बढ़े हुए बिजली बिल की चिंता सर्दियों में सभी को होती है। सर्दियों में बिजली बिल ज्यादा इसलिए आते हैं क्योंकि इन दिनों गीजर और हीटर का इस्तेमाल ज्यादा होता है।

Floral Separator

गीजर और हीटर हाई इलेक्ट्रिसिटी को कंज्यूम करते हैं। महीने दिन इन्हें चलाने से बिजली के बिल में  10-12 गुनी की बढ़ोतरी हो जाती है लेकिन इसके बिना सर्दी भी नहीं कटती है।

Floral Separator

ऐसे में आप जरूर सोच रहे होंगे कि आखिर ऐसा कौन सा उपाय किया जाए जिसके कारण गीजर और हीटर के इस्तेमाल के बाद भी बिजली का बिल कम आए।

Floral Separator

अगर आप इस सवाल का जवाब ढूंढ रहे हैं तो आज हम आपको ऐसे 2 टिप्स बताएंगे किसी बिजली के बिल को काफी कम किया जा सकता है। इससे आप महीने के बिल में हजारों रुपए बचा सकते हैं।

Floral Separator

कोई भी अप्लायंस खरीदने से पहले ध्यान रहे कि उसमें फाइव स्टार रेटिंग जरूर होना चाहिए। ऐसे अप्लायंस कम बिजली खपत करते हैं। जिससे आपके हजारों रुपए की बचत हो सकती है।

Floral Separator

मार्केट में कई प्रकार के फाइव स्टार अप्लायंस जैसे फ्रिज, टीवी, वाशिंग मशीन, गीजर, हीटर इत्यादि उपलब्ध है। फाइव स्टार अप्लायंस यूज करने से बिजली के बिल में काफी कमी देखने को मिलती है।

Floral Separator

हीटर अथवा गीजर हमारे बिजली बिल को कई गुना तक बढ़ा देते हैं। गीजर खरीदते समय हाई कैपेसिटी वाला गीजर का ही चुनाव करें। ऐसे गीजर में एक बार पानी गर्म होने के बाद कई घंटे तक वह गर्म ही रहता है।

Floral Separator

कमरे को गर्म करने वाले हीटर अथवा इलेक्ट्रिक ब्लोअर को लगातार ऑन न रखें। यह कुछ ही मिनटों में कमरे को गर्म कर देते हैं। ऐसे में समझदारी इसी में है कि इसे बंद कर दिया जाए।

Floral Separator

इसे लगातार ऑन करके रखने से बिजली का बिल बढ़ता रहता है। इसीलिए इसे समय पर यूज करें। अगर आप कमरे में नहीं है तो इसे बंद कर दें। जरूरत पड़ने पर ही इसका उपयोग करें।

Floral Separator

इन बातों को ध्यान में रखकर आप अपने बिजली के बिलों में कई गुना तक कमी ला सकते हैं। इस प्रकार के नए टिप्स और ट्रिक्स जानने के लिए हमें विजिट करें-