तकनीक की दुनिया में अगर कोई उपेक्षित है तो उन्हें भी टेक्नोलॉजी से जोड़ा जाना सरकार का दायित्व होता है। आज हम उन 40 करोड मोबाइल धारकों के बारे में बात कर रहे हैं जो आज भी बटन वाले फोन उपयोग करते हैं।

Floral Separator

आज ऑनलाइन लेन देन का आंकड़ा 76 लाख करोड़ के पार पहुंच चुका है। वही देश में ऐसे तबके भी हैं जो आज भी बटन वाले मोबाइल फोन उपयोग करते हैं।

Floral Separator

ऐसे में देश के प्रतिष्ठित वित्तीय संस्थान आरबीआई (RBI) ने समाज के निचले तबके को ध्यान में रखकर एक जबरदस्त सर्विस की शुरुआत की है।

Floral Separator

इस सर्विस को यूपीआई 123पे (UPI 123pay) का नाम दिया गया है। आज हम आपको भारत सरकार द्वारा जारी किए गए UPI 123pay सर्विस के बारे में पूरी जानकारी देंगे।

Floral Separator

इससे फीचर फोन यूज करने वाले सामान्य व्यक्ति भी सुरक्षित तरीके से डिजिटल भुगतान कर सकेंगे। जिन मोबाइल उपभोक्ताओं के पास इंटरनेट कनेक्शन नहीं है, वे UPI 123pay सर्विस के द्वारा डिजिटल भुगतान कर सकेंगे।

Floral Separator

यह सेवा सामान्य फोन पर भी काम करता है और बिल्कुल मुफ्त भी है। अब तक ऐसी सेवाओं का लाभ सिर्फ स्मार्टफोन उपभोक्ताओं को ही मिलती थी।

Floral Separator

ऐसे में निचले तबके के लोग जिनके पास स्मार्टफोन नहीं है वह इस सर्विस का लाभ नहीं ले पाते थे। ऐसे लोग ज्यादातर ग्रामीण क्षेत्रों से आते हैं।

Floral Separator

हालांकि फीचर फोन के लिए अभी यूएसएसडी आधारित लेन देन की सेवाएं उपलब्ध है। यह काफी मुश्किल भी है। सभी मोबाइल सर्विस परिचालक ऐसे सेवाओं की अनुमति नहीं देते हैं।

Floral Separator

UPI 123Pay चार तकनीक पर काम करती है। इससे सामान्य मोबाइल उपभोक्ता इन चारों तकनीक विकल्पों का इस्तेमाल करके सुरक्षित पैसे का लेन देन कर सकते हैं। यह चार विकल्प इस प्रकार से हैं-

Floral Separator

– आईवीआर IVR (interactive voice response) पर कॉल करना – फीचर फोन में ऐप की कार्य क्षमता – मिस्ड कॉल आधारित विधि तथा – सामिप्य के ध्वनि आधारित भुगतान शामिल है।

Floral Separator

इस सर्विस का लाभ सामान्य मोबाइल उपभोक्ता जो अभी तक बटन वाले फोन इस्तेमाल करते हैं, उन्हें मिलने वाला है। यूपीआई आधारित वित्तीय लेनदेन अब ऐसे लोग भी अन्य लोगों की तरह आसानी से कर पाएंगे।

Floral Separator

इसका उपयोग परिवार तथा दोस्तों को पैसे भेजने के लिए कर सकते हैं। इसके द्वारा विभिन्न प्रकार के बिलों का भुगतान करना, ऑनलाइन खरीदारी, मोबाइल रिचार्ज तथा फास्टटैग इत्यादि रिचार्ज करने में सुविधा मिलेगी।

Floral Separator

इसके लिए एक विशेष प्रकार के हेल्पलाइन नंबर की शुरुआत की गई है। यह हेल्पलाइन नंबर भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (NPCI) ने तैयार किया है।

Floral Separator

फिलहाल इसे सरकार ने लॉन्च कर दिया है। अगर आपके आसपास भी ऐसे लोग मौजूद है तो कृपया इस सेवा का उपयोग कर लेन-देन में उनकी मदद जरूर करें।

Floral Separator

उम्मीद करता हूं जानकारी अच्छी लगी होगी। जानकारी अच्छी लगी तो लोगों के साथ शेयर जरूर करें। UPI 123pay के बारे में विस्तार से जानने के लिए पढ़ें-