कई बार ऐसे ऐप मिडिल क्लास लोगों की पहुंच से दूर होते हैं। ऐसे में अगर आप मुफ्त में लेटेस्ट मूवी, वेब सीरीज तथा टीवी शोज का मजा लेना चाहते हैं तो इसे पूरा पढ़ें।

महंगाई के इस दौर में ग्राहकों को कई प्रकार की परेशानियों का सामना करना पड़ता है। कई ऐसे Gadgets होते हैं, जिनका रिचार्ज करवाना होता है।

मोबाइल रिचार्ज, डिश रिचार्ज तथा सिक्योरिटी कैमरा इत्यादि का सब्सक्रिप्शन भी लेना होता है। ऐसे में Netflix, Amazon Prime तथा Hotstar जैसी ओटीटी प्लेटफार्म app का भी सब्सक्रिप्शन लेना होता है।

एक औसत कमाई वाला इंसान इतना सब कुछ करने में उनकी आधी कमाई ऐसे ही खत्म हो जाती है। अगर आपकी सैलरी कम है। आप भी ऐसे apps का इस्तेमाल नहीं कर पा रहे हैं तो, फ्री में इस्तेमाल कैसे करें जान लीजिए।

इस एप्लीकेशन में कई प्रकार के टीवी सोज के साथ लेटेस्ट मूवी देखने को मिलते हैं। यहां Colors तथा MTV के कई सारे एप्स मौजूद है। यहां फ्री मूवी देखने के लिए आपको ऐड भी देखना पड़ेगा।

Voot App

Voot App

जिओ सिनेमा एप कई भाषाओं में कंटेंट देता है। एंड्राइड तथा एप्पल दोनों में उपलब्ध है। यहां जिओ यूजर्स लेटेस्ट मूवी के साथ साथ टीवी सीरीज को भी मुफ्त में स्ट्रीम कर सकते हैं।

Jio Cinema

Jio Cinema

प्रारंभ में MX Player को ऑफलाइन वीडियो प्लेयर के तौर पर लांच किया गया था। इसके द्वारा MX Original और फीचर शो देख पाएंगे। यह लगभग 12 भाषाओं में कंटेंट ऑफर करता है।

MX Player

MX Player

अगर आप हॉलीवुड फिल्में और शोज के काफी शौकीन है तो यह प्लेटफार्म आपके लिए बहुत ही अच्छा है। यहां हॉलीवुड मूवी के साथ-साथ टीवी शोज को एचडी क्वालिटी में मुफ्त देख सकते हैं।

Tubi

Tubi

इस सर्विस के द्वारा यूजर्स मुफ्त में टीवी शोज और लेटेस्ट फिल्में देख पाएंगे। यहां 200 से ज्यादा चैनल दिया जाता है। इसमें हिंदी कंटेंट के अलावा कई सारे भाषाओं में कंटेंट उपलब्ध है।

Plex

Plex

कौन सा एप्लीकेशन आपको पसंद आया हमें कमेंट करके जरूर बताइएगा। ऐसे मजेदार जानकारी के लिए कृपया विजिट करें-