दूरसंचार विभाग ने 7 दिसंबर को एक आदेश जारी किया था जिसमें 9 से ज्यादा सिम कार्ड रखने की छूट को खत्म कर दिया गया था।
जिनके पास 9 से ज्यादा सिम कार्ड है उन्हें वेरिफिकेशन करने के लिए 45 दिनों का वक्त दिया गया था, जिसकी समय सीमा कल खत्म हो जाएगी।
ऐसे में बिना वेरिफिकेशन का 9 से ज्यादा सिम कार्ड रखने वाले यूजर्स का सिम कार्ड बंद कर दिया जाएगा। ऐसे सिम कार्ड अब कबाड़ हो जाएंगे।
मतलब इस सिम कार्ड से न हीं अब कोई आउटगोइंग कॉल कर पाएंगे और ना ही कोई इनकमिंग कॉल आएगी, बिल्कुल निष्क्रिय हो जाएगी।
दूरसंचार विभाग ने सभी टेलीकॉम ऑपरेटरों को आदेश दिया था कि बिना वेरिफिकेशन 9 से ज्यादा सिम कार्ड रखने वाले यूजर्स का सिम कार्ड की आउटगोइंग कॉल 30 दिनों तथा इनकमिंग कॉल 45 दिनों के बाद बंद कर दी जाए।
इसके अलावा उन्हें 60 दिनों के अंदर ऐसे सिम कार्ड पूरी तरह से बंद करने का आदेश दे दिया था। इसमें इंटरनेशनल रोमिंग बीमार और विकलांग व्यक्तियों को 30 दिनों का अतिरिक्त समय दिया गया था।
डिपार्टमेंट ऑफ टेलीकम्युनिकेशन के अनुसार भारत का कोई भी व्यक्ति अपने नाम से 9 से अधिक सिम कार्ड नहीं रख सकता है। जम्मू कश्मीर तथा पूर्वोत्तर के इलाकों के लिए 6 सिम रखने की छूट है।
इस प्रकार की कदम कई प्रकार की ऑनलाइन फ्रॉड और आपत्तिजनक कॉल की घटनाओं को रोकने के लिए उठाया गया है। इसे एक अच्छी पहल के रूप में देखा जा रहा है।
DoT के अनुसार एनफोर्समेंट एजेंसी, बैंक अथवा अन्य वित्तीय संस्थान की तरफ से मोबाइल नंबर के खिलाफ शिकायत मिलती है तो ऐसे सिम कार्ड को 5 से 10 दिनों के अंदर पूरी तरह से बंद करने के आदेश दिया गया है।
अगर जानकारी अच्छी लगी तो लोगों के साथ शेयर करें। अगर गलत अकाउंट में ट्रांसफर हो गए पैसे, जानिए कैसे वापस पाएं-