कई बार आपके एरिया में ऐसे डेड स्पॉट होते हैं, जहां नेटवर्क नहीं रहता है। ऐसे में स्मार्टफोन खरीदने से पहले यह जरूर देख ले कि कौन सी सर्विस आपके लिए बढ़िया काम करेगी।
अगर आप एक बेस्ट परफॉर्मेंस वाला फोन खरीदना चाहते हैं तो आपको एक बात अवश्य याद रखना पड़ेगा कि यह मुख्य रूप से प्रोसेसर और रैम पर निर्भर करती है।
कैमरा मेगापिक्सल के अलावा अपर्चर, आईएसओ लेवल और ऑटोफोकस जैसे सारी फीचर अच्छी फोटोग्राफी के लिए जरूरी होते हैं। अतः इनकी जानकारी करके ही फोन ले।
फोन में रेजोल्यूशन जितना ज्यादा होगा फोन का डिस्प्ले उतना ही क्लियर होगा। अगर आप सक्षम हैं और ज्यादा खर्च कर सकते हो तो 2507×1440 क्वाड HD रेजोल्यूशन वाला फोन लें।
आज लगभग सभी स्मार्टफोन में साल भर की वारंटी मिलती है। अगर कोई कंपनी गारंटी और वारंटी देने में आनाकानी करता हो तो ऐसे जगह पर मोबाइल नहीं खरीदनी चाहिए।