अगर आप कुछ अलग तरीके से करते हैं तो आपकी पहचान भी अलग होती है। आज मैं एक ऐसे बिजनेस के बारे में बात करने जा रहा हूं जो पहले से चल रही है परंतु ऑर्गेनाइज्ड नहीं है।

यह बिजनेस पहले से चल रही है परंतु सही तरीके से नहीं कर पाने की वजह से लोग मुनाफा भी नहीं कमा पा रहे हैं।

आज हम बात करेंगे Coconut Shop के बारे में। जैसा मैंने बताया यह बिजनेस पहले से चल रहा है। अगर इस बिजनेस सही तरीके से किया जाए तो काफी फायदा होता है।

मान लीजिए आपके पास कोई दुकान है उसका नाम ABC Coconut Shop यहां ABC काम मतलब आपका पसंदीदा शब्द है, जिन्हें आप अपने दुकान का नाम देना पसंद करेंगे।

इतना बताने के बाद आप काफी कुछ समझ चुके होंगे। बस नारियल के बिजनेस को ऑर्गेनाइज तरीके से बेचना है। दुकान नारियल का है इसीलिए उसका इंटीरियर भी उसके अनुसार होना चाहिए।

आइए अब लिस्ट करते हैं कि दुकान में क्या क्या सामान होना चाहिए। इस दुकान में कोकोनट वाटर होनी चाहिए। लेकिन इसे सड़कों पर लगने वाले ठेले की तरह नहीं बल्कि अच्छे से कांच के गिलास में सर्व करें।

शहर में नारियल तो मिल जाता है। लोग पानी पी कर फेंक देते हैं। लेकिन कोकोनट मिल्क नहीं मिलता है। ऐसे में अगर कोई पीना चाहता है तो नारियल पानी से बड़ा ही स्वादिष्ट कोकोनट मिल्क बनाया जाता है।

ऐसी चीजें लोगों को सर्व करें जो यूनिक हो। जैसे कोकोनट ऑयल का मतलब सिर्फ पैराशूट नहीं रह गया है। इसकी बहुत बड़ी रेंज होती है। इसे खाना बनाने से लेकर स्किन के मॉइश्चराइजेशन के लिए भी उपयोग में लाते हैं।

इसके अलावा कोकोनट के कई ऐसे प्रोडक्ट है जो आपके दुकान में होनी चाहिए। इससे आपकी दुकान की पहचान पूरे शहर में सिर्फ कोकोनट Shop के नाम से पहचाना जाएगा।

अगर आप अपनी दुकान को किसी फाइव स्टार होटल की तरह रखना चाहेंगे तो लोग यहां 40 का नारियल ₹110 खुशी खुशी खरीदकर ले जाएंगे।

इस प्रकार से आप अपने एक दुकान को एक ब्रांड के रूप में प्रस्तुत कर सकते हैं। उम्मीद करता हूं यह आर्टिकल आपको अच्छा लगा होगा। इस प्रकार की नई नई जानकारी के लिए विजिट करें।