गाड़ी के हॉर्न लोगों को सतर्क करने के लिए होते हैं लेकिन ट्रेन के हॉर्न की बात ही कुछ और है। यह सिर्फ लोगों को सतर्क करने तक सीमित नहीं रहते।
ट्रेन 11 अलग-अलग तरीकों से हॉर्न देती है। लेकिन आपने कभी इस पर ध्यान नहीं दिया होगा। इस 11 तरह के हॉर्न का मतलब भी अलग अलग होता है। आइए एक एक करके जानते हैं-
अगर कोई ट्रेन एक छोटा हॉर्न देती है तो इसका मतलब है- कि ट्रेन यार्ड में धुलाई और सफाई के लिए जाने को तैयार है। जहां से वे तैयार होकर अगली यात्रा के लिए निकलेगी।
अगर कोई ट्रेन दो छोटा हॉर्न देती है तो इसका मतलब होता है कि वह यात्रा के लिए तैयार है। मोटर चालक इसके जरिए गार्ड को सिग्नल देता है कि वह ट्रेन को यात्रा शुरू करने के लिए सिग्नल दे।
ऐसा विकट परिस्थिति में होता है जब ट्रेन के चालक का ट्रेन से कंट्रोल खत्म हो जाता है। उस वक्त पायलट तीन छोटे हॉर्न का उपयोग करता है, जिससे गार्ड वैक्यूम ब्रेक तुरंत खींच सकें।
वैसे तो बहुत कम ही ऐसे मौके आते हैं जब ट्रेन चार बार हॉर्न देती है, लेकिन इसका मतलब होता है कि ट्रेन में तकनीकी खराबी आ गई है और वह ट्रेन आगे नहीं जाएगी।
अगर ट्रेन एक लंबा और एक छोटा हॉर्न दे तो इसका मतलब है कि ट्रेन का चालक इंजन को शुरू करने से पहले गार्ड को ब्रेक पाइप सिस्टम सेट करने के लिए सिग्नल दे रहा है।
अगर ट्रेन दो लंबे और तो छोटे हॉर्न बजाती है तो समझ जाइए इसका मतलब है कि ट्रेन का चालक गार्ड को इंजन का कंट्रोल लेने के लिए सिग्नल दे रहा है।
कोई भी ट्रेन लगातार बजने वाला हॉर्न का उपयोग तभी करती है जब उन्हें स्टेशन पर रुकना न हो। ऐसी ट्रेनें लगातार हॉर्न बजाकर स्टेशन पर बिना रुके आगे निकल जाती है।
यह हॉर्न रेलवे क्रॉसिंग के पास बजाया जाता है। दो बार रुक रुक कर हॉर्न देने का मतलब है कि लोग सतर्क हो जाएं ट्रेन आ रही है।
ट्रेन ट्रेक बदलने से पहले भी हॉर्न देती है। दो लंबे और एक छोटे हॉर्न का इस्तेमाल ट्रेन ट्रेक बदलने के लिए करती है।
ट्रेन में एक चेन खींचने की खास व्यवस्था होती है। जब भी किसी कारण से ट्रेन में चेन को खींचा जाता है उस समय ट्रेन दो छोटे और एक लंबे हॉर्न का प्रयोग कर संकेत देती है।
आप ट्रेन के अंदर हो अथवा बाहर अगर ट्रेन 6 बार छोटे हॉर्न का प्रयोग करती है तो आपको सतर्क हो जाना चाहिए। ट्रेन के 6 छोटे हॉर्न का मतलब होता है कि ट्रेन किसी बड़े खतरे में फंस गई है।
उम्मीद करता हूं यह जानकारी आपको अच्छा लगा होगा। इंडियन रेलवे (Indian Railway) में 100% कंफर्म टिकट कैसे पाएं जानने के लिए पढ़ें-