बदलते जमाने के साथ महिलाओं का नेचुरल ब्यूटी पर सवाल खड़ा हो गया है। अब महिलाएं खूबसूरत दिखने के लिए दर्द सहकर भी शरीर के बालों को हटाती है।

Floral Separator

प्राइवेट पार्ट के बाल हटाना किसी भी महिला या पुरुष की निजी पसंद हो सकती है लेकिन इसके नुकसान भी है। अगर आप भी प्यूबिक हेयर हटाने के बारे में सोच रहे हैं तो इसके नुकसान को जान लें।

Floral Separator

महिलाओं के जननांग पुरुषों की अपेक्षा खुले होते हैं इसीलिए पुरुषों की अपेक्षा महिलाओं को इसका ज्यादा नुकसान होता है।

Floral Separator

वजाइना के आसपास के बाल योनि की सुरक्षा प्रदान करने के लिए होते हैं। योनि का हिस्सा खुला रहने के कारण बाल हटाने पर कोई जीवाणु योनि में आराम से प्रवेश कर सकता है।

Floral Separator

संक्रमण का खतरा

प्यूबिक हेयर हटाने से खुजली की समस्या हो सकती है तथा त्वचा में ड्राइनेस बढ़ती और खुजली होती है। जब तक फिर से बालों का ग्रोथ हो ना जाए तब तक चलने में भी दिक्कत होती है।

Floral Separator

खुजली की समस्या

प्यूबिक हेयर हटाने के कई तरीके हैं। कई बार प्यूबिक हेयर हटाने पर खुजली से घाव हो जाता है। साथ ही पसीने के कारण इंफेक्शन भी हो जाते हैं।

Floral Separator

घाव होने की आशंका

कई मामलों में देखा गया है कि गुप्तांग के बाल हटाने से फोड़े निकल आए हो। कुछ लोगों की स्कीन काफी संवेदनशील होती है जिस वजह से फोड़े की समस्या आती है।

Floral Separator

गुप्तांग के पास फोड़े

प्यूबिक हेयर हटाने से महिलाओं के जननांगों पर एलर्जी भी हो जाती है। यह एलर्जी बाल हटाने के तरीके से भी हो सकती है। रेजर अथवा क्रीम से बाल हटाने से एलर्जी होती है।

Floral Separator

एलर्जी

योनि शरीर का बहुत ही संवेदनशील भाग होता है। रेजर से प्यूबिक हेयर सावधानी से हटाना चाहिए नहीं तो सावधानी हटी दुर्घटना घटी वाला सीन हो सकता है।

Floral Separator

कटने छिलने का डर

प्यूबिक हेयर हटाना नेचुरल ब्यूटी के साथ छेड़छाड़ करना है। बाकी सब की अपनी निजी पसंद है। जानकारी अच्छी लगी तो लोगों के साथ शेयर जरूर कीजिएगा। ऐसे ही मजेदार जानकारी के लिए विजिट करें-