जी तोड़ मेहनत करने के बावजूद भी जब आपको सफलता नहीं मिलती है, तो कहीं ना कहीं आप जाने अनजाने में कुछ गलतियां कर रहे हैं।

Floral Separator

वास्तु शास्त्र के अनुसार ऐसी गलतियां कंगाली की ओर धकेल देती है जिसके कारण कड़ी मेहनत से कमाया गया पैसा बर्बाद हो जाता है।

Floral Separator

ऐसी गलतियां हमारे धर्म ग्रंथों, धर्म पुराणों तथा वास्तुशास्त्र में बुरी आदतों के श्रेणी में रखा गया है। इन ग्रंथों में ऐसी गलतियों के लिए आगाह किया गया है।

Floral Separator

इन छोटी-छोटी बातों का ध्यान रखकर आप मुसीबतों, आर्थिक हानि, सेहत संबंधी समस्याओं आदि से अपने तथा अपने परिवार की रक्षा कर सकते हैं।

Floral Separator

आज हम भोजन ग्रहण करने संबंधी बुरी आदतों के बारे में आपको बताऊंगा, जिस पर ध्यान ना रखा गया तो आपको कंगाल बना सकती है।

Floral Separator

कई बार भोजन में नमक कम होने के कारण थाली में ही हम नमक निकाल लेते हैं और उसे खाने के बाद थाली में ही छोड़ देते हैं। थाली में नमक छोड़ना शास्त्रानुसार अशुभ माना जाता है।

Floral Separator

थाली में नमक छोड़ना

मां अन्नपूर्णा को लक्ष्मी का अवतार माना जाता है। थाली में भोजन छोड़ने से मां अन्नपूर्णा नाराज होती है। ऐसे में उनकी नाराजगी दरिद्रता का कारण बनता है।

Floral Separator

थाली में भोजन छोड़ना

कई लोगों की आदत होती है कि वे बिस्तर पर बैठकर भोजन करते हैं। ऐसा करने वाले हमेशा पैसों की तंगी से घीरे रहते हैं। शास्त्रों के अनुसार ऐसी आदत व्यक्ति के ऊपर कर्ज चढ़ाती है।

Floral Separator

बिस्तर पर भोजन करना

मां अन्नपूर्णा ऐसी आदतों वाली लोगों को ना पसंद करती हैं। भोजन करने के लिए हमेशा जमीन पर आसन बिछा कर बैठे और अपनी थाली को छोटी सी चौकी पर रखें।

Floral Separator

अगर इन बातों का ख्याल नहीं रखा तो यह आदतें आपको कंगाल कर सकती है। इस तरह की जानकारी पाने के लिए पढ़ें-

Floral Separator