पटना की तंग गलियों के एक छोटे से मकान में रहकर पढ़ाई करने वाले खान सर को आज हर कोई जानता है। वे अपनी शिक्षण शैली के कारण काफी प्रसिद्ध है।
वे सेना में भर्ती होकर देश सेवा करना चाहते थे, लेकिन फिजिकल फिटनेस नहीं होने के कारण उनका चयन एनडीए में नहीं हो पाया।
टूटते सपने को याद करके वह काफी निराश भी हुए परंतु उनके पिता और बड़े भाई ने उनका हौसला बढ़ाया। उनका कहना है कि सिर्फ सेना में रहकर ही देश सेवा नहीं किया जा सकता।
उन्होंने गरीब और जरूरतमंद बच्चों के लिए अनाथ आश्रम खोला है। जिनके माता-पिता इस दुनिया में नहीं हैं, उनके लिए खाने-पीने कपड़े से लेकर पढ़ाई तक के सारे खर्चे खान सर उठाते हैं।
पिछले साल लॉकडाउन के वक्त जब पूरा देश बंद था। सभी पढ़ाई करने वाले बच्चे अपने अपने घर चले गए। उस वक्त Khan sir ने बच्चों की पढ़ाई को देखते हुए Youtube द्वारा ऑनलाइन क्लास की शुरुआत की।
आज उनके channel में 13.7 Million सब्सक्राइबर हैं। उनके पापुलैरिटी का अंदाजा आप लगा सकते हैं- उनका यूट्यूब चैनल लगभग डेढ़ महीने में ही Million Subscriber पूरा हो गए थे।
एक प्रतिष्ठित वेबसाइट Social blade के अनुसार Khan Sir की अनुमानित मासिक YouTube income 20-26 लाख रुपए है। खान सर अपने यूट्यूब से किसी भी ब्रांड का प्रमोशन नहीं करते, यह उनका सिर्फ यूट्यूब का इनकम है।
Khan sir patna wale की जनसेवा की भावना उन्हें एक सच्चे देशभक्त होने का सबूत देती है। इनके पढ़ाने का तरीका लोगों को बहुत पसंद आता है।
खान सर लाखों रुपए कमाते हैं, लेकिन सबसे अच्छी बात यह है कि वे अपने धन का अधिकांश भाग अनाथ आश्रम, गौशाला और एनजीओ इत्यादि में दान करते हैं। कुल मिलाकर Khan sir की जितनी भी प्रशंसा की जाए कम है।
यूं ही कोई Khan Sir नहीं बन जाता। खान सर सिर्फ नाम नहीं एक सोच है। खान सर की पूरी कहानी जानने के लिए पढ़ें-