बदलते जमाने के साथ महिलाओं का नेचुरल ब्यूटी पर सवाल खड़ा हो गया है। अब महिलाएं खूबसूरत दिखने के लिए दर्द सहकर भी शरीर के बालों को हटाती है।
प्राइवेट पार्ट के बाल हटाना किसी भी महिला या पुरुष की निजी पसंद हो सकती है लेकिन इसके नुकसान भी है। अगर आप भी प्यूबिक हेयर हटाने के बारे में सोच रहे हैं तो इसके नुकसान को जान लें।
महिलाओं के जननांग पुरुषों की अपेक्षा खुले होते हैं इसीलिए पुरुषों की अपेक्षा महिलाओं को इसका ज्यादा नुकसान होता है।
वजाइना के आसपास के बाल योनि की सुरक्षा प्रदान करने के लिए होते हैं। योनि का हिस्सा खुला रहने के कारण बाल हटाने पर कोई जीवाणु योनि में आराम से प्रवेश कर सकता है।
प्यूबिक हेयर हटाने से खुजली की समस्या हो सकती है तथा त्वचा में ड्राइनेस बढ़ती और खुजली होती है। जब तक फिर से बालों का ग्रोथ हो ना जाए तब तक चलने में भी दिक्कत होती है।
प्यूबिक हेयर हटाने के कई तरीके हैं। कई बार प्यूबिक हेयर हटाने पर खुजली से घाव हो जाता है। साथ ही पसीने के कारण इंफेक्शन भी हो जाते हैं।
कई मामलों में देखा गया है कि गुप्तांग के बाल हटाने से फोड़े निकल आए हो। कुछ लोगों की स्कीन काफी संवेदनशील होती है जिस वजह से फोड़े की समस्या आती है।
प्यूबिक हेयर हटाने से महिलाओं के जननांगों पर एलर्जी भी हो जाती है। यह एलर्जी बाल हटाने के तरीके से भी हो सकती है। रेजर अथवा क्रीम से बाल हटाने से एलर्जी होती है।
योनि शरीर का बहुत ही संवेदनशील भाग होता है। रेजर से प्यूबिक हेयर सावधानी से हटाना चाहिए नहीं तो सावधानी हटी दुर्घटना घटी वाला सीन हो सकता है।
प्यूबिक हेयर हटाना नेचुरल ब्यूटी के साथ छेड़छाड़ करना है। बाकी सब की अपनी निजी पसंद है। जानकारी अच्छी लगी तो लोगों के साथ शेयर जरूर कीजिएगा। ऐसे ही मजेदार जानकारी के लिए विजिट करें-