टीम बनाते वक्त ये गलतियां कभी ना करें

Dream11 Mega grand League का टीम बनाते वक्त कई लोग सोचते हैं कि किसी तरह से हमारा लगाया हुआ पैसा आ जाए, इससे आप मेगा ग्रैंडलीग कभी नहीं जीत पाएंगे।

अधिकांश लोग ज्यादा सिलेक्शन परसेंटेज वाले प्लेयर्स को लेते हैं। ऐसा करने से आपके जितने के चांस खत्म हो जाएंगे। आप हमेशा सेफ साइड में ना खेलें।

टीम बनाते वक्त लोग कम सिलेक्शन परसेंटेज वाले प्लेयर को इग्नोर करते हैं तथा उसे ड्रॉप कर देते हैं। ऐसा बिल्कुल ना करें। यह प्लेयर आपके लिए Key Player साबित हो सकता है।

लाइन अप होने के बाद कई बार नए खिलाड़ियों को भी जगह मिलती है। ऐसे खिलाड़ियों को लोग नहीं अपनी टीम में नहीं रखते हैं क्योंकि वह पहले से टीम बनाकर बैठे रहते हैं। इसे टीम में जरूर ले।

हर व्यक्ति का कोई न कोई खिलाडी फेवरेट जरूर होता है। और वे उनके साथ इमोशनली अटैच हो जाते हैं। ऐसा बिल्कुल भी नहीं करना है। जरूरत पड़ने पर उसे ड्रॉप भी करना समझदारी है।

सभी जीतने के लिए खेलते हैं, हारने के लिए कोई नहीं खेलता। आप ऐसा टीम बनाओ जो बिल्कुल यूनिक हो जिसके जीतने के चांस 1% हो। स्टडी करने के बाद पता चला है ऐसे ही टीम dream11 Rank 1 में आते हैं।

बैट्समैन को 1 रन का 1 पॉइंट तथा बॉलर को एक विकेट का 25-30 पॉइंट मिलते हैं। लोग बॉलर से ज्यादा बैट्समैन को कैप्टन और वाइस कैप्टन बनाते हैं। बॉलर को भी कैप्टन बनाने के बारे में जरूर सोचे।

कई बार लोग टीम बनाते वक्त पिच का ध्यान नहीं रखते। उन्हें ग्राउंड के States के बारे में पता होना चाहिए। ग्राउंड में कितने मैच हुए, किस इनिंग वाली टीम ने कितने मैच जीते इत्यादि।

80% लोग पहले इनिंग में बॉलिंग करने वाले Death बॉलर को ड्रॉप कर देते हैं। ऐसा बिल्कुल ना करें क्योंकि आखरी ओवर में सबसे ज्यादा विकेट जाते हैं।

आप में से बहुत सारे लोगों की शिकायत होती है की dream11 Grand League में हम बेहतरीन टीम बनाते हैं। अच्छे अच्छे प्लेयर्स लेते हैं फिर भी हम Mega Grand League क्यों नहीं जीत पाते हैं। बस यही कारण है।

उम्मीद है dream11 में अब टीम बनाने से पहले इन सब गलतियों के बारे में जरूर सोचेंगे। डिटेल में जानने के लिए पढ़ें-