बढ़े हुए बिजली बिल की चिंता सर्दियों में सभी को होती है। सर्दियों में बिजली बिल ज्यादा इसलिए आते हैं क्योंकि इन दिनों गीजर और हीटर का इस्तेमाल ज्यादा होता है।
गीजर और हीटर हाई इलेक्ट्रिसिटी को कंज्यूम करते हैं। महीने दिन इन्हें चलाने से बिजली के बिल में 10-12 गुनी की बढ़ोतरी हो जाती है लेकिन इसके बिना सर्दी भी नहीं कटती है।
ऐसे में आप जरूर सोच रहे होंगे कि आखिर ऐसा कौन सा उपाय किया जाए जिसके कारण गीजर और हीटर के इस्तेमाल के बाद भी बिजली का बिल कम आए।
अगर आप इस सवाल का जवाब ढूंढ रहे हैं तो आज हम आपको ऐसे 2 टिप्स बताएंगे किसी बिजली के बिल को काफी कम किया जा सकता है। इससे आप महीने के बिल में हजारों रुपए बचा सकते हैं।
कोई भी अप्लायंस खरीदने से पहले ध्यान रहे कि उसमें फाइव स्टार रेटिंग जरूर होना चाहिए। ऐसे अप्लायंस कम बिजली खपत करते हैं। जिससे आपके हजारों रुपए की बचत हो सकती है।
मार्केट में कई प्रकार के फाइव स्टार अप्लायंस जैसे फ्रिज, टीवी, वाशिंग मशीन, गीजर, हीटर इत्यादि उपलब्ध है। फाइव स्टार अप्लायंस यूज करने से बिजली के बिल में काफी कमी देखने को मिलती है।
हीटर अथवा गीजर हमारे बिजली बिल को कई गुना तक बढ़ा देते हैं। गीजर खरीदते समय हाई कैपेसिटी वाला गीजर का ही चुनाव करें। ऐसे गीजर में एक बार पानी गर्म होने के बाद कई घंटे तक वह गर्म ही रहता है।
कमरे को गर्म करने वाले हीटर अथवा इलेक्ट्रिक ब्लोअर को लगातार ऑन न रखें। यह कुछ ही मिनटों में कमरे को गर्म कर देते हैं। ऐसे में समझदारी इसी में है कि इसे बंद कर दिया जाए।
इसे लगातार ऑन करके रखने से बिजली का बिल बढ़ता रहता है। इसीलिए इसे समय पर यूज करें। अगर आप कमरे में नहीं है तो इसे बंद कर दें। जरूरत पड़ने पर ही इसका उपयोग करें।
इन बातों को ध्यान में रखकर आप अपने बिजली के बिलों में कई गुना तक कमी ला सकते हैं। इस प्रकार के नए टिप्स और ट्रिक्स जानने के लिए हमें विजिट करें-