Aadhaar Card देश के हर एक नागरिक की पहचान का एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है। बैंक में खाता खुलवाना हो अथवा Sim Card खरीदने जैसी कई जरूरी कामों में इसका उपयोग होता है।
कई बार लोगों के नाम पर अवैध तरीके से सिम कार्ड निकाल लिए जाते हैं। ऐसे में हमें चिंता रहती है कि कहीं हमारे आधार कार्ड का कोई गलत इस्तेमाल तो नहीं कर रहा है।
इसी समस्या को ध्यान में रखते हुए दूरसंचार विभाग ने एक टूल Telecom Analytics For Fraud Management and Consumer Protection (TAFCOP) लॉन्च किया है।
इस ऑनलाइन टूल की मदद से यूजर्स अपने आधार नंबर से जुड़े सभी फोन नंबरों की जांच कर सकते हैं। यह टूल आपको बताएगा की आपकी जानकारी के बिना आपके आधार से कितने सिम जारी किए गए हैं।
जांच करने के बाद अगर आप ऐसे नंबर पाते हैं जो आपकी आधार से जारी है लेकिन नंबर आपके पास नहीं है तो आप उसकी शिकायत भी कर सकते हैं।
अपने आधार से लिंक मोबाइल सिम के बारे में जानने के लिए सबसे पहले आपको https://tafcop.dgtelecom.gov.in पर जाना होगा। आप नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके भी जा सकते हैं।
यहां आप अपना मोबाइल नंबर डालें जो आपके आधार से लिंक है। उसके बाद Request OTP पर क्लिक करें। अब ओटीपी को डालें और उसे वैलिडेट बटन पर क्लिक कर दें।
अब आप के आधार से जुड़े सभी मोबाइल नंबर वेबसाइट पर दिखने लगेंगे। आप उसे एक एक करके जांच लें। आपका कौन सा नंबर है और कौन सा नंबर आपकी जानकारी में नहीं है।
अगर आपको ऐसे संदिग्ध नंबर नजर आते हैं जिसे आप उपयोग नहीं करते हैं तो उन नंबरों पर रिपोर्ट कर उन्हें ब्लॉक कर सकते हैं।
इस प्रकार से आप किसी भी आधार कार्ड के द्वारा चल रहे अवैध नंबर को हमेशा के लिए बंद करवा सकते हैं। ज्यादा जानकारी के लिए पढ़ें-