बीते कुछ सालों में भारत ऑनलाइन भुगतान करने के मामले में काफी आगे निकल चुका है। सुविधाजनक और आसान होने के कारण लोग इसे अब काफी ज्यादा उपयोग करने लगे हैं।

Floral Separator

ऐसे में ऑनलाइन भुगतान सेवा प्रदान करने वाली कंपनियां इसे ज्यादा से ज्यादा सुविधाजनक बनाने के लिए कई प्रकार के प्रयोग कर रहे हैं।

Floral Separator

इससे अभी तक सिर्फ यूपीआईडी स्कैन अथवा फोन नंबर के द्वारा ही पेमेंट प्राप्त किया जा सकता था। लेकिन गूगल पेमेंट सिस्टम की एक नई तकनीक से ये झंझट खत्म हो जाएगी।

Floral Separator

इसे गूगल पे ने पाइनलैब्स के साथ इस नई पेमेंट सिस्टम की शुरुआत की है। इससे यूपीआई आईडी स्कैन करने अथवा यूपीआई आईडी एड्रेस टाइप करने का लफड़ा पूरी तरह से खत्म हो जाएगा।

Floral Separator

इस पेमेंट सिस्टम के द्वारा दो डिवाइस को आपस में सटाकर आसानी से पेमेंट किया जा सकेगा। इससे डिजिटल पेमेंट और तेजी से हो सकेगा। यह डिजिटल पेमेंट सिस्टम एनएफसी पेमेंट सिस्टम पर आधारित होगी।

Floral Separator

एनएफसी यानी नियर फील्ड कम्युनिकेशन टेक्नोलॉजी एक छोटी रेंज वाली वायरलेस कनेक्टिविटी टेक्नोलॉजी है। इसके द्वारा एक दूसरे से कनेक्टेड डिवाइस आपस में तेज गति से डाटा का आदान प्रदान करते हैं।

Floral Separator

इसके द्वारा बिल का भुगतान करना, बिजनेस का लेनदेन अथवा डाक्यूमेंट्स को शेयर करना जैसी कार्य हो जाएंगे। यह टेक्नोलॉजी 2 डिवाइसेज के बीच इलेक्ट्रोमैग्नेटिक रेडियो फील्ड के जरिए सूचना आदान-प्रदान करती है।

Floral Separator

यह टेक्नोलॉजी तभी काम करेगी जब दोनों ही डिवाइसेज में एनएफसी चिप मौजूद होंगी। साथ ही दोनों डिवाइसेज एक दूसरे को छूवें अथवा कुछ सेंटीमीटर की दूरी पर हों।

Floral Separator

यूपीआई ट्रांसफर करने के मामले में Google Pay पहला ऐसा प्लेटफार्म है जिन्होंने पीओएस टर्मिनल पर काम करने वाले इस Tap to pay विकल्प की शुरुआत की है।

Floral Separator

यह टेक्नोलॉजी मोबाइल पेमेंट सिस्टम के क्षेत्र में किसी क्रांति से कम नहीं है। गलत अकाउंट में ट्रांसफर हो गए पैसे, जानिए कैसे वापस पाएं-