एटीएम ने हमारे दैनिक जीवन को काफी सरल बना दिया है। जहां एक तरफ हमें बैंकों में लगने वाली लंबी लाइनों से आजादी मिली है वहीं दूसरी और घर बैठे शॉपिंग करने की सुविधा भी मिला है।

Floral Separator

एटीएम का उपयोग सिर्फ पैसे के लेन-देन तथा खरीदारी तक ही सीमित नहीं है बल्कि दुर्घटना की स्थिति में यह लोगों का सहारा भी होता है।

Floral Separator

आप में से 90 से 95 फ़ीसदी लोगों को यह मालूम नहीं होगा की जब आपका एटीएम कार्ड जारी हो जाता है उसी समय हो जाता है आपके नाम पर 5 लाख का दुर्घटना बीमा।

Floral Separator

कोई भी बैंक इस बात की जानकारी नहीं देते हैं लेकिन आज मैं आपको इसके बारे में पूरी जानकारी दूंगा। जानने के लिए इस वेब स्टोरी को पूरा देखें।

Floral Separator

किसी भी राष्ट्रीयकृत अथवा गैर राष्ट्रीयकृत बैंकों के ATM कार्ड का उपयोग करने के 45 दिनों के भीतर मौत होने पर बीमा पॉलिसी के अनुसार संबंधित व्यक्ति के परिजन मुआवजा के लिए क्लेम कर सकते हैं।

Floral Separator

बैंकों द्वारा कई प्रकार के एटीएम कार्ड प्रदान किए जाते हैं। सभी कार्ड के लिए अलग-अलग बीमा राशि तय की गई है। यहां 50 हजार रुपए से लेकर 5 लाख रुपए तक मुआवजा दिया जाता है।

Floral Separator

मास्टर कार्ड पर ₹50 हजार, क्लासिक कार्ड 1 एक लाख, प्लेटटिनम कार्ड पर 2 लाख, वीजा कार्ड पर 2 लाख जबकि मास्टर प्लेटिनम कार्ड पर 5 लाख रुपये तक का बीमा होता है।

Floral Separator

इस पर दुर्घटना के हिसाब से भी मुआवजा दिया जाता है। एक हाथ और एक पैर से विकलांग होने पर 50 हजार, दोनों पैर नुकसान होने पर एक लाख तथा एटीएम धारक की मौत पर ₹2 लाख रुपये तक का मुआवजा मिलता है।

Floral Separator

एटीएम कार्ड बीमा क्लेम करने के लिए आश्रित को संबंधित बैंक में जाकर आवेदन करना होगा। आवेदन प्रक्रिया बिल्कुल ही सामान्य होती है।

Floral Separator

इसके लिए मृत्यु प्रमाण पत्र, प्राथमिकी की कॉपी, आश्रित का प्रमाण पत्र, मृतक के प्रमाण पत्र की मूल कॉपी इत्यादि की आवश्यकता होगी।

Floral Separator

इसके लिए बैंक से पूछताछ करें। हादसे में जान चली जाती है तो मिलने वाली बीमा रकम की मांग करें। अगर फिर भी बैंक देने में आनाकानी करती है तो इसका शिकायत उपभोक्ता फोरम में करें।

Floral Separator

अपने हक के लिए आवाज़ उठाएं। बैंक जरूर आपकी मदद करेगी। जानकारी अच्छी लगी तो लोगों के साथ शेयर करें। बिना इंटरनेट Google Pay, Phonepe UPI का इस्तेमाल कैसे करें जानिए-

Floral Separator