टेक्नोलॉजी के जमाने में ऑनलाइन लेनदेन में लोगों का न सिर्फ समय की बचत होती है बल्कि यह सुविधाजनक भी होता है।
जहां एक तरफ इसके फायदे हैं वहीं दूसरी तरफ इसके नुकसान भी होते हैं। अगर आप कुछ बातों का ख्याल नहीं रखेंगे तो पल भर में आपका अकाउंट खाली हो सकता है।
देश में बढ़ते साइबर क्राइम लोगों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है। ऐसे में आपको ऑनलाइन पेमेंट अथवा एटीएम ट्रांजैक्शन से संबंधित कुछ बातों का ध्यान रखना होगा।
अगर आप असुरक्षित तरीके से ऑनलाइन पैसों का लेनदेन करते हैं, तो यह आपके लिए खतरनाक हो सकता है। इसकी जानकारी आपको होना चाहिए।
अगर आप एटीएम से पैसों की निकासी करते समय कुछ सावधानियां बरतेंगे तो आपका ट्रांजैक्शन सुरक्षित और सिक्योर रहेगा।
आधुनिक जमाने में साइबर चोर नए-नए हथकंडे अपना रहे हैं। खासकर एटीएम कार्ड की क्लोनिंग को लेकर आज खतरा कुछ ज्यादा है।
ऐसे तरीकों से साइबर ठग आपके एटीएम का पूरा डिटेल चुरा लेते हैं तथा उन्हें नुकसान पहुंचाते हैं। ऐसे में आप कुछ बातों का ख्याल रखेंगे तो आपका एटीएम कार्ड क्लोनिंग होने से बच जाएगा।
अगर आप किसी एटीएम में प्रवेश करते हैं तथा कार्ड रीडर में अपना कार्ड डालते हैं तो सबसे पहले कार्ड रीडर की लाइट पर आपका ध्यान होना चाहिए।
यदि कार्ड रीडर की लाइट नहीं जल रही है अथवा हरे की जगह किसी और रंग की लाइट चल रही है तो आप वहां अपना कार्ड न डालें।
अगर ऐसी स्थिति में साइबर ठग खुद के कार्ड रीडर को एटीएम के मूल कार्ड रीडर के साथ बदल देते हैं। जिसे उन्हें कार्ड क्लोनिंग करने में आसानी होती है।
अगर एक बार आपका कार्ड क्लोनिंग हो गया तो आपका अकाउंट एक झटके में साफ हो सकता है। इसीलिए इससे बचने के लिए एटीएम के कीपैड तथा लाइट पर विशेष ध्यान रखें।
इसी प्रकार से यूपीआई ट्रांजैक्शन (UPI transaction) से संबंधित फ्रॉड कैसे होती है तथा उनसे बचने के तरीकों के बारे में जानने के लिए पढ़ें जानने के लिए पढ़ें