आज कई ऐसे लोग हैं जो प्राइवेट नौकरी करना पसंद नहीं करते हैं। अच्छी सैलरी होने के बावजूद भी उनका खुद का बिजनेस करने में दिलचस्पी होती है।

Floral Separator

ऐसे में अगर आप भी कोई नई बिजनेस के बारे में सोच रहे हैं तो हम आपके लिए लेकर आए हैं एक बेहतरीन बिजनेस आइडिया।

Floral Separator

इस बिजनेस से आप प्रतिदिन ₹5000 आसानी से कमा सकते हैं। यहां आपको कच्चे माल की कोई दिक्कत नहीं होगी। इस प्रोडक्ट की मांग हर सीजन में एक जैसा रहता है।

Floral Separator

आजकल बच्चे हो अथवा बड़े चिप्स खाने के सभी शौकीन होते हैं। आज हम बात करेंगे केले के चिप्स के बारे में। यह सेहत के लिए भी फायदेमंद होता है।

Floral Separator

इस प्रोडक्ट का मार्केट साइज काफी छोटा है, जिसके कारण यहां कंपटीशन कम है। कुछ एक बड़ी कंपनियां ही इसका बिज़नेस करती है।

Floral Separator

इसकी शुरुआत आप छोटे से जगह पर कर सकते हैं। जैसे-जैसे डिमांड बढ़ेगी, मशीनों को उपयोग में लाना शुरू कर दें। कच्चे माल के तौर पर कच्चे केले, नमक, खाद्य तेल और अन्य मसालों का इस्तेमाल होता है।

Floral Separator

इसमें केले को धोने के लिए एक बड़े से टैंक की जरूरत होगी। केले को छीलने और उसे पतले टुकड़े में काटने के लिए मशीनों की जरूरत होगी। शुरुआत में हाथों से कर सकते हैं।

Floral Separator

100 किलोग्राम चिप्स बनाने के लिए आपको करीब 240 किलो कच्चे केले की जरूरत होगी। इन्हें तलने के लिए 25 से 30 लीटर तेल की जरूरत पड़ेगी।

Floral Separator

1 किलो बनाना चिप्स का पैकेट बेचने पर सब कुछ काटकर ₹70 का पड़ेगा। अगर प्रति किलो हम ₹10 के हिसाब से कमाते हैं तो प्रतिदिन 50 किलो हम आसानी से बेच सकते हैं।

Floral Separator

इस प्रकार से मेहनत करके प्रतिदिन ₹5000 रुपए कमा सकते हैं, जब किसी भी प्राइवेट नौकरी से अच्छा है। सिर्फ 5000 रुपए लगाकर करें यह बिजनेस, कराएगा प्रतिमाह 30000 की आमदनी, जानने के लिए पढ़ें-