Khan-Sir-education

खान सर कहते हैं-"देर से बनो लेकिन जरूर कुछ बनो क्योंकि लोग वक्त के साथ खैरियत नहीं है हैसियत पूछते हैं"

खान सर की इन्हीं प्रेरणा भरी बातों के साथ हंसी मजाक और मनोरंजक भरी पढ़ाई आज सबको अपना दीवाना बना रहा है।

खान सर अपनी शिक्षण शैली के कारण काफी प्रसिद्ध है। लेकिन क्या आपको पता है कि आज पूरे देश को पढ़ाने वाले खान सर आखिर कितने पढ़े लिखे हैं? चलिए आपको बताते हैं

खान सर की प्रारंभिक शिक्षा उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले के एक निजी स्कूल से हुई। बचपन से ही उनकी रूचि पढ़ाई पर बहुत ज्यादा थी।

दसवीं तक की पढ़ाई उन्होंने इंग्लिश मीडियम से की उसके बाद उन्होंने हिंदी मीडियम से पढ़ाई करने का फैसला किया। मैट्रिक के दौरान ही उन्होंने पॉलिटेक्निक की भी तैयारी की थी।

12वीं की बोर्ड परीक्षा उन्होंने एक सरकारी विद्यालय से पास किया। इस दौरान वे AIEEE की तैयारी भी कर रहे थे। वे बताते हैं कि- जिस दिन AIEEE की परीक्षा था उस दिन वे सोए रह गए थे।

उन्होंने अपनी ग्रेजुएशन की डिग्री (B.Sc) इलाहाबाद यूनिवर्सिटी से लिया। इस दौरान वे छात्र राजनीति में भी काफी सक्रिय थे। अपने हक की लड़ाई लड़ने के कारण उस दौरान उन्हें कई बार जेल भी जाना पड़ा था।

उन्होंने अपनी मास्टर (M.Sc) की डिग्री भी इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के पूरी की। वे कहते हैं- मैं बिहार को सस्ती और अच्छी एजुकेशन दूंगा जिससे गरीब से गरीब बच्चे पढ़ सके और अपनी जिंदगी में कुछ हासिल कर सके।

खान सर लाखों रुपए कमाते हैं, लेकिन सबसे अच्छी बात यह है कि वे अपने धन का अधिकांश भाग अनाथ आश्रम, गौशाला और एनजीओ इत्यादि में दान करते हैं।

Khan sir की जनसेवा की भावना उन्हें एक सच्चे देशभक्त होने का सबूत देती है। इनके पढ़ाने का तरीका लोगों को बहुत पसंद आता है। खान सर के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए पढ़ें-