Bully Bai एक ऐसा एप्लीकेशन है जो Github API पर होस्ट किया जाता है तथा Sulli Deal app के समान काम करता है।
इस एप के द्वारा मुस्लिम महिलाओं को सोशल मीडिया पर लोगों के लिए सौदे के रूप में पेश करता है। इस पर नीलामी के लिए बोली लगाई जाती है।
सोशल मीडिया पर लोगों द्वारा बताए जा रहे प्रोसेस के बारे में बात करें तो जैसे ही इसे खोलते हैं. उनके सामने मुस्लिम महिला का चेहरा आता है.
इसे बुल्ली बाई नाम दिया गया है. मुस्लिम महिलाओं की तस्वीरों को प्राइसटैग के साथ साझा किया गया है. साथ ही बुल्ली बाई ट्विटर हैंडल से इसे प्रमोट भी किया जा रहा है.
ट्विटर हैंडल पर लिखा गया है कि इस ऐप के जरिए मुस्लिम महिलाओं को bulli app के द्वारा बुक किया जा सकता है.
बुल्ली बाई Github के ओपन शोर्स प्लेटफार्म पर उपलब्ध है। इसके जरिए यूजर्स एप क्रिएट कर उन्हें शेयर कर सकता है।
लोगों ने इस पर कड़ा एतराज जताया है।महिलाओं द्वारा साझा किए गए स्क्रीनशॉट से पता चलता है कि उनके सोशल मीडिया अकाउंट से उनकी तस्वीरों का इस्तेमाल उनकी नीलामी करने के लिए किया गया था।
ऐप की स्क्रीन पर लिखा है 'योर बुली बाई फॉर द डे' और फिर महिला को अपने ट्विटर हैंडल से टैग किया है।इस तरह की घटना से लोगों ने सरकार से दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
हालांकि लोगों की नाराजगी के बाद इस ऐप को हटा दिया गया है। तथा बुल्ली बाई के ट्विटर हैंडल को भी निलंबित कर दिया गया है।
आपको बता दें यह मामला 1 जनवरी को प्रकाश में आया था तब से देश में आक्रोश है। बुल्ली बाई से संबंधित ज्यादा जानकारी के लिए पढ़ें-