सोचने वाली बात यह है की Mega Contest की ग्रैंड लीग में लगभग 60 लाख की टीम में जब भी कोई कंटेस्टेंट एक करोड़ की राशि जीतता है तो Winner Team में सिर्फ एक ही व्यक्ति क्यों आता है?

जो टीम मेगा ग्रैंडलीग का विनर होता है, वही टीम बिल्कुल यूनिक होता है। इसका मतलब है कि 60 से 70 लाख लोगों के बीच सिर्फ एक ही यूनिक टीम बना था।

अगर आप लोगों की टीम यूनिक टीम नहीं है तो आप लोग कौन सा ऐसा लॉजिक यूज कर सकते हो जिस लॉजिक को यूज करके आप लोग भी अपने टीम को यूनिक बना सकते हो। आज यही कांसेप्ट हम सीखने वाले हैं।

हम जब भी dream11 में टीम बनाते हैं तो आप लोगों ने देखा होगा हर प्लेयर के आगे Selection Percentage (Sel %) लिखा होता है। मान लो कि आपने 11 प्लेयर का एक टीम बनाया है

P1 (Sel 80%) P2 (Sel 70%) P3 (Sel 90%) P4 (Sel 54%) P5 (Sel 91%) P6 (Sel 42%) P7 (Sel 25%) P8 (Sel 52%) P9 (Sel 38%) P10 (Sel 15%) P11 (Sel 77%)

मान लो पहला प्लेयर (P1) जिसे आपने लिया उसका सिलेक्शन प्रतिशत 80% है इसी प्रकार दूसरा प्लेयर P2 किस का सिलेक्शन प्रतिशत 70% है। इसी प्रकार तीसरा 54%.....इसी तरह से आगे भी

अब इसी सिलेक्शन परसेंटेज को यूज़ करते हुए आप लोग आसानी से पता लगा सकते हो कि जो टीम आपने बनाई है वह यूनिक है या नहीं। मान लीजिए अपने  बताए गए तरीके से प्लेयर को चुना है।

मान लीजिए पूरे ग्रैंड लीग में 1000 Team है। समझाने के लिए 3 प्लेयर ले रहा हूं. आपके पहले प्लेयर का सिलेक्शन 80% है, दूसरे का 60% है तथा तीसरे का 40% है तो नीचे दिखाए गए तरीके से-

इस प्रकार से देखा जाए तो जिस टीम को आपने चुना है Selection Percentage के हिसाब से उसी टीम को 192 लोगों ने और सिलेक्ट करके रखा है।

ये तो मैंने सिर्फ 3 प्लेयर लेकर ही आपको समझाया है। ऐसा आप पूरे 11 प्लेयर के साथ कर सकते हैं। ये तो मैंने मैनुअल कैलकुलेशन करके दिखाया है। आप चाहो तो केलकुलेटर का मदद ले सकते हैं।

टोटल टीम को जो भी प्लेयर आपने लिए हैं उनके सिलेक्शन परसेंटेज से गुना करके सभी में 100 (TOTAL TEAM) से भाग देने पर अगर 1 आता है तो समझिए आपकी टीम यूनिक है।

ऐसी टीम ग्रैंडलीग कभी नहीं जीत पाएगी जो एक जैसी हजारों हो। इस प्रक्रिया को आप केलकुलेटर की मदद से आसानी से चेक कर सकते हैं, जो टीम आप ने बनाया है वही टीम कितने लोगों ने बनाया है यहां से पता चल जाएगा।

टीम बनाने से पहले अगर इन बातों का ख्याल रखेंगे तो आप एक बेहतरीन यूनिक डिफरेंशियल टीम बना सकते हैं। Details में जानने के लिए पढ़ें-