • नुसरत जहां एक अच्छी अभिनेत्री होने के साथ साथ एक अच्छी डांसर भी है। दुर्गा पूजा के अवसर पर किया गया उनका डांस काफी वायरल हो गया था।
  • उन्होंने अपने करियर की शुरुआत “शोत्रु” नामक फिल्म से की। यह फिल्म उनके जीवन का सबसे बड़ा टर्निंग प्वाइंट साबित हुआ।
  • अपनी शादी का ऐलान उन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से किया। 19 जून 2019 को निखिल जैन के साथ नुसरत जहां की शादी हो गई।
  • जीवन के उतार-चढ़ाव के बीच उनका लाइफ काफी कंट्रोवर्शियल रहा।

नुसरत जहां से संबंधित हाल ही में पूछे गए प्रश्न तथा उनके उत्तर-

Q) 1 नुसरत जहां की शादी किसके साथ हुई?

Ans : नुसरत जहां की शादी निखिल जैन से हुई।

Q) 2 नुसरत जहां के बॉयफ्रेंड का क्या नाम था?

Ans नुसरत जहां के बॉयफ्रेंड का नाम कादिर खान था हालांकि अब उनका ब्रेकअप हो चुका है।

Q) 3 नुसरत जहां के माता पिता का नाम क्या है?

Ans हमें उसकी कोई जानकारी नहीं है जैसे ही कोई जानकारी मिलती है मैं तुरंत अपडेट करूंगा।

Q) 4 नुसरत जहां कहां से सांसद हैं?

Ans नुसरत जहां बंगाल के बसीरहाट लोक सभा क्षेत्र के सांसद हैं।

Q) 5 नुसरत जहां कौन है?

Ans नुसरत जहां एक भारतीय फिल्म अभिनेत्री के साथ-साथ एक सांसद भी है।

निष्कर्ष  ( The Conclusion )

Nusart Jahan की जिंदगी के सारे सपने एक के बाद एक पूरे होते गए। हालांकि उसके लिए उन्हें काफी मेहनत करनी पड़ी। उन्होंने हर परिस्थिति में अपने आप को स्थापित करने की कोशिश की। उनकी यही भावना लोगों को पसंद आती है और लोग उनकी काफी सराहना भी करते हैं। पहले अभिनेत्री के रूप में फिर सांसद के रूप में वह देश का मान बढ़ा रही है। हमें उम्मीद है की वह अपने कार्यकाल के दौरान हर स्थिति में खरे उतरेंगे।

इस आर्टिकल में मैंने फिल्म अभिनेत्री  सह सांसद नुसरत जहां का जीवन परिचय, जीवनी ( Nusrat Jaha biography in Hindi ) के बारे में पूरा विस्तार से बताने की कोशिश की है। इसके अलावा भी अगर नुसरत जहां से संबंधित कोई वाक्या हो तो कमेंट बॉक्स में मेरे साथ शेयर जरूर करें ताकि मैं आप लोगों के लिए एक अच्छा आर्टिकल दे पाऊं।

Share with Love