दुनिया जिस गति से आज भाग रही है, लोग उसी गति से अपने आपको भी अप टू डेट रखना चाहती है। इसके लिए उन्हें इंटरनेट की काफी जरूरत होती है।

Floral Separator

धीमा इंटरनेट आज हर किसी के लिए एक समस्या बन गई है। कई बार न्यूज़ अथवा वीडियो देखने के क्रम में बफरिंग करने की समस्या आती है।

Floral Separator

यहां तक तो ठीक था, लेकिन जब से कोरोना काल में वर्क फ्रॉम होम का चलन बढ़ा है, स्लो इंटरनेट स्पीड आपके महत्वपूर्ण बैठक अथवा काम को बिगाड़ देती है।

Floral Separator

अगर आप भी ऐसी समस्या से जूझ रहे हैं तो मोबाइल में एक छोटी सी सेटिंग करके आप अपने इंटरनेट की स्पीड को दोगुना तक बढ़ा सकते हैं।

Floral Separator

मोबाइल निर्माता कंपनी 4G के साथ-साथ 3G इंटरनेट उपयोग करने वाले लोगों की जरूरतों को भी ध्यान में रखकर अलग-अलग Bandwidth जारी करते हैं।

Floral Separator

कभी-कभी उच्च बैंडविथ मोबाइल की पहुंच से बाहर होते हैं। ऐसे में कंपनी द्वारा नेटवर्क से जुड़े रहने के लिए स्वचालित रूप से कम बैंडविथ पर स्विच करने के लिए प्रोग्राम किया जाता है।

Floral Separator

जब आप वापस उच्च बैंडविथ पर पहुंच जाते हैं तो आपका मोबाइल ऑटोमेटिक उच्च बैंडविथ को पकड़ नहीं पाता है। इसके कारण स्लो इंटरनेट की समस्या उत्पन्न होती है।

Floral Separator

इस समस्या से निजात पाने के लिए आप अपने नेटवर्क सेटिंग को रिसेट कर सकते हैं। यह टिप्स सबसे स्मार्ट टिप्स माना जाता है। आईए इसके बारे में जानते हैं-

Floral Separator

सबसे पहले अपने सिम कार्ड को Slot-1 पर लगाएं->अब सेटिंग में जाकर-> मोबाइल नेटवर्क पर क्लिक करें। इसके बाद नेटवर्क ऑपरेटर पर क्लिक करें-> सिलेक्ट ऑटोमेटिक पर टैप करें। प्रक्रिया को बंद करें।

Floral Separator

सेटिंग्स -> कनेक्शंस में जाएं-> सिम कार्ड प्रबंधक के लिए विकल्प खोजें-> मोबाइल डेटा या मोबाइल नेटवर्क पर जाएं -> LTE/3G/2G (ऑटो कनेक्ट) पर टैप करें-> एग्जिट सेटिंग्स पर टैप करें।

Floral Separator

For 4G and LTE

अगर Internet Speed से संबंधित टिप्स आपको अच्छी लगी तो इसे लोगों के साथ शेयर करें। ज्यादा जानकारी के लिए पढ़ें-

Floral Separator