मोबाइल और इंटरनेट के जमाने में हमारे रोजमर्रा का काम बहुत ही आसान और सुविधाजनक हो गए हैं। वही दूसरी तरफ एक समस्या भी उत्पन्न हो गई है।
यह समस्या नई पीढ़ी के बच्चों का मोबाइल फोन के साथ चिपके रहने का है। लगभग हर माता-पिता बच्चे की इस आदत से परेशान रहते हैं।
आजकल बच्चे दिनभर मोबाइल फोन में व्यस्त रहते हैं। इनकी यह आदत अब इनकी लत बनती जा रही है। इससे बच्चों में मानसिक विकास के साथ-साथ शारीरिक विकास अवरुद्ध हो रहा है।
आज हम आपको कुछ ऐसे तरीके बताएंगे जिनसे बच्चों को मोबाइल फोन से दूर रखने में मदद मिलेगी साथ ही वे अपने बचपन को खुलकर जी सकेंगे।
कोरोना के दौरान बच्चे घरों में कैद रहे हैं। उन्हें घर से बाहर जाकर खेलने की आदत कम हो गई है। ऐसे में जरूरी है कि उन्हें घर से बाहर जाकर खेलने के लिए प्रेरित करें तथा आप भी शामिल हो।
बच्चों को पर्यावरण और प्रकृति से प्रेम करना सिखाएं। उन्हें पेड़ पौधे, जंगल तथा जल की उपयोगिता को समझाएं। उन्हें ऐसे जगह पर घुमाने के लिए लेकर जाएं जहां वे प्रकृति को करीब से देख सकें।
आजकल के जमाने में लोगों का किताबों से दूरी बढ़ती जा रही है। ऐसे में जरूरी है कि हम खुद भी अच्छी किताबें पढ़ने की आदत डालें तथा बच्चों को भी इसके लिए प्रेरित करें।
घर के हल्के कामों में उनकी मदद लें। जैसे कपड़े सुखाना, फूलों में पानी देना, अपना कमरा साफ करना etc. इससे न केवल बच्चे मोबाइल से दूर रहेंगे बल्कि कई सारे आपके काम भी हो जाएंगे।
अपने मोबाइल में एक अच्छे से पासवर्ड लगा कर रखें ताकि बच्चा आपके मोबाइल को आपकी अनुमति के बगैर इस्तेमाल ना कर सके।
अगर बताए गए टिप्स को आप फॉलो करते हैं तो यकीन मानिए आपका बच्चा कभी मोबाइल फोन के साथ नहीं खेलेगा। साथ ही वे अपने बचपन को खुलकर एंजॉय करेगा।
अगर जानकारी पसंद आए तो इसे लोगों के साथ शेयर जरूर करें। ऐसे ही नई नई बातें जानने के लिए विजिट करें- www.infotak.online